Home Blog Page 22

Horoscope for today 16 May 2025 इन 5 राशि वालों को मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

 मेष Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 16 May 2025आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों से परेशान रहेंगे। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय करने की सोच रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती है।

 

वृषभ Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने शत्रुओं से सतर्क रखते रहने की आवश्यकता है। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको अपने खानपान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अपने कुछ पेंडिंग कामों को भी समय से निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। आपकी किसी बात को लेकर माताजी से खटपट हो सकती है। आपको अपने खर्चों को लेकर भी टेंशन बनी रहेगी।

मिथुन Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को अक्समात लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम को लेकर गति काफी तेज रहेगी। आपको अपने कानूनी मामलों को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने व्यवसाय पर पूरी निगरानी बनाकर रखे, नहीं तो साथी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।

कर्क Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। आप अपने कामों में किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें। परिवार के सदस्यों का आप पूरा आनंद लेंगे। आपका कोई पुराना काम लंबे समय से रुका हुआ था वह अब काम पूरा हो सकता है। आपको इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा।

सिंह Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपके अत्यधिक खर्च करने की आदत के कारण आपकी समस्या बढ़ सकती है। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन आपको अपने पेट का भी खास ख्याल रखना होगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। व्यापार में आप किसी के साथ पार्टनरशिप करने से बचें, नहीं तो आपको धोखा मिलने की संभावना है। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे।

कन्या Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के सदस्य के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी कुछ पुरानी यादें भी ताजा होंगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। सुख और भोग के साधनों में वृद्धि होगी। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में किसी काम को लेकर यदि परेशान थे, तो उनकी वह समस्या भी दूर होते दिख रही है।

तुला Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में आपकी अच्छी पैठ रहेगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। आपको किसी काम के समय से पूरा न होने से मन परेशान रहेगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई बात सोच समझकर कहनी होगी।

वृश्चिक Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
वृश्चिक vrishchik rashifal
blackoutews

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपके सुख साधन में वृद्धि होगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपके खर्चे बढ़ेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। आपको किसी अनजान व्यक्ति से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप किसी के बहकावे में ना आए। भाई और बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जो कोर्ट कचहरी तक जा सकता है। आपको संतान की पढ़ाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेना होगा।

धनु Horoscope for today 16 May 2025

Horoscope for today 16 May 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिल सकते हैं, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें। प्रेम जीवन में आपसी सहयोग बना रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट होने की संभावना है। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको अपने धन को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है।

मकर Horoscope for today 16 May 2025
Horoscope for today 16 May 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आपको कुछ मौसमी बीमारी होने की संभावना है, जिससे आपको सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपको किसी पुरानी गलती को करने से परिवार में किसी सदस्य से डांट खानी पड़ सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा।

कुंभ Horoscope for today 16 May 2025
Horoscope for today 16 May 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपको बिजनेस में एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। आपको घर और बाहर के कामों में तालमेल बनकर चलना होगा। आप कार्यक्षेत्र के कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें।

मीन Horoscope for today 16 May 2025
Horoscope for today 16 May 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि अकस्मात गिरावट आने से आपकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। आपके व्यापार में काम को लेकर टेंशन अधिक रहेगी। आपके मन में यदि किसी काम को लेकर संशय है, तो आप उस बात पर ढील बिल्कुल ना करें। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेकर चलना बेहतर रहेगा।

Horoscope for today 15 May 2025 मेष और वृषभ राशि वालों की बढ़ सकती हैं जिम्मेदारियां, कन्या और धनु राशि को लाभ के योग

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

मेष Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 15 May 2025  आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, लेकिन आपकी सेहत में गिरावट आने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको व्यापार में भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अध्यात्म के कामों में आपकी पूरे रुचि रहेगी और आप दान-धर्म के कामों में भी अच्छा खासा धन लगाएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। माताजी आपसे कोई मन की इच्छा जाहिर कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।

 

वृषभ Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता है। कामकाज में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन को लेकर भी आप उनसे बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपको यदि किसी काम को पूरा करने में कोई समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से सलाह कर सकते हैं।

मिथुनHoroscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आप अपने आवश्यक कामों को तेजी से निपटाने की कोशिश करेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप कहीं घूमने फिरने जाएंगे, तो सबको साथ लेकर जाने की कोशिश करेंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपका आत्मविश्वास मजबूत होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी नई भूमि, भवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।

कर्क Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको उधार के लेनदेन पर नियंत्रण बनाकर रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी लोगों से मेल-मिलाप अच्छी रहेगी और बॉस से भी आपको काफी बेहतर लाभ मिलेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें। आपको किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपके लिए बेहतर रहने वाला है।

सिंह Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपके मन में किसी बात को लेकर यदि संशय बना हुआ है, तो आप उस काम को बिल्कुल ना करें। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।

कन्या Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको बड़ों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय न लें। परिवार में आपसी समानता की कमी रहने के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको किसी बात को लेकर जिद और अहंकार दिखाने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है।

तुला Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। बंधु बंधुत्वों से आपकी खूब पटेगी। आप व्यर्थ की चर्चा में पड़ने से बचें। आप अपने परिवार के किसी सदस्य से काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी लेनदेन से संबंधित मामले पर पूरा ध्यान देना होगा।

वृश्चिक Horoscope for today 15 May 2025

Horoscope for today 15 May 2025 
वृश्चिक vrishchik rashifal
blackoutews

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने घरेलू मामलों को घर में ही सुलझा लें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपका किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप अपनी जीवनशैली को आकर्षक बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपके धनधान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं।

धनु Horoscope for today 15 May 2025 

Horoscope for today 15 May 2025 
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप कुछ नए लोगों से बातचीत रखेंगे। आपकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी। आपको अपनी इनकम पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए अच्छा धन खर्च करेंगे। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही करने का बाद कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

मकर Horoscope for today 15 May 2025 
Horoscope for today 15 May 2025 
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आप परिवार में किसी सदस्य से कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर कोई इंवेस्टमेंट करेंगे, तो ही वह आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

कुंभ Horoscope for today 15 May 2025 
Horoscope for today 15 May 2025 
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आप अपने महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपका पूरा साथ देंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी इनकम बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचें।

मीन Horoscope for today 15 May 2025 
Horoscope for today 15 May 2025 
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज आप अपने कामों को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे और व्यापार में भी आप अपनी बुद्धि से कोई ऐसा निर्णय लेंगे, जिससे लोग हैरान रहेंगे। आप अपने पैतृक संपत्ति संबंधित कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपकी किसी नए काम को करने की रुचि जागृत हो सकती है। आप यदि जीवनसाथी से काम को लेकर सलाह लेंगे, तो वह आपके खूब काम आएगी।

National Technology Day of BALCO बालको ने डिजिटल नवाचार के साथ प्रचालन उत्कृष्टता एवं सुरक्षा को दिया बढ़ावा

National Technology Day of BALCO 
National Technology Day of BALCO 

बालकोनगर, 14 मई 2025।National Technology Day of BALCO वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर अपने पूरे मूल्य श्रृंखला में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रचालन उत्कृष्टता और सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बालको ने कई डिजिटल नवाचार किये हैं जिससे प्रचालन में सकारात्मक बदलाव आया है।

National Technology Day of BALCO

National Technology Day of BALCO 
National Technology Day of BALCO

सस्टेनेबल और ऊर्जा-कुशल संचालन को बढ़ावा देने के लिए बालको ने अपने पॉटलाइन में एक नया रीलाइनिंग डिज़ाइन अपनाया है। 100 प्रतिशत ग्रैफिटाइज़ेशन के बाद से ऊर्जा की खपत में 400 किलोवाट-घंटा प्रति मीट्रिक टन की कमी आई है, जिससे करंट एफिशिएंसी में सुधार हुआ है और उत्सर्जन में भी कमी आई है।

इसके साथ बालको ने फिनिशिंग लाइन एरिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिमुलेटर को एकीकृत किया है, जो प्रक्रिया मापदंडों का व्यापक विश्लेषण करने में सक्षम हैं। यह समाधान रोल्ड प्रोडक्ट्स के उत्पादन को अधिकतम करने के लिए अनुकूल स्थितियों की पहचान कर प्रक्रिया दक्षता को बेहतर बनाते हैं।

एआई आधारित उन्नत तकनीक ने बालको के फर्नेस में एनोड निर्माण की गुणवत्ता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह रोबोट-आधारित तकनीक फर्नेस की रिफ्रेक्टरी संरचनाओं का स्वतः परीक्षण करती है, जिससे घिसाव और क्षति का सटीकता से पता चलता है और एनोड की गुणवत्ता बेहतर होती है, साथ ही संचालन की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।

National Technology Day of BALCO

National Technology Day of BALCO 
National Technology Day of BALCO

बालको के 1200 मेगावाट बिजली संयंत्र में लागू किया गया एआई-संचालित कन्वेयर बेल्ट मॉनिटरिंग सिस्टम सुरक्षा और दक्षता दोनों को बढ़ाता है। यह सिस्टम कन्वेयर की स्वास्थ्य जांच, रियल-टाइम अग्नि अलर्ट और संचालन बेल्ट के पास मानव उपस्थिति की पहचान करता है, जिससे सुरक्षित संचालन सुनिश्चित होता है।

National Technology Day of BALCO

National Technology Day of BALCO 
National Technology Day of BALCO

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको में हम अपने प्रत्येक प्रचालन क्षेत्र में डिजिटल नवाचार को एकीकृत कर रहे हैं जिससे एफिशिएंसी, सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाया जा सके। हमारे डिजिटल पहल प्रचालन उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित कर रहे हैं जिससे हम भारत के एल्यूमिनियम उद्योग में नेतृत्व करते हुए सतत भविष्य के लिए योगदान दे रहे हैं।

तकनीक का उपयोग अब एल्यूमिनियम ‘भविष्य की धातु’ उत्पादन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। डिजिटल परिवर्तन के तहत 62 प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया गया जिससे मैनुअल कार्यों की जगह अब रियल-टाइम डेटा संग्रह ने ले ली है। संसाधनों का कुशल उपयोग संभव हुआ और निर्णय प्रक्रिया भी अधिक डेटा-आधारित हो गई है। मानव एवं मशीन इंटरैक्शन के बीच संतुलन सुनिश्चित हुई जिससे सुरक्षा मानकों को मजबूती मिली है। प्रक्रियाओं और संचालन में व्यापक विश्लेषणात्मक अंतर्दृष्टि प्रदान करके बालको ने सुरक्षा, स्थिरता और संचालन उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

बालको ने मजबूत सुरक्षा संस्कृत के निर्माण की दिशा में अपने प्रचालन क्षेत्र में कई अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल किया है। फिनिश्ड गुड्स टावर और ऐश एवं कोल कंट्रोल टावर 24×7 लाइव मॉनिटरिंग डैशबोर्ड की सुविधा प्रदान करते हैं, जो रीयल-टाइम जीपीए ट्रैकिंग और स्पीड मॉनिटरिंग के माध्यम से निरंतर और सुचारू प्रचालन सुनिश्चित करते हैं। सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आंतरिक वाहन संचालन में अत्याधुनिक एआई तकनीक एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (डीएमएस) को लागू किया गया है।

ऑगमेंटेड एंड वर्चुअल रिएलिटी आधारित प्रशिक्षण केंद्र, वीडियो एनालिटिक्स, सस्टेनेबेलिटी मोबाइल ऐप और ई-लर्निंग पाठ्यक्रम जैसे डिजिटलीकरण के माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षा संस्कृति से जोड़ा गया है। सेंट्रलाइज्ड सिक्योरिटी ऑपरेशन्स सेंटर (सीएसओसी) डिजिटल इंटेलिजेंस और डेटा इनसाइट्स का उपयोग कर सुरक्षा, ट्रैफिक एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में बेहतर निर्णय लेने में सहायता करता है। कोल यार्ड में थर्मल निरीक्षण द्वारा संचालित हॉट स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम सहित एंड-टू-एंड डिजिटल डैशबोर्ड द्वारा रियल टाइम डेटा की निगरानी जैसी परियोजनाएं सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं।

संयंत्र में एलईडी लोगो प्रोजेक्टर का उपयोग फर्श पर सुरक्षा संकेतों को उजागर करने के लिए किया जाता है, जिससे कम रोशनी, धूल भरे और उच्च ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।

Horoscope for today 13 May 2025 मेष और ऋषभ राशि वालों को सरकारी काम काज में मिलेगी मदद तो सिंह राशि वालों पर लक्ष्मी रहेगी मेहरबान

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

 

मेष Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 13 May 2025 आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी सरकारी क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी, लेकिन यदि आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें कोई गड़बड़ी अवश्य होगी। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी संतान भी आपको किसी बात के लिए धोखा दे सकती है, जिससे आपकी टेंशन और बढ़ेगी। आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसे मिलने में आपको समस्या आ सकती है।

 

वृषभ Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्रमें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। दान धर्म के कार्यों में भी आप बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। अपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे आपको समय रहते पूरा करने की आवश्यकता है। आपकी कोई बात परिवार में कोई वाद-विवाद खड़ा करा सकती है, इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखकर कोई बात बोले।

 

मिथुन Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप मेहनत भी अधिक करेंगे। भागदौड़ लगी रहेगी। आप अपने घर और बाहर दोनों जगहों के कामों में संतुलन बनाकर रखें, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आप आगे आएंगे। आपको पार्टनरशिप में कोई धोखा होने की संभावना है। आप अपने साथी की जरूरतों का पूरा ध्यान देंगे, जिससे दोनों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा।

 

कर्क Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो उसमें आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपको जीवनसाथी के भावनाओं का सम्मान करना होगा। आप अपने काम के साथ-साथ अपने खानपान पर भी पूरा ध्यान दें, क्योंकि आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप यदि किसी काम को लेकर यात्रा पर जा रहे थे, तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

 

सिंह Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके कामकाज में वृद्धि होगी। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपकी बिजनेस में कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है, जो आपको समस्या देगी। आप अपनी किसी बात को गुप्त रखें, नहीं तो वह उजागर हो सकती है।

 

कन्या Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज आपको अपने ईषालु और झगड़ालू शत्रुओं से सावधान रहना होगा। आज आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या बन सकता है। आज आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से नुकसान होगा। परिवार में यदि कोई बात भी हो तो आप उसे उसमें चुप रहने की कोशिश करें। आज आपकी कला-कौशल में सुधार आएगा और आपके नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।

 

तुला Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में भी आपकी कोई योजना यदि रुकी हुई थी, तो फिर से इसकी शुरुआत हो सकती है। संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। आपका बेवजह खर्च होगा, जो आपकी टेंशनों को थोड़ा बढ़ाएगा। आपको सेहत के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आपके कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

 

वृश्चिक Horoscope for today 13 May 2025

Horoscope for today 13 May 2025
वृश्चिक vrishchik rashifal
blackoutews

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप दिखावे के चक्कर में पड़कर कामों में कोई गड़बड़ी कर सकते हैं। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना होगा। बच्चों की सेहत के प्रति आप सचेत रहें। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपको यदि पारिवारिक बिजनेस में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। आपकी कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से बेवजह खटपट होने की संभावना है, इसलिए आप किसी की कहीसुनी बातों का भरोसा ना करें।

 

धनु Horoscope for today 13 May 2025
Horoscope for today 13 May 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। कारोबार के सिलसिले में आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। अध्यात्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपको अपने सगे-संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे, उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।

 

मकर Horoscope for today 13 May 2025
Horoscope for today 13 May 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा, क्योंकि आप अपने साथी की बातों को पूरा महत्व देंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को करने में समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ सकती है। आप अपने घर की साफ-सफाई और रख रखाव का भी पूरा ध्यान देंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

 

कुंभ Horoscope for today 13 May 2025
Horoscope for today 13 May 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए करियर में अच्छा अवसर लेकर आने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप काम के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों का यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको घर में सुख-शांति बनाए रखने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई समस्या आने वाली है, क्योंकि उनकी संगति कुछ गलत लोगों में पड़ सकती है।

मीन Horoscope for today 13 May 2025
Horoscope for today 13 May 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेने के लिए रहेगा। आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेकर काम करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अत्यधिक फायदे के चक्कर में ज्यादा धन ना लगाएं, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य और साहस रखने की आवश्यकता है। पारिवारिक मामलों को आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें। जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

Raipur breaking : कंटेनर में आग 2 लोग जिंदा जले, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा

Raipur breaking
Raipur breaking

रायपुर 12 मई 2025।Raipur breaking राजधानी रायपुर में सड़क निर्माण के काम में लगे दो मजदूर जिंदा जल गये। मरने वाले मजदूर मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो कि अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट में काम करते थे। बताया जा रहा है कि रविवार शाम 7 बजे खाना बनाने समय कंटेनर के अंदर भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में 3 मजदूर आ गए। आग इतनी भयानक थी कि 2 मजदूरों की हड्डियां तक गल गई। वहीं तीसरे मजदूर ने किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

Raipur breaking

Raipur breaking
Raipur breaking

मजदूरों की मौत का ये मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभनपुर में भारतमाला प्रोजक्ट के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में शालीमार कंस्ट्रक्शन में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। इनमें कई मजदूर अभनपुर के पहले छोटे उरला गांव के पास कंटेनरों में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को बारिश होने की आशंका पर मजदूर कंटेनर के अंदर ही आग जलाकर खाना बना रहे थे। इस दौरान एक कंटेनर में एकाएक आग भड़क गयी।

Raipur breaking

Raipur breaking
Raipur breaking

जिससे कंटेनर के भीतर मौजूद 3 मजदूरों में दो जिंदा जल गए। तीसरे मजदूर मोहम्मद बिलाल ने समझदारी दिखाकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि आग कंटेनर के मुख्य दरवाजे पर लगी थी। जिसके बाद कंटेनर के अंदर धुआं भरते ही वह खिड़की के पास पहुंच गया। किसी तरह वह खिड़की से अपना सिर बाहर निकाल कर वह ऑक्सीजन लेता रहा। इस दौरान उसे दूसरे मजदूरों की मदद मिल गई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नवा रायपुर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि दोनों मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले थे। इनमें से एक की पहचान परमान अली और दूसरे मृतक मजदूर की पहचान शदाब अली के तौर पर हुई है। कंस्ट्रक्शन साइट में अलग-अलग शिफ्ट में सैकड़ों मजदूर काम करते हैं। परमान और शदाब भी कंस्ट्रक्शन में मजदूरी करते थे। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि मजदूरों की हड्डी भी गल गई। आग बुझाने के बाद हड्डी जमीन पर पड़ी दिखाई दी। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

CG Big Accident 17 people died छत्तीसगढ़ में भीषण सडक हादसा 17 की मौके पर मौत कई गंभीर रूप से घायल

CG Big Accident 17 people died
CG Big Accident 17 people died

CG Big Accident 17 people died : रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम चटौद के ग्रामीण स्वराज माजदा वाहन से चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी से वापस लौट रहे थे।

तभी सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

CG Big Accident 17 people died

CG Big Accident 17 people died
CG Big Accident 17 people died

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे,जो शादी पश्चात आयोजित चैथिया कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर के बाद कई लोग वाहन में फंसे रह गए जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

CG Big Accident 17 people died

CG Big Accident 17 people died
CG Big Accident 17 people died

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात ही सभी घायलों को खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। खरोरा पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल में पहुंच गए हैं।

CG Big Accident 17 people died 

CG Big Accident 17 people died
CG Big Accident 17 people died

पुलिस के मुताबिक इस भीषण हादसे में कई लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं कई गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। देर रात तक इस भीषण हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर मेडिकल कालेज बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया गया है।

Achievement of NKH : NKH की एक और बड़ी उपलब्धि,AV फिस्टुला की सुविधा उपलब्ध

Free Health Checkup Camp
NKH korba

 

कोरबा। Achievement of NKH न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) कोरबा ने एक दिन में 9 डायलिसिस मरीजों की सफलतापूर्वक आर्टेरियोवेनस फिस्टुला (ए वि फिस्टुला) सर्जरी पूरी करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि एनकेएच कोरबा की चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्टता और मरीजों के कुशल उपचार और देखभाल का प्रमाण है। लम्बे समय से जिनका डायलिसिस होता है उनको ए वि फिस्टुला बनवाने की जरुरत पड़ती है। सभी मरीजों की सर्जरी अत्याधुनिक तकनीक से की गई और अगले दिन ही स्वस्थ हालत में डिस्चार्ज भी कर दिया गया। अब मरीजों को कहीं बाहर बड़े अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एनकेएच कोरबा में ये सुविधा उपलब्ध है।

एनकेएच कोरबा की डायलिसिस सेवाएं- Achievement of NKH 

Achievement of NKH 
Achievement of NKH

पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से एनकेएच में डायलिसिस सेवाएं उपलब्ध हैं। जहां 50 हजार से अधिक सफल डायलिसिस किए जा चुके हैं। अस्पताल में 8 अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें, 5 से अधिक प्रशिक्षित डायलिसिस तकनीशियन और सहायक स्टाफ उपलब्ध हैं. हेपेटाइटिस- सी पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है। वही आयुष्मान भारत कार्ड से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध। एनकेएच कोरबा में नफ्रोलॉजिस्ट और वेस्कुलर सर्जन अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे रहे है।

Achievement of NKH 

एनकेएच कोरबा की टीम मरीजों की सुरक्षा और तेजी से रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है, जिससे अस्पताल कोरबा सहित आसपास के क्षेत्र में किडनी और वेस्कुलर सम्बन्धित बीमारी के उपचार का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

Horoscope for today 11 May 2025 इन 3 राशि वाले जातकों को मिल सकती है बड़ी खुहशखबरी जाने आज का दैनिक राशिफल

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

मेष Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई काम करने से बचने के लिए रहेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार को विदेशों तक फैलाने की कोशिश करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के ऊपर उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी। वाणी की सौम्यता आपको बनाए रखनी होगी।आपको किसी नए काम की शुरुआत सोच समझकर करनी होगी।

वृषभ Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करेंगे। आप किसी काम को लेकर योजना बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा और आप बेवजह के कामों को लेकर क्रोध न करें। आपके कामों में यदि रुकावट आ रही थी, तो वह आपकी मेहनत से दूर होती दिख रही है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही रही थी, तो वह भी दूर होगी।

मिथुन Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेंगे। काम को लेकर यदि आपको कुछ समस्याएं आ रही थी, तब वह भी दूर होंगी। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी की और आपको अपने काम के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ बड़े नेताओं से मिलने का मौका मिलेगा। आपको अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

कर्क Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। भाई-बहनों को आपका पूरा सहयोग मिलेगा। आप यदि कोई निवेश करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने आप पड़ोस में हो रहे हैं वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको सफलता मिलेगी, लेकिन आपका धन खर्च अधिक करना होगा। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपकी कला और कौशल में सुधार आएगा।

सिंह Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको प्रतिस्पर्धा मिलेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखनी होगी। आपको किसी के कहने में आकर कोई निवेश करने से बचना होगा। लॉटरी आदि में निवेश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी कोई बात को लेकर जीवनसाथी से बहसबाजी होने की संभावना है। आप अपने कामों को पूरा करने में एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। आपके घर कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

कन्या Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपने विरोधियों से सावधान रहें और कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है, वह उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आप अपने व्यवसाय के कामों में कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे और आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें।

तुलाHoroscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। कारोबार में यदि कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है। आपकी कोई बात माताजी को बुरी लग सकती है। आपको अपने किसी दूर रहे परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात कर सकती हैं। आपको किसी संपत्ति का सौदा करने की योजना आप बना सकते हैं। आप किसी काम को कल पर न टालें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या आएगी।

वृश्चिक Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
वृश्चिक vrishchik rashifal
blackoutews

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपको काम को लेकर कोई लोन आदि लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है और आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा।

धनु Horoscope for today 11 May 2025 

Horoscope for today 11 May 2025 
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए कला और कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको जीवनसाथी का स्वास्थ्य का प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। संतान को किसी नए कोर्स में आप दाखिला दिला सकते हैं। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

मकर Horoscope for today 11 May 2025 
Horoscope for today 11 May 2025 
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए शुभ-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरीपेशा जातक अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को हैरान करेंगे। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकती है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। विद्यार्थियों का मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज को फरमाइश कर सकते हैं।

 

कुंभ Horoscope for today 11 May 2025 
Horoscope for today 11 May 2025 
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी की बातों पर भरोसा ना करें। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती स्थान की सुरक्षा अवश्य करें। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या हो सकती है। निजी कामों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको कार्यक्षेत्र में किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आप परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई बात कहेंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे।

मीन Horoscope for today 11 May 2025 
Horoscope for today 11 May 2025 
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक है। कारोबार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देगी। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं और रोमनी दिन व्यतीत करेंगे। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर हो सकती हैं। आपके करीबी आपके कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

बाँकीमोंगरा में विपक्षी पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस ने कहा विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास

कोरबा/बाँकीमोंगरा (विमल सिंह) बाँकी मोंगरा क्षेत्र में विपक्षी पार्षदों पर हुए एफ़आइआर किये जाने की जिला कांग्रेस ने निंदा करते हुए पुरजोर विरोध किया

कांग्रेस के प्रदेश संयुक्तमहासचिव हरीश परसाई,ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष टीकाराम मनहर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा की – बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही एव मनमानी रवैये के ख़िलाफ़ विपक्ष के समस्त पार्षदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में जनहित की माँग को लेकर सीएमओ से मिलने गये

क्या था मामला 

Chaos in Bakimoghra Municipality बांकीमोगरा नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों ने तालाबंदी का किया प्रयास सीएमओ से बहस पुलिस से झूमा झटकी

इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से जनहित के कार्यों के निराकरण के लिये पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था,जिस पर सीएमओ ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया जनहित की माँग को रखना सीएमओ को रास नहीं आया उल्टे उन्होंने पुलिस को आगे करते हुए पार्षद मधुसूदन दास,तेजप्रताप सिंह,संदीप दहरिया,शब्बीर ख़ान,सुनीता मीरी पर अपराध दर्ज करने की कार्यवाही की गई

जो कि सरासर ग़लत है जिसकी हम निंदा करते है सभी पार्षद अपने क्षेत्र कि विकास के लिए संकल्पित है इस तरह की कार्यवाही का ज़िला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों से जाँच की माँग करती है…!

Chaos in Bakimoghra Municipality बांकीमोगरा नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों ने तालाबंदी का किया प्रयास सीएमओ से बहस पुलिस से झूमा झटकी

Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality

कोरबा।Chaos in Bakimoghra Municipality(विमल सिंह)नवगठित नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने एवं निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले से पार्षदों को सूचना देने की माँग की जा रही है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के द्वारा इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर सीएमओ से मांग की गई थी कि कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए ताकि बरसात से पहले निर्माण का लाभ लोगों को मिल सके। कार्रवाई न होने की स्थिति में नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की भी चेतावनी दी गई थी।

Chaos in Bakimoghra Municipality

Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality

ज्ञापन पर कोई सकारात्मक पहल न होने से आज 9 मई को पूर्व घोषणा अनुसार नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेसजनों ने पालिका दफ्तर पहुंचकर मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने का प्रयास किया। इस दौरान यहां पूर्व से पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिनके द्वारा तालाबंदी को रोकने के लिए प्रयास किया गया।

नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों के साथ पुलिस कर्मियों की झूमा झटकी जमकर हुई। इस बीच सीएमओ मौके पर मौजूद रही और उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पार्षदों की जमकर नोंक-झोक होती रही। बाद में प्रदर्शन खत्म हुआ और फिर एक बार मांग का ज्ञापन सौंपा गया। सीएमओ ने 15 दिवस के भीतर स्वीकृत हुए कार्यों को प्रारंभ करने का भरोसा दिया है। अब देखना यह है कि 15 दिन के भीतर कार्य शुरू होते हैं या फिर बांकीमोगरा प्रशासन को किसी और बड़े प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा।

Chaos in Bakimoghra Municipality

Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पालिका परिषद के द्वारा कार्यों में मनमानी की जा रही है। शायद उनकी मंशा यह भी है कि विपक्ष के पार्षदों को किसी भी तरह की कोई जानकारी विकास कार्यों के संबंध में ना दी जाए, इसलिए ठेकेदारों के द्वारा प्रारंभ किये जा रहे कार्यों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ भाजपाई पालिका दफ्तर में बैठकर टाइम पास करते रहते हैं जिससे विभाग के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा है कि 15 दिन के भीतर यदि मांगों पर समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

तालाबंदी के दौरान नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के अलावा पार्षद तेजप्रताप सिंह,राकेश अग्रवाल,नवीन कुकरेजा,राजकुमार मिश्रा,नवल किशोर पंडित, संदीप डहरिया,पवन गुप्ता,बंशी कुमार,तालिका लालू साहू,राजकुमार मिश्रा,इंद्रजीत बींझवार,मंदीप शर्मा,शब्बीर ख़ान,एनएसयूआई ज़िला महामंत्री जुनैद मेमन,इस्माइल,प्रमोद करके,आदिल ख़ान,बबलू मारवा,धनंजय राठौर,नानू कर्ष,मनोज साहू,संदीप कुमार,डब्ल्यू साहू,आयुष यादव,अंशकुमार,लक्ष्मी पटेल,लखन पात्रे,सागर कुमार,

 

अजीज ख़ान,गुलसंदीप,नंदलाल,सुनीता मिरी,बउवा,विराटसिंह,बृजेश,आरती,शुभम गुप्ता,राहुल कैवर्त, रोहित राज,साहिल कुर्रे,मयंक चौहान,मनोज कैवर्ट,गणेश,अंशु गुप्ता,धर्मेंद्र,शिवा साहू,दिनकर निराला, दीवकार निराला, यशवंत,सुनील,रोहित,प्रिंस बघेल,राजेंद्र प्रसाद,प्रमेन्द्र दास,रामायण सिंह,विनोद यादव,संदीप यादव, छोटू, गोलू,ननका आदि अनेक कांग्रेसी व आमनागरिक उपस्थित थे।