कोरबा।Chaos in Bakimoghra Municipality(विमल सिंह)नवगठित नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने एवं निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले से पार्षदों को सूचना देने की माँग की जा रही है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के द्वारा इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर सीएमओ से मांग की गई थी कि कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए ताकि बरसात से पहले निर्माण का लाभ लोगों को मिल सके। कार्रवाई न होने की स्थिति में नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की भी चेतावनी दी गई थी।
Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality
ज्ञापन पर कोई सकारात्मक पहल न होने से आज 9 मई को पूर्व घोषणा अनुसार नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेसजनों ने पालिका दफ्तर पहुंचकर मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने का प्रयास किया। इस दौरान यहां पूर्व से पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिनके द्वारा तालाबंदी को रोकने के लिए प्रयास किया गया।
नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों के साथ पुलिस कर्मियों की झूमा झटकी जमकर हुई। इस बीच सीएमओ मौके पर मौजूद रही और उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पार्षदों की जमकर नोंक-झोक होती रही। बाद में प्रदर्शन खत्म हुआ और फिर एक बार मांग का ज्ञापन सौंपा गया। सीएमओ ने 15 दिवस के भीतर स्वीकृत हुए कार्यों को प्रारंभ करने का भरोसा दिया है। अब देखना यह है कि 15 दिन के भीतर कार्य शुरू होते हैं या फिर बांकीमोगरा प्रशासन को किसी और बड़े प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा।
Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पालिका परिषद के द्वारा कार्यों में मनमानी की जा रही है। शायद उनकी मंशा यह भी है कि विपक्ष के पार्षदों को किसी भी तरह की कोई जानकारी विकास कार्यों के संबंध में ना दी जाए, इसलिए ठेकेदारों के द्वारा प्रारंभ किये जा रहे कार्यों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ भाजपाई पालिका दफ्तर में बैठकर टाइम पास करते रहते हैं जिससे विभाग के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा है कि 15 दिन के भीतर यदि मांगों पर समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
india pakistan war latest update : भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हवाई हमले और ड्रोन हमले करके तनाव को और भड़का दिया. शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसकी कार्रवाई कंट्रोल और नपी-तुली होगी,
लेकिन पाकिस्तान के हमलों का “जैसे को तैसा” जवाब दिया जाएगा. सरकार ने कहा था, “भारतीय सशस्त्र बल तनाव को ना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते कि इसे पाकिस्तानी सेना भी माने.”
india pakistan war latest update
भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए ना सिर्फ इस्लामाबाद को निशाना बनाया, बल्कि रावलपिंडी, पेशावर और लाहौर में भी जवाबी हमला किया. भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया.
अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय बड़े पैमाने पर एयर अलर्ट ऑपरेशन चलाया. भारत के एस-400 सहति तमाम एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तमाम मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया.
होशियारपुर के हलका मुकेरियां का गांव बह फत्ता में पाकिस्तान द्वारा दागी गई कई मिसाइलों में से एक मिसाइल खेतों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा कई बार दसूहा के इलाके में मिसाइल हमला किया गया परंतु हमारी एयर डिफेंस ने ज्यादातर मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी. यह मिसाइल एक खेतों में पड़ी है जिसका कुछ हिस्सा टूटकर अलग हुआ है.
अधिक जानकारी देते हुए स्थानिक निवासी नौजवान ने बताया कि कल देर शाम खेत के मालिक को इस मिसाइल का होने का पता लगा उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. दसूहा और मुकेरियां पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया गया है और कुछ देर बाद भारतीय एयर फोर्स और आर्मी के अधिकारी यहां पहुंचकर अगली कारवाही शुरू करेंगे. कल मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम का कहना था कि यह मिसाइल अभी भी जिंदा हो सकती है इसलिए कोई भी इसके पास ना जाए.
तीनों सेना के चीफ और CDS से मिले राजनाथ सिंह
श्री नगर मे ब्लैकआउट के दौरान की तस्वीर
पाकिस्तान से जारी तनाव को लेकर भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के प्रमुख शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय पहुंचे, जहां राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात की और हालिया घटनाओं का पूरा ब्योरा लिया. इसके बाद उन्होंने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात की.
राजस्थान के जैसलमेर से जिंदा बम बरामद, पठानकोट में ड्रोन-मिसाइल मिले india pakistan war latest update
राजस्थान के जैसलमेर में एक जिंदा बम मिला है. पुलिस उस स्थान पर पहुंची है, जहां से बम बरामद हुआ है. इसी तरह से पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के टुकड़े भी पाए गए हैं. पठानकोट में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है. रातभर जैसलमेर में पाकिस्तान की तरफ ड्रोन और मिसाइल हमले होते रहे, जिसे सेना ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए तबाह कर दिया. जैसलमेर में पाकिस्तानी हमलों के मद्देनजर ब्लैकआउट भी किया गया था.
कैसे पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल को मार गिराया? एयर फोर्स ने दिया जवाब india pakistan war latest update
भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदान की गई एयर डिफेंस छतरी सुनिश्चित करती है कि जनता सुरक्षित रहे. 8-9 मई की रात पाकिस्तानी ड्रोन के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने CUAS, पेचोरा, SAMAR और AD गन का इस्तेमाल किया. भारतीय वायुसेना की अभेद्य एयर डिफेंस दीवार हमेशा अलर्ट रहती है. इसी वजह से पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.
48 घंटे में घुटने पर आया पाकिस्तान, दुनिया के सामने पैसों के लिए गिड़गिड़ाया
पाकिस्तान को भारत से जंग की भारी कीमतचुकानी पड़ रही है और शायद यही वजह है कि वह तनाव को खत्म करने के लिए दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है. शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पाकिस्तानी सरकार ने कहा, “भारत की जवाबी कार्रवाई से हुए भारी नुकसान के बाद हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से अधिक कर्ज उपलब्ध कराने की अपील करते हैं.” रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सरकार का हवाला देते हुए कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से बढ़ते युद्ध और गिरते शेयर बाजारों के बीच तनाव कम करने का समर्थन करने का आग्रह करते हैं.”
चंडीगढ़ में ड्रोन अटैक का सायरन बजा, एयर फोर्स ने जारी की चेतावनी india pakistan war latest update
चंडीगढ़ में लगातार 10 मिनट से ड्रोन अटैक का सायरन बजा है. एयर फोर्स स्टेशन ने चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की संभावना को देखते हुए सायरन बजाया गया. मतलब यह है कि पाकिस्तान ड्रोन से हमला कर सकता है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन की हलचल देखी गई है. सभी लोगों के घरों की बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है.
India Pakistan War News LIVE Updates: सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आई मिसाइलों एवं ड्रोन ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा एवं अरनिला कस्बों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नाकाम कर दिया.
विज्ञापन
पाकिस्तान के ओकारा में ड्रोन से हमला, घुसपैठ करने वाले जैश के 7 आतंकी ढेर india pakistan war latest update
India Pakistan War News: भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हवाई हमले और ड्रोन हमले करके तनाव को और भड़का दिया. शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया.
भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसकी कार्रवाई कंट्रोल और नपी-तुली होगी, लेकिन पाकिस्तान के हमलों का “जैसे को तैसा” जवाब दिया जाएगा. सरकार ने कहा था, “भारतीय सशस्त्र बल तनाव को ना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते कि इसे पाकिस्तानी सेना भी माने.”
भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए ना सिर्फ इस्लामाबाद को निशाना बनाया, बल्कि रावलपिंडी, पेशावर और लाहौर में भी जवाबी हमला किया. भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया.
अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय बड़े पैमाने पर एयर अलर्ट ऑपरेशन चलाया. भारत के एस-400 सहति तमाम एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तमाम मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया.
पाकिस्तान के पंजाब में भारत ने किया ड्रोन से हमला india pakistan war latest update
पाकिस्तान के ओकारा में भारत ने ड्रोन से हमला किया है. यह पंजाब प्रांत में है. वहीं दूसरी ओर भारत ने सीमा पर आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती बढ़ा दी है. इसी मिसाइल सिस्टम की वजह से भारत ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया.
‘पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का बेशर्मी से भरा चरित्र देखा है’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारे बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया… पाकिस्तान किस रूप में अलग-थलग पड़ा आज दुनिया के सामने कराहता हुआ नजर आ रहा है…
पाकिस्तान का बेशर्मी पूर्ण चरित्र देखा है कि भारत की कार्रवाई से आतंकवादी मारे गए उसमें पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी और नेताओ की उपस्तिथि दुनिया की आंख को खोलने वाला होना चाहिए कि वह आतंकवाद को आश्रय ही नहीं देता बल्कि आतंकी-गतिवधियों सीधे-सीधे लिपटा है…”
होशियारपुर के एक खेत में मिली पाकिस्तानी मिसाइल
होशियारपुर के हलका मुकेरियां का गांव बह फत्ता में पाकिस्तान द्वारा दागी गई कई मिसाइलों में से एक मिसाइल खेतों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा कई बार दसूहा के इलाके में मिसाइल हमला किया गया परंतु हमारी एयर डिफेंस ने ज्यादातर मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी. यह मिसाइल एक खेतों में पड़ी है जिसका कुछ हिस्सा टूटकर अलग हुआ है.
अधिक जानकारी देते हुए स्थानिक निवासी नौजवान ने बताया कि कल देर शाम खेत के मालिक को इस मिसाइल का होने का पता लगा उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. दसूहा और मुकेरियां पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया गया है और कुछ देर बाद भारतीय एयर फोर्स और आर्मी के अधिकारी यहां पहुंचकर अगली कारवाही शुरू करेंगे. कल मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम का कहना था कि यह मिसाइल अभी भी जिंदा हो सकती है इसलिए कोई भी इसके पास ना जाए.
तीनों सेना के चीफ और CDS से मिले राजनाथ सिंह
पाकिस्तान से जारी तनाव को लेकर भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के प्रमुख शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय पहुंचे, जहां राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात की और हालिया घटनाओं का पूरा ब्योरा लिया. इसके बाद उन्होंने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात की.
india pakistan war update पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन्स-मिसाइल मार गिराईं।
जानकारी के मुताबिक भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े जरूरी अपडेट्स…india pakistan war update
india pakistan war update
पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा और बारामूला में भारी फायरिंग हो रही है। भारतीय सेना जवाब दे रही है।
सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में 8 मिसाइलें दागीं। इन्हें भी भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों को देखते हुए जम्मू में सीमा के पास रह रहे लोगों को बंकर में ले जाया गया है। पूरे कश्मीर में बिजली बंद कर दी गई है।
इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट india pakistan war update
india pakistan war update
जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग
राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर
पंजाब: चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरनतारन
गुजरात: भुज, कच्छ और पाटण
एक दिन पहले 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी
ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।
उरी सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी में एक की मौत, एक घायल
बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। दोनों महिलाएं इसी गाड़ी में बैठीं थीं।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी पीएम से बात की।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया, ‘विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की। रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने पर जोर और भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत पर जोर दिया।
भारतीय एयर डिफेंस ने नौशेरा में दो ड्रोन मार गिराए
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारतीय एयर डिफेंस ने दो पाकिस्तानी ड्रोन्स मार गिराए। यहां दोनों तरफ से हैवी फायरिंग हो रही है।
india pakistan war update
भारत ने PAK जेट मार गिराया, फिलहाल पुष्टि नहीं
न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया। हालांकि, इसकी सरकार की तरफ से पुष्टि होना बाकी है।
New roman catholic pope : रोमन कैथोलिक चर्च को नए पोप मिल चुके हैं। सिस्टिन चैपल पर स्थित चिमनी से सफेद धुंआ निकलता देखा गया है। जो इस बात का संकेत है कि नए पोप का चुनाव हो चुका है। नए पोप का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
रॉबर्ट प्रीवोस्ट के रूप में दुनिया को नया पोप मिल गया है। रोमन कैथोलिक के इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी कार्डिनल को पोप चुना गया है। रॉबर्ट प्रीवोस्ट को अब पोप लियो XIV के नाम से जाना जाएगा। पोप चुने जाने के बाद पोप लियो XIV ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘शांति आपके साथ हो’।
कौन हैं रॉबर्ट प्रीवोस्ट ? New roman catholic pope
69 वर्षीय रॉबर्ट प्रीवोस्ट अमेरिकी कार्डिनल हैं। शिकागो में जन्मे कार्डिनल प्रीवोस्ट में निश्चित रूप से इस भूमिका के लिए आवश्यक कई गुण हैं। दो साल पहले पोप फ्रांसिस ने प्रीवोस्ट को मार्क ओउलेट की जगह वेटिकन के बिशपों के लिए डिकास्टरी का प्रीफेक्ट चुनकर उन्हें अगली पीढ़ी के बिशपों को चुनने का काम सौंपा था।
उन्होंने पेरू में आर्कबिशप बनने से पहले कई साल तक एक मिशनरी के तौर पर काम किया। प्रीवोस्ट को उन्हें एक सुधारक के रूप में देखा जाता है, लेकिन 69 की उम्र में उन्हें पोप के पद के लिए बहुत कम उम्र का माना जा सकता है। पेरू में आर्कबिशप के रूप में उनका कार्यकाल यौन शोषण के दावों को छिपाने के आरोपों से भी घिरा रहा।
ऐसे होता है पोप का चुनाव New roman catholic pope
इससे पहले, रोमन कैथोलिक चर्च के सिस्टिन चैपल पर स्थित चिमनी से सफेद धुंआ निकलता देखा गया है। यह इस बात का संकेत है कि कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के लिए पोप का चुनाव हो चुका है। पोप चुनने की प्रक्रिया में 133 कार्डिनल्स वोट डालते हैं। विजयी होने के लिए कम से कम 89 वोट मिलना जरूरी होता है।
चिमनी से सफेद धुआं निकलने की मतलब है कि विजेता को पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले 133 कार्डिनल्स में से कम से कम 89 वोट मिले हैं।
सेंट पीटर्स स्क्वायर में जमा भीड़ ने मनाया जश्न
जैसे ही सफेद धुआं बाहर आया, सेंट पीटर्स स्क्वायर में जमा भीड़ खुशी से झूम उठी और लोगों ने जयकारे लगाए। अभी नए पोप का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सेंट पीटर्स बैसिलिका की बालकनी (लॉजिया) से एक वरिष्ठ कार्डिनल “हाबेमुस पापम!” (Habemus Papam!) कहकर यह घोषणा करेंगे, जिसका मतलब है – “हमारे पास नया पोप है!” कार्डिनल विजेता का जन्म नाम लैटिन में पढ़ते हैं। इसके बाद, नए पोप अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति देंगे और उसी लॉजिया से लोगों को आशीर्वाद देंगे।
21 अप्रैल को हुआ पोप फ्रांसिस का निधन
21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में पोप फ्रांसिस का निधन हो गया था, जिसके बाद चर्च के लिए नए पोप का चुनाव किया जाना था। पोप की मृत्यु के साथ ही सदियों पुरानी रस्म शुरू हुई, जिसमें कार्डिनल कॉलेज की तरफ से उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए पवित्र शपथ लेना, मतपत्रों की गिनती के बाद उन्हें सुई और धागे से छेदना और फिर जलाकर सफेद या काला धुआं निकालना शामिल है। चिमनी से सफेद धुआं निकलने का अर्थ है कि नए पोप का चुनाव हो चुका है।
Horoscope for today 9 May 2025 आज का दिन आपके लिए सुख साधनों मे वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यवसाय में आप कुछ नए अनुबंध स्थापित करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कुछ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। आपकी किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल-मिलाप करने आ सकते है।
वृषभ Horoscope for today 9 May 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप बिजनेस में अच्छा नाम कमाएंगे और आपके अच्छे व्यवहार से आपके काफी मित्र भी बनेंगे। आप अपने व्यवसाय को लेकर कुछ बाहर के लोगों से भी बातचीत कर सकते हैं। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की सेहत में कुछ गिरावट आने से आपकी भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी भाई-बहनों से आपकी खूब पटेगी। कुछ नया करने की आप प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी।
मिथुन Horoscope for today 9 May 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके कामों से आज लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपकी बुद्धि से लिए गए निर्णय से आपको फायदा होगा। आप अपने घर में कुछ नई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों किसी कंपटीशन की तैयारी के लिए कोई कोचिंग ले सकते हैं।
कर्क Horoscope for today 9 May 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको चिंता हो सकती है। नौकरी में किसी नए पद की प्राप्ति होगी। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपको आज किसी सहयोगी से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। बैंकिंग क्षेत्रों में किसी अच्छे स्कीम में धन लगा सकते हैं।
सिंह Horoscope for today 9 May 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपको भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके रुके हुए काम आसानी से पूरे होंगे। परिवार में किसी सदस्य के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है। जीवनसाथी से चल रही अनबन भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको अपने पिताजी की सेहत को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।
कन्या Horoscope for today 9 May 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपकी कार्य कुशलता बेहतर रहेगी। आप अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपकी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। दान-पुण्य के कार्यों में आप आगे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं।
तुला Horoscope for today 9 May 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप पर कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के कृपा बनी रहेगी। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान दें, जिसमें आपको आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे। आपकी संतान किसी प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल करेगी, जिसके लिए उन्हें कोई सम्मान भी मिल सकता है। आप अपने बिजनेस की दीर्कालीन योजनाओं पर अच्छा खास इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
वृश्चिक Horoscope for today 9 May 2025
वृश्चिक vrishchik rashifal blackoutews
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से कोई बात संभलकर बोलने की आवश्यकता है और आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे आगे के लिए टाल दें। आपके मित्र आपके लिए कोई इंवेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकते हैं, जिसमें आप सोच समझकर ही इन्वेस्टमेंट करें। आप किसी ससुराल पक्ष के व्यक्ति से धन का लेनदेन ना करें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु Horoscope for today 9 May 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं। परिवार में अच्छा माहौल रहेगा। आपको अपने कामों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां को भी समय रहते पूरा करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेगी। आपको अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा।
मकर Horoscope for today 9 May 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप किसी नई प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कामों में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगे। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ आपकी किसी बात को लेकर नोंक झोंक हो सकती है। आप संतान की संगति पर विशेष ध्यान दें, नहीं किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील नहीं करनी है।
कुंभ Horoscope for today 9 May 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी कमाई के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली भरपूर रहेगी। आप संतान के भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट भी करने के लिए सोच सकते हैं। आपको अपने व्यवसाय में थोड़ा समझदारी दिखाते हुए निर्णय लेने होंगे, नहीं तो आपका कोई निर्णय गलत साबित हो सकता है।
मीन Horoscope for today 9 May 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए काफी संघर्षो से भरा रहने वाला है। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने के लिए काफी मेहनत में करनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ी टेंशन बनी रहेगी। रचनात्मक कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी। ससुराल पक्ष से आपका मान-सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको कुछ नया काम करने का मौका मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। सामाजिक कामों में आपकी छवि और निखरेगी। आप किसी वाद-विवाद से दूर ही रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Horoscope for today 8 May 2025 8 मई 2025, गुरुवार को मेष राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से अनुकूल रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो मेष राशि के छठे भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति कार्यक्षेत्र और स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में सतर्कता बरतने की सलाह देती है।करियर और व्यवसाय: कार्यस्थल पर मेहनत और लगन से किए गए प्रयासों का फल मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन साझेदारी में काम करते समय पारदर्शिता बनाए रखें। कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह विचार करे
सिंह राशि Horoscope for today 8 May 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
सिंह राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से अनुकूल और ऊर्जावान रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो सिंह राशि के द्वितीय भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति धन, परिवार और वाणी से संबंधित मामलों में सकारात्मकता लाएगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से भी शुभ बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास की सराहना होगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रगति के रास्ते खुलेंगे। व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी रहेगा, विशेष रूप से वित्त, निवेश या कला से जुड़े व्यवसायों में। बुधादित्य योग के प्रभाव से वाणी और निर्णय लेने में सफलता मिलेगी
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ है। आय के नए स्रोत मिलने की संभावना है, और पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। हालांकि, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। संपत्ति या विलासिता से जुड़े खर्चों के लिए दिन अनुकूल है, बशर्ते बजट का ध्यान रखें।पारिवारिक और
सामाजिक जीवन:
पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा। आपकी वाणी और व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे, जिससे सामाजिक स्तर पर सम्मान बढ़ेगा। किसी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है।स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन गले या मुंह से संबंधित छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहें। पर्याप्त पानी पिएं और संतुलित आहार लें। मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान या हल्का व्यायाम लाभकारी होगा।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में मधुरता और उत्साह रहेगा। अपने प्रियजन के साथ समय बिताने से रिश्ते में निकटता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, और आपसी समझ रिश्ते को मजबूत करेगी।
शुभ समय और उपाय:
शुभ समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।शुभ रंग: नारंगी और सफेद।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर मिश्रित जल और पीले फूल अर्पित करें। “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय आर्थिक समृद्धि और पारिवारिक सुख के लिए लाभकारी होगा।
सावधानियां:
वाणी पर संयम रखें, क्योंकि तीखी बातें गलतफहमी पैदा कर सकती हैं।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
कन्या राशि Horoscope for today 8 May 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
कन्या राशि वालों के लिए दिन विशेष रूप से शुभ और ऊर्जावान रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में ही रहेगा, जो आपकी राशि के प्रथम भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक और सकारात्मक दृष्टिकोण से और भी शुभ बनाएगा।
करियर और व्यवसाय:
कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। आपकी मेहनत और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण की सराहना होगी। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां या प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, जिनमें सफलता के योग हैं। व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी रहेगा, विशेष रूप से शिक्षा, लेखन, या तकनीकी क्षेत्रों में। बुधादित्य योग के प्रभाव से बौद्धिक कार्यों में सफलता और स्पष्टता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अनुकूल है। आय के स्रोत स्थिर रहेंगे, और पुराने निवेश से लाभ की संभावना है। छोटे-मोटे खर्चे हो सकते हैं, लेकिन बजट का ध्यान रखें। संपत्ति या दीर्घकालिक निवेश के लिए दिन शुभ है, बशर्ते सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर लें।
पारिवारिक और सामाजिक जीवन:
पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, और आपके विचारों को लोग महत्व देंगे। किसी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव या थकान से बचने के लिए पर्याप्त आराम जरूरी है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम या एलर्जी की आशंका है, इसलिए सावधानी बरतें। संतुलित आहार और हल्का व्यायाम, जैसे योग या सैर, लाभकारी होगा।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में मधुरता और गहराई रहेगी। अपने प्रियजन के साथ खुलकर बातचीत करने से रिश्ते मजबूत होंगे। अविवाहित लोगों को रिश्ते से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, और आपसी समझ रिश्ते को और बेहतर बनाएगी।शुभ समय और उपाय:शुभ समय: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक।
शुभ रंग:
हरा और सफेद।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी पत्र और मिश्री अर्पित करें। “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय आत्मविश्वास और आर्थिक स्थिरता के लिए लाभकारी होगा।सावधानियां:जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें, विशेष रूप से वित्तीय मामलों में।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
तुला राशि Horoscope for today 8 May 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
तुला राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से शांत और चिंतनशील रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो तुला राशि के बारहवें भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति आत्मनिरीक्षण, खर्चों और विदेशी मामलों पर ध्यान केंद्रित करेगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से सकारात्मक बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योजनाओं पर ध्यान देने और धैर्य रखने की जरूरत होगी। नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा; विदेशी व्यापार या आयात-निर्यात से जुड़े कार्यों में सफलता के योग हैं। बुधादित्य योग के प्रभाव से बौद्धिक कार्यों में स्पष्टता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। अनावश्यक खर्चों से बचें, विशेष रूप से यात्रा या विलासिता पर। आय स्थिर रहेगी, लेकिन धन संचय के लिए योजना बनाना जरूरी होगा। पुराने निवेश से लाभ की संभावना है। यदि कोई वित्तीय निर्णय लेना हो, तो विशेषज्ञ की सलाह लें।
पारिवारिक और सामाजिक जीवन:
पारिवारिक माहौल शांत रहेगा, लेकिन आप अपने विचारों में खोए रह सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा। सामाजिक स्तर पर ज्यादा सक्रियता नहीं रहेगी, लेकिन दोस्तों या रिश्तेदारों से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। मानसिक तनाव, थकान या नींद की कमी की आशंका है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहें। ध्यान, योग या गहरी सांस लेने की तकनीक मानसिक शांति के लिए लाभकारी होगी। पर्याप्त पानी पिएं और संतुलित आहार लें।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में भावनात्मक गहराई रहेगी। अपने प्रियजन के साथ खुलकर बातचीत करने से रिश्ते में मधुरता आएगी। अविवाहित लोगों को रिश्ते से जुड़ा कोई प्रस्ताव मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, लेकिन छोटी-मोटी गलतफहमियों से बचें।
शुभ समय और उपाय:शुभ समय:
दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक।शुभ रंग: सफेद और नीला।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दूध और केसर अर्पित करें। “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय मानसिक शांति और आर्थिक स्थिरता के लिए लाभकारी होगा।सावधानियां:अनावश्यक खर्चों और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
वृश्चिक राशि Horoscope for today 8 May 2025
वृश्चिक vrishchik rashifal blackoutews
8 मई 2025, गुरुवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से शुभ और प्रगतिशील रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो वृश्चिक राशि के एकादश भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति आय, सामाजिक संबंध और इच्छापूर्ति के लिए अनुकूल रहेगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से भी सकारात्मक बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और रणनीतिक दृष्टिकोण की सराहना होगी। नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, और कोई नया प्रोजेक्ट या अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी रहेगा, विशेष रूप से साझेदारी या तकनीकी क्षेत्रों में। बुधादित्य योग के प्रभाव से निर्णय लेने में स्पष्टता और सफलता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अनुकूल है। आय के नए स्रोत मिलने की संभावना है, और पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। हालांकि, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। दीर्घकालिक निवेश या वित्तीय योजनाओं के लिए दिन शुभ है, बशर्ते सभी पहलुओं की जांच कर लें।
पारिवारिक और सामाजिक जीवन:
सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। दोस्तों और सहयोगियों के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा। परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा, और किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। भाई-बहनों या करीबी रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलने के योग हैं।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव या थकान से बचने के लिए पर्याप्त आराम जरूरी है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम या एलर्जी की आशंका है। संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और हल्का व्यायाम, जैसे योग या सैर, लाभकारी होगा।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में मधुरता और उत्साह रहेगा। अपने प्रियजन के साथ समय बिताने से रिश्ते में निकटता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को रिश्ते से जुड़ा कोई प्रस्ताव मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, और आपसी समझ रिश्ते को मजबूत करेगी।
शुभ समय और उपाय:
शुभ समय: सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक।शुभ रंग: लाल और सफेद।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर मिश्रित जल और तुलसी पत्र अर्पित करें। “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय आर्थिक समृद्धि और सामाजिक संबंधों के लिए लाभकारी होगा।
सावधानियां:
जल्दबाजी में कोई वित्तीय निर्णय न लें।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
धनु राशि Horoscope for today 8 May 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
धनु राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से शुभ और कर्मठ रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो धनु राशि के दशम भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति करियर, सामाजिक प्रतिष्ठा और कार्यक्षेत्र में प्रगति के लिए अनुकूल रहेगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से भी सकारात्मक बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, और वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा। नई जिम्मेदारियां या प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है। व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी रहेगा, विशेष रूप से शिक्षा, यात्रा या प्रकाशन से जुड़े व्यवसायों में। बुधादित्य योग के प्रभाव से निर्णय लेने में स्पष्टता और बौद्धिक सफलता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक दृष्टिकोण से दिन स्थिर और अनुकूल रहेगा। आय के स्रोत बने रहेंगे, और पुराने निवेश से लाभ की संभावना है। हालांकि, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। दीर्घकालिक निवेश या कार्यक्षेत्र से जुड़े खर्चों के लिए दिन शुभ है, बशर्ते सभी पहलुओं की जांच कर लें।
पारिवारिक और सामाजिक जीवन:
पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा। सामाजिक स्तर पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी, और आपके विचारों को लोग महत्व देंगे। किसी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन कार्य की अधिकता के कारण थकान या तनाव महसूस हो सकता है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहें। संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और हल्का व्यायाम, जैसे योग या सैर, लाभकारी होगा। मानसिक शांति के लिए ध्यान करें।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। अपने प्रियजन के साथ खुलकर बातचीत करने से रिश्ते में निकटता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को रिश्ते से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और समझदारी रिश्ते को और मजबूत करेगी।
शुभ समय और उपाय:
शुभ समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।शुभ रंग: पीला और नारंगी।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल और मिश्री अर्पित करें। “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय करियर में उन्नति और मानसिक शांति के लिए लाभकारी होगा।
सावधानियां:
कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी या अति आत्मविश्वास से बचें।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
मकर राशि Horoscope for today 8 May 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
मकर राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से शुभ और प्रेरणादायक रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो मकर राशि के नवम भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति भाग्य, उच्च शिक्षा, यात्रा और आध्यात्मिकता के लिए अनुकूल रहेगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से और अधिक सकारात्मक बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और रणनीतिक दृष्टिकोण सफलता दिलाएगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यों में प्रगति और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। उच्च शिक्षा या प्रशिक्षण से जुड़े कार्यों में लाभ के योग हैं। व्यापारियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, विशेष रूप से विदेशी व्यापार, यात्रा या शिक्षा से जुड़े व्यवसायों में। बुधादित्य योग के प्रभाव से बौद्धिक कार्यों में स्पष्टता और सफलता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक दृष्टिकोण से दिन स्थिर रहेगा। आय के स्रोत बने रहेंगे, और पुराने निवेश से लाभ की संभावना है। यात्रा या शिक्षा से जुड़े खर्चे हो सकते हैं, लेकिन ये भविष्य में लाभकारी साबित होंगे। दीर्घकालिक निवेश के लिए दिन शुभ है, बशर्ते सभी पहलुओं की जांच कर लें
पारिवारिक और सामाजिक जीवन:
पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों या गुरुजनों से मार्गदर्शन मिलेगा, जो आपके लिए लाभकारी होगा। सामाजिक स्तर पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी धार्मिक, आध्यात्मिक या सामाजिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। छोटी यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन यात्रा या व्यस्तता के कारण थकान महसूस हो सकती है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहें। संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और हल्का व्यायाम, जैसे योग या सैर, लाभकारी होगा। मानसिक शांति के लिए ध्यान या प्रार्थना करें।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में भावनात्मक गहराई और मधुरता रहेगी। अपने प्रियजन के साथ समय बिताने से रिश्ते में निकटता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को रिश्ते से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और समझदारी रिश्ते को और मजबूत करेगी।
शुभ समय और उपाय:
शुभ समय: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक।शुभ रंग: नीला और सफेद।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी पत्र और मिश्री अर्पित करें। “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय भाग्य और आध्यात्मिक उन्नति के लिए लाभकारी होगा।
सावधानियां:
जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय, विशेष रूप से वित्तीय या यात्रा से जुड़ा, न लें।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
कुंभ राशि
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़ कुंभ राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से चिंतनशील और परिवर्तनकारी रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो कुंभ राशि के अष्टम भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति आत्मनिरीक्षण, रहस्यमयी मामलों और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करेगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से सकारात्मक और शुभ बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में आपको धैर्य और सावधानी के साथ काम करने की जरूरत होगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यों में गहराई से विश्लेषण करने और गुप्त योजनाओं पर काम करने का अवसर मिलेगा। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन शोध, तकनीकी या वित्तीय क्षेत्रों में लाभ की संभावना है। बुधादित्य योग के प्रभाव से बौद्धिक कार्यों में स्पष्टता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। अनावश्यक खर्चों से बचें और जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाए रखें। आय स्थिर रहेगी, लेकिन किसी पुराने कर्ज या लेन-देन का समाधान हो सकता है। यदि वित्तीय योजना बना रहे हैं, तो विशेषज्ञ की सलाह लें।पारिवारिक और सामाजिक जीवन: पारिवारिक माहौल शांत रहेगा,
लेकिन आप अपने विचारों में अधिक समय बिता सकते हैं। परिवार के साथ खुलकर बातचीत करने से मानसिक सुकून मिलेगा। सामाजिक स्तर पर ज्यादा सक्रियता नहीं रहेगी, लेकिन किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार से गहरी बातचीत हो सकती है।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। मानसिक तनाव, थकान या पेट से संबंधित छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहें। ध्यान, योग या गहरी सांस लेने की तकनीक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगी। पर्याप्त पानी पिएं और संतुलित आहार लें।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में भावनात्मक गहराई रहेगी। अपने प्रियजन के साथ खुलकर बातचीत करने से रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा। अविवाहित लोगों को रिश्ते से जुड़ा कोई गंभीर विचार आ सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, लेकिन छोटी-मोटी गलतफहमियों को तुरंत सुलझाएं।
शुभ समय और उपाय:शुभ समय:
दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक।शुभ रंग: नीला और बैंगनी।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दूध और तुलसी पत्र अर्पित करें। “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए लाभकारी होगा।सावधानियां:जोखिम भरे निर्णय, विशेष रूप से वित्तीय या स्वास्थ्य से जुड़े, लेने से बचें।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
मीन राशि
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़ मीन राशि वालों के लिए दिन सामान्य रूप से शुभ और सामंजस्यपूर्ण रहने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में रहेगा, जो मीन राशि के सप्तम भाव को प्रभावित करेगा। यह स्थिति साझेदारी, वैवाहिक जीवन और सामाजिक संबंधों के लिए अनुकूल रहेगी। मोहिनी एकादशी का प्रभाव दिन को आध्यात्मिक रूप से सकारात्मक और शुभ बनाएगा।
आज का राशिफल विस्तार:
करियर और व्यवसाय:
कार्यक्षेत्र में सहयोग और साझेदारी से लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और वरिष्ठों का समर्थन प्राप्त होगा, जिससे कार्यों में प्रगति होगी। व्यापारियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, विशेष रूप से साझेदारी, कला या परामर्श से जुड़े व्यवसायों में। बुधादित्य योग के प्रभाव से संचार और निर्णय लेने में स्पष्टता मिलेगी।
आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टिकोण से दिन स्थिर रहेगा। आय के स्रोत बने रहेंगे, और साझेदारी या सहयोग से धन लाभ की संभावना है। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। निवेश के लिए दिन ठीक है, बशर्ते सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर लें। किसी पुराने लेन-देन का समाधान हो सकता है।
पारिवारिक और सामाजिक जीवन:
सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, और लोग आपके विचारों को महत्व देंगे। परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा, और जीवनसाथी या करीबी रिश्तेदारों के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा। किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव या छोटी-मोटी थकान महसूस हो सकती है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहें। संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और हल्का व्यायाम, जैसे योग या सैर, लाभकारी होगा। ध्यान या प्रार्थना मानसिक शांति के लिए उपयोगी रहेगी।
प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में मधुरता और रोमांस रहेगा। अपने प्रियजन के साथ समय बिताने से रिश्ते में निकटता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव या रिश्ते से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, और आपसी समझ रिश्ते को और मजबूत करेगी।
शुभ समय और उपाय:
शुभ समय:
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।शुभ रंग: पीला और सफेद।उपाय: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर मिश्रित जल और तुलसी पत्र अर्पित करें। “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय साझेदारी और वैवाहिक सुख के लिए लाभकारी होगा।
सावधानियां:
साझेदारी में काम करते समय पारदर्शिता बनाए रखें।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।राहुकाल (दोपहर 2:00 बजे से 3:38 बजे तक) में कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न करें।
HELTH DESK : Home remedies to boost immune system अगर आप बार-बार बीमार पड़ते हैं तो क्या जान लीजिए कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है जिसको बढ़ाने के लिए आपकी रसोई में बहुत सारी दवाइयां मौजूद है जिसका सेवन करके आप अपना इम्यून सिस्टम बढ़ा सकते है.
इन घरेलू नुस्खा के अलावे आपको अपने सोने उठने खान- पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए इसके साथ ही भोजन या बाहरी चटपटा खाने में आपको कैसी चीजों का सेवन करना है कौन सी चीज आपके इम्यून सिस्टम को खराब करती है तेल मसाला इत्यादि कैसे नुकसान पहुंचाते हैं इसका आपको स्वयं आकलन करना होगा आईए जानते हैं की इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए.
इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे Home remedies to boost immune system
Homemade recipe
1. हल्दी और दूध
haldi vala dudh
एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर रात को पिएं। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
2.अदरक और शहद Home remedies to boost immune system
अदरक
एक चम्मच अदरक का रस और शहद मिलाकर रोज सुबह खाली पेट लें। यह इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
3. आंवला
रोज एक आंवला खाएं या आंवले का जूस पिएं। इसमें विटामिन C भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।
4. तुलसी और काली मिर्च Home remedies to boost immune system
5-6 तुलसी की पत्तियां और 2-3 काली मिर्च को पानी में उबालकर चाय बनाएं। इसे रोज पिएं।
5. विटामिन C युक्त फल
संतरा, नींबू, अमरूद, और कीवी जैसे फल खाएं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।
6. लहसुन
Lahsun(लहसुन)
खाने में 1-2 कच्ची लहसुन की कलियां शामिल करें। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
7. पर्याप्त नींद और पानी
रोज 7-8 घंटे की नींद लें और 2-3 लीटर पानी पिएं। यह शरीर को डिटॉक्स करता है।
नोट : अगर आपको कोई एलर्जी या स्वास्थ्य समस्या है, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें। संतुलित आहार और नियमित व्यायाम भी इम्यूनिटी के लिए जरूरी हैं।
कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Gopal Modi became BJP district president कोरबा भाजपा के नये जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी बनाए गए इस आशय के आदेश प्रदेश अध्यक्ष ने जारी कर दिए चार माह पहले ही मनोज शर्मा को भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान सौपी गई थी ऐसा पहली बार हुआ है की 4 माह के दरमियान भाजपा जिला अध्यक्ष को बदलना पड़ा है ऐसा माना जा रहा है कि कोरबा जिले में घटित राजनीतिक घटनाक्रम और पाली में हुए हत्याकांड के मामले में पार्टी ने अनुशासन का डंडा चलाया है.
Gopal Modi became BJP district president
मनोज शर्मा पूर्व कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष
बता दे की कोरबा नगर पालिका निगम में सभापति के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ नूतन सिंह ठाकुर को भाजपा के पार्षदों ने अपना मत देकर नगर निगम का सभापति बनाए इस मामले में भाजपा की भारी किरकिरी हुई है वही निगम सभापति चुनाव के बाद से ही अनुशासन का डंडा घूम रहा था लेकिन कयास जो लगाया जा रहा था उससे उलट भाजपा संगठन ने अपने भाजपा जिला अध्यक्ष पर ही अनुशासन का डंडा चला कर मात्र 4 महीने का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया और हटा दिए गए.
Gopal Modi became BJP district president
गोपाल मोदी कोरबा भाजपा जिला अध्यक्ष
बताया तो यह भी जा रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा को हटाए जाने का एक और कारण पाली हत्याकांड का भी है जिसमें भाजपा का मंडल अध्यक्ष आरोपित है वही जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह भी भाजपा कार्यकर्त्ता था मसलन पाली कोयला खदान में खंदक की लड़ाई में एक भाजपा कार्यकर्ता की जान ले ली दूसरा आरोपी बना इस मामले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Gopal Modi became BJP district president
Gopal Modi became BJP district president
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की “सिर मुड़ाते ओले पड़े” मसलन मनोज शर्मा के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के बाद 4 महीने के दरमियान ही दो बड़ी घटनाओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा की कुर्सी पर ग्रहण लगा दिया था जिसका पटाक्षेप करते हुए भाजपा हाई कमान ने मनोज शर्मा को हटाकर गोपाल मोदी को नई जिम्मेदारी सौपी है.
गोपाल मोदी बने भाजपा जिला अध्यक्ष
बहरहाल गोपाल मोदी को कोरबा भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है बताते चले की मनोज शर्मा की नियुक्ति के समय भी गोपाल मोदी का नाम जिला अध्यक्ष के लिए ऊपर चल रहा था लेकिन एक राजनीतिक घटनाक्रम में मनोज शर्मा को जिला अध्यक्ष बना दिया और गोपाल मोदी बनते बनते रह गए थे लेकिन कहते है जिसका राजयोग चल रहा होता है वाह एन केन प्राकारेण गद्दी हासिल कार ही लेता है वहीं हुआ गोपाल मोदी के साथ, भाजपा जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी भी नहीं बना पाए थे और पड़ से हटना पड़ा.
Home remedies for kidney stones किडनी में पथरी के लिए कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूरी है.यह एक सामान्य जानकारी है.
खूब पानी पिएं Home remedies for kidney stones
दिन में 2-3 लीटर पानी पीने से पथरी निकलने में मदद मिलती है और नई पथरी बनने की संभावना कम होती है।
नींबू पानी
नींबू में साइट्रेट होता है, जो पथरी को तोड़ने में मदद करता है। 1 गिलास पानी में 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर दिन में 2-3 बार पिएं।
तुलसी का रस Home remedies for kidney stones
Home remedies for kidney stones
तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट और यूरिक एसिड को कम करने वाले गुण होते हैं। 1 चम्मच तुलसी का रस शहद के साथ रोज सुबह लें।
अनार का जूस
अनार का जूस किडनी को डिटॉक्स करता है और पथरी को छोटा करने में मदद कर सकता है। रोज 1 गिलास ताजा अनार का जूस पिएं।
सेब का सिरका Home remedies for kidney stones
Home remedies for kidney stones
1 गिलास पानी में 1-2 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर दिन में 1-2 बार पिएं। यह कैल्शियम ऑक्सलेट पथरी को घोलने में मदद कर सकता है।
कुल्थी दाल
कुल्थी की दाल को रातभर भिगोकर सुबह उबालकर इसका पानी पिएं। यह पथरी को तोड़ने में प्रभावी माना जाता है।
तरबूज
तरबूज में पानी और पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी को साफ रखता है। रोज तरबूज खाएं या इसका जूस पिएं।
नारियल पानी Home remedies for kidney stones
नारियल पानी किडनी को हाइड्रेट रखता है और पथरी को बाहर निकालने में सहायक हो सकता है।
सावधानियां
नमक और चीनी का सेवन कम करें।ऑक्सलेट युक्त खाद्य पदार्थ (पालक, चुकंदर, चॉकलेट) कम खाएं।प्रोटीन (खासकर रेड मीट) और कैल्शियम सप्लिमेंट्स का अधिक सेवन न करें।अगर पथरी का आकार बड़ा हो (>5 मिमी) या दर्द, मूत्र में रक्त, या संक्रमण के लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नोट: ये उपाय छोटी पथरियों (3-5 मिमी) के लिए सहायक हो सकते हैं, लेकिन गंभीर स्थिति में चिकित्सीय उपचार जरूरी है।
Horoscope for today 24 April 2025 आज का दिन आपके लिए अक्समात धन लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप बिजनेस को लेकर कुछ मीटिंग करेंगे, जिससे आप कहीं बाहर भी जा सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत में कोई समस्या होने से आपका मन परेशान रहेगा। धन भी अधिक खर्च होगा। आप अपनी संतान को किसी को नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
वृषभ Horoscope for today 24 April 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनकी बॉस से खूब पटेगी और उनके दिए गए सुझाव पर बॉस के खूब कमाएंगे। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आपकी भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप यदि किसी नए मकान के खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह आपको मिल सकता है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको काम को लेकर अच्छी सलाह मिलेगी।
मिथुन Horoscope for today 24 April 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप फलदायक रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपके घर पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आपको किसी पारिवारिक बिजनेस में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आपके खर्च आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे, जिन्हें आपको कम करने की कोशिश करनी होगी।
कर्क Horoscope for today 24 April 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को छोटा नहीं समझना है। आप अपने बिजनेस में भी योजनाओं में कुछ बदलाव करेंगे, जिसे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा।
सिंह Horoscope for today 24 April 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी, जिससे आप अपने कामों को भी आसानी से कर सकेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कन्या Horoscope for today 24 April 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, क्योंकि आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको निराशा ही हाथ मिलेगी। आप अपने घर के साथ-साथ बाकी कामों में पूरा ध्यान देंगे। शौक मौज के चक्कर में आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी कोई बात परिवार में किसी सदस्य को बुरी लग सकती हैं ,लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप अपने बॉस से तालमेल बिठाकर रखें, तभी आपका प्रमोशन आगे के लिए हो सकेगा।
तुला Horoscope for today 24 April 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने काम को लेकर कुछ बड़े लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की संभावना है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तब वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा और उनकी चालों को समझें।
वृश्चिक Horoscope for today 24 April 2025
वृश्चिक vrishchik rashifal blackoutews
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आप राजनीति में सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि वहां लोग आपको टिकने नहीं देंगे और आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
धनु Horoscope for today 24 April 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आज कुछ करने की सोचेंगे, लेकिन उसमें आपको सफलता नहीं मिलेगी। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को घर लेकर आ सकते हैं। आपको अपने संपत्ति संबंधित विवाद में किसी अच्छे वकील से सलाह की आवश्यकता होगी, तभी वह सुलझता दिख रहा है। सिंगल लोगों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है।
मकर Horoscope for today 24 April 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी, जिस कारण आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारी में ढील दे सकते हैं। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपकी अपने भाई और बहनों से खूब पटेगी। परिवार में एकजुटता बनी रहेगी, लेकिन आस-पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
कुंभ Horoscope for today 24 April 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी, लेकिन आप उनसे कोई पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें। परिवार में यदि किसी बात को लेकर कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थे, तो वह भी दूर हो सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय को संतुलन में बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। माता-पिता से आप काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मीन Horoscope for today 24 April 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहेंगे। बिजनेस में भी चल रही समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप किसी को धन उधार दे, तो बहुत ही सोच समझकर दें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।