बालकोनगर, 6 सितम्बर 2025। BALCO celebrated Teachers Day शिक्षक वे मार्गदर्शक होते हैं जो समाज का भविष्य गढ़ते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने उनके समर्पण और योगदान को सराहना की। बालको प्रबंधन ने टाउनशिप के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया। ‘गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिले न मोक्ष’ भाव को जीवंत करते हुए बालको ने 400 से अधिक शिक्षकों का सम्मानित किया।
BALCO celebrated Teachers Day
BALCO celebrated Teachers Day
इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको टाउनशिप स्कूल (बीटीएस), डीएवी, मिनीमाता, शासकीय कन्या विद्यालय, परसाभाठा, एमजीएम, बालसदन, शिक्षानिकेतन, चंद्रोदय, जीएस सेक्टर-5, स्वामी आत्मानंद तथा आदर्श मंदिर विद्यालयों का दौरा किया गया। प्रबंधन द्वारा शिक्षकों से संवाद किया गया और उनके अथक परिश्रम को सराहा। इस दौरान शिक्षकों को एक छोटा-सा उपहार भेंट कर उनके समर्पण और मेहनत को प्रणाम किया गया।
BALCO celebrated Teachers Day
BALCO celebrated Teachers Day
शिक्षकों ने हर्ष और आत्मीयता से आभार को स्वीकार किया। यह केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि कृतज्ञता और संबंधों का पल था, जिसने बालको और स्थानीय शैक्षिक समुदाय के बीच रिश्तों को और मजबूत किया। बालको की यह सार्थक पहल वास्तव में शिक्षक दिवस की भावना को प्रकट करती है और उन गुरुओं को सम्मान देती है जो अपना जीवन ज्ञान, संस्कार और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में समर्पित करते हैं।
BALCO celebrated Teachers Day
BALCO celebrated Teachers Day
बालको की यह पहल केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान ही नहीं, बल्कि समाज के भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका को मान्यता देने का भी प्रतीक है। कंपनी ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक और शैक्षिक विकास में भी निरंतर योगदान दे रही है।
कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Korba Medical College Breaking कोरबा जिले में अध्ययनरत मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने परीक्षा से लगभग घंटेभर पहले हॉस्टल के कमरे में फांसी में लटकती लाश मिली हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम जांच कार्यवाही के लिए पहुंच गई।
Korba Medical College Breaking
Korba Medical College Breaking
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी मेडिकल कॉलेज का छात्र 24 वर्षीय हिमांशु कश्यप नामक छात्र हॉस्टल के ए/13 कमरे में रह रहा था। आज 11 बजे से उसकी परीक्षा थी। इसके पहले ही उसकी उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकी लाश मिली। इस बात की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दिल्ली : Meeting of labor organizations with COAL INDIA आश्रित को रोज़गार संबंधी SOP की जांच व सुझाव कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। दिल्ली स्थित मुख्यालय में गुरुवार को हुई COAL INDIA के साथ श्रमिक संगठनों की इस संयुक्त बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से स्वीकृत प्रस्तावों से बहु-बेटियों को रोज़गार मिलना सुगम होगा.
वहीं अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को भी अब 50% मासिक क्षतिपूर्ति राशि मिलेगी। विधवा बहु को नौकरी देने की जगह अब बहु को नौकरी शब्द किया जाएगा। अनुकंपा शब्द हटाकर कंपलसरी एग्रीमेंट एम्प्लॉयमेंट कहा जाएगा।
Meeting of labor organizations with COAL INDIA
COAL INDIA
दिल्ली। SOP बनाने को लेकर गठित कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को दिल्ली स्थित कोल इंडिया ऑफिस में हुई। अध्यक्षता एसइसीएल के निदेशक एचआर बिरंची दास ने की। इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जेबीसीसीआइ 11 का इम्प्लीमेंट इंस्ट्रक्शन- 16 अब 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। पहले यह 1 जुलाई 2024 से लागू करने का इंस्ट्रक्शन जारी हुआ था। इसके तहत मृत कर्मी की आश्रित बहू-बेटी को नियोजन मिलने का रास्ता साफ हुआ।
Meeting of labor organizations with COAL INDIA
COAL INDIA
शिवकुमार यादव एवं कमेटी के अन्य सदस्यों का रहा ज़बर्दस्त आपसी तालमेल, प्रबंधन ने भी सकारात्मकता के साथ की चर्चा
दिल्ली। गुरुवार 4 सितंबर को आश्रित को रोज़गार हेतु जारी SOP के परीक्षण संबंधी कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक में कामगार बंधुओं की ओर से उनकी आवाज़ बनकर हिन्द मज़दूर सभा (HMS) की ओर से शिवकुमार यादव एवं अन्य श्रम संगठन बीएमएस, एटक एवं सीटू के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव, मांगें और मुद्दे कमेटी व प्रबंधन के समक्ष रखे। शिवकुमार यादव द्वारा कमेटी, प्रबंधन के समक्ष रखी गई विभिन्न मांगें व सुझाव, सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए।
सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए Meeting of labor organizations with COAL INDIA
Meeting of labor organizations with COAL INDIA
1. सर्वप्रथम उपरोक्त SOP हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों में दिया जाएगा।
2. 2. SOP से अनुकंपा शब्द हटाकर कंपलसरी एग्रीमेंट एम्प्लॉयमेंट (अनिवार्य समझौता रोज़गार) किया जाएगा।
3. दिनांक 11.06.2024 को जारी आई.आई.-16 को दिनांक 01.07.2021 से लागू किया जाएगा।
4. . आई.आई.-16 में विधवा बहु को नौकरी देने की जगह अब बहु को नौकरी शब्द किया जायेगा।
5. कर्मचारी पति की मृत्यु पश्चात् पत्नी को नौकरी के स्थान पर जो मासिक क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है, वह पत्नी के द्वारा आवेदन दिनांक से दिया जाता है। आवेदन जब भी हो लेकिन पति की मृत्यु दिनांक से गणना कर क्षतिपूर्ति राशि दिया जाएगा।
6. रोज़गार प्राप्त करने हेतु आवेदन सीमा 1 वर्ष से बढ़ाकर आवेदन सीमा अब 5 वर्ष होगी।
7. कर्मचारी पिता की मृत्यु पश्चात् ऐसे बच्चे जिसकी माता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है अथवा क़ानूनी रूप से अलग हो चुकी है और परिवार के सबसे बड़े बच्चे की आयु 12 वर्ष से कम है, तो उस बच्चे को नौकरी के स्थान पर 18 वर्ष की आयु तक 50% मासिक क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी।
8. आई.आई.-16 के बिंदु 9.5.1 में संशोधन कर कर्मचारी पति/पत्नी की मृत्यु होने की शर्त में संशोधन कर मृत्यु या क़ानूनी रूप से अलग होने पर शब्द जोड़ा जाएगा।
9. SOP के बिंदु क्र. 6 में कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा एफ़िडविट निष्पादन की शर्त में संशोधन कर नोटरी से निष्पादन शब्द जोड़ा जाएगा।
10. IME परीक्षण में अयोग्य पश्चात् अपैक्स मेडिकल बोर्ड में मेडिकल परीक्षण के लिए 1 माह के भीतर आवेदन की समय सीमा को अब पूर्णतः समाप्त किया जायेगा।
11. क्षेत्रीय हेल्पडेस्क से रोज़गार फाइल मुख्यालय जाने के बाद बार-बार फाइल वापसनहीं आएगी। फाइल में सभी कमियों की एक ही बार में जाँच कर समय सीमा के भीतर कमियाँ पूर्ति करनी होगी। बार-बार मुख्यालय से नहीं लौटेगी फाइल और न ही निकाली जाएगी कमी।
इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा व निर्णय लिये गये।
आज की बैठक में सभी कमेटी सदस्यों के बीच ज़बरदस्त तालमेल व समन्वय रहा। प्रबंधन की ओर से शामिल सदस्यों ने सकारात्मकता के साथ मुद्दे व माँगे सुनीं। यही कारण है कि आज की बैठक में लगभग सभी बिंदुओं पर सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिये गये।
उल्लेखनीय है कि बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। उन पर अंतिम निर्णय/अंतिम मुहर हेतु विषय को मानकीकरण समिति में भेजा जायेगा।
कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) KORBA procession of Mohammadi पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइशी दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस बार 1500 साल मुकम्मल होने पर मरकजी सीरत कमेटी के तत्वाधान में आलीशान जुलूस से मोहम्मदी का आगाज़ किया गया जो अपने तय समय अनुसार सुबह 9:00 बजे बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद से निकाल कर एसइसीएल कॉलोनी मस्जिद मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मदरसा गौसिया पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगों जुलूस में शामिल हुए जहां से परचम की रश्म अदायगी के पश्चात जुलुस विशाल रूप लेकर फिर शहर का गस्त करता हुआ पावर हाउस रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड कोरबा पहुंचा.
KORBA procession of Mohammadi
KORBA procession of Mohammadi
इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार कहीं लंगर तो कहीं शरबत तो कहीं बिस्किट कहीं चाय नाश्ते का इंतजाम किया था जिसमें छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे और युवाओं का जोश देखते ही बनता था इस तरह से जुलुस शहर का गस्त करता हुआ जुलूस ए मोहम्मदी पुरानी बस्ती स्थित मदीना मस्जिद पहुंचा जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई इस दौरान किछौछा शरीफ उत्तर प्रदेश से सरकारे कलां के साहबजादे हजरत अल्लामा मौलाना हसन अशरफ साहब जुलूस के दौरान पूरे जुलूस में उनकी गरिमा मई उपस्थिति रही.
KORBA procession of Mohammadi
KORBA procession of Mohammadi
आखिरकार मदीना मस्जिद पहुंचकर उनके हाथों से परचम कुशई की रस्म में अदा की गई और जुम्मा में लोगों को उन्होंने संबोधित किया इसके पश्चात नमाज से जुमा अदा की गई नमाज के बाद पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाल मुबारक के दर्शन पश्चात समस्त कार्यक्रम का सिद्धांत पजीर हुआ इस दौरान मरकरी सीरत कमेटी के सर सरपरस्त जनाब मोहम्मद रफीक मेमन मो.आरिफ खान साहब महबूब खान साहब,महबूब खान साहब, मकबूल खान साहब, जावेद रब्बानी,एवं नौशाद खान, फारुख मेमन,समस्त बड़े बुजुर्ग और सभी मस्जिदों के इमाम और उलमा इकराम की सरपरसती में जुलूस निकाला गया था.
KORBA procession of Mohammadi
KORBA procession of Mohammadi
इस दौरान सभी मस्जिदों में मस्जिदों के इमाम किछोछा शरीफ से मेहमाने खुशुशी के हाथों परचम कुसाई की रश्म अदायगी की गई चुंकि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का 1500 वर्ष मुकम्मल होने पर यह आयोजन मुसलमानों के लिए खास -ओ -खास था इसके मद्दे नजर मरकाजी सीरत कमेटी ने पूरे शहर को रोशन किया था चौक चौराहे में सजावट की गई थी.
मो आसिफ बेग, एवं मोहसिन मे मेमन ने कहाKORBA procession of Mohammadi
KORBA procession of Mohammadi
मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ बेग(निशु)एवं मोहम्मद मोहसिन मेमन ने जुलूस में शामिल सभी हाजरात का शुक्रिया अदा किया है वही उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान एवं जुलूस के पहले निगम प्रशासन शासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है वही जुलूस को अनुशासित ढंग से निकालना एवं व्यवस्थित करने वाले मरकजी सीरत कमेटी के वॉलिंटियर्स का भी शुक्रिया अदा किया गया है.
जुलूस में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा मरकजी सीरत कमेटी ने शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है.
कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Four people drowned during Ganesh immersion कोरबा जिले में गणेश विसर्जन के पर्व पर एक बड़ा हादसा हो गया। पुलिस लाइन के तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान चार लड़के डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम की है जब पुलिस लाइन में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए कुछ युवक तालाब पर गए थे। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान अचानक चार लड़के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू Four people drowned during Ganesh immersion
Four people drowned during Ganesh immersion
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और चारों लड़कों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया, उनकी साँसें थम चुकी थीं।
पुलिस लाइन में मातम Four people drowned during Ganesh immersion
Four people drowned during Ganesh immersion
इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही पूरे पुलिस लाइन में मातम छा गया। पुलिस महकमा भी इस घटना से झकझोर कर रह गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरबा में गणेश विसर्जन के दौरान हादसे हो चुके हैं .
कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)Harassment of traders by GST officer in Korba जीएसटी की अनावश्यक दस्तावेज कार्यवाही से परेशान व्यापारियों पर कोरबा में एक और आफत आन पड़ी है जिसमें कोरबा जीएसटी विभाग में 2 महीना पहले सदस्य जीएसटी अधिकारी प्रभाकर उपाध्याय द्वारा छोटे एवं मंजिलें व्यापारियों को अनावश्यक नोटिस भेज कर परेशान करने संबंधी शिकायत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं राज्य वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की गई है शिकायत में प्रभाकर उपाध्याय को तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है.
Harassment of traders by GST officer in Korba
Harassment of traders by GST officer in Korba
बतादे की कोरबा मे दों माह पूर्व पदस्थ किये गए राज्य कर अधिकारी (GST) प्रभाकर उपाध्याय, कोरबा सर्किल-2 द्वारा छोटे व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न कर व्यापार को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है छोटे व्यापारियों को अनावश्यक नोटिस भेजकर दबाव बनाया जा रहा है जिससे व्यापारियों मे भययूक्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.
कोरबा जिले के सर्किल-2 में पदस्थ राज्य कर (जीएसटी) अधिकारी शप्रभाकर उपाध्याय के विरुद्ध लगातार गंभीर शिकायतें सामने आ रही हैं। शिकायत मे कहा गया है की
Harassment of traders by GST officer in Korba
Harassment of traders by GST officer in Korba
1. छोटे-छोटे व्यापारी, जो केवल टैक्स-फ्री (मुक्त) कारोबार करते हैं और जिनकी GSTR-3B एवं GSTR-1 में कोई अंतर नहीं है, यहाँ तक कि GSTR-2B और 3B भी पूरी तरह मेल खाते हैं, ऐसे करदाताओं को ASMT-10 नोटिस भेजे जा रहे हैं।
इन नोटिसों में उनसे ऑडिट रिपोर्ट, स्टॉक का प्रतिशतवार विवरण, खरीदी-बिक्री के बिल, 26AS जैसे दस्तावेज़ माँगे जा रहे हैं।
यह माँग जीएसटी के उच्च अधिकारियों द्वारा जीएसटी के ऑडिट में मांगे जाते हैं, टर्नओवर की सीमा के अनुरूप।
2. जब व्यापारी विधि अनुसार ASMT-11 में ऑनलाइन उत्तर देते हैं, तो श्री प्रभाकर उपाध्याय स्वयं व्यापारी को फोन कर यह कहते हैं कि – “आप ऑफिस आकर मिलिए, आपकी बिक्री हम तय करेंगे।”
यह आचरण पूर्णतः ग़ैर-कानूनी, अमर्यादित एवं व्यापार विरोधी है। Harassment of traders by GST officer in Korba
सरकार द्वारा जीएसटी प्रणाली को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य की यह सीधी अवहेलना है।
3. विशेष उल्लेखनीय है कि प्रभाकर उपाध्याय को कोरबा सर्किल-2 में पदस्थ हुए मात्र दो माह ही हुए हैं, और इतने अल्प समय में ही उन्होंने व्यापारियों को अनावश्यक उत्पीड़न एवं अव्यवहारिक नोटिसों से परेशान करना प्रारंभ कर दिया है।
यह स्थिति न केवल उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारिक वातावरण और बिगड़ सकता है।
4. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री स्वयं बार-बार यह आश्वासन देते रहे हैं कि ईमानदार व छोटे व्यापारियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानियों से मुक्त रखा जाएगा। परंतु, श्री प्रभाकर उपाध्याय जैसे अधिकारी इन नीतियों को ठेंगा दिखाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिससे न केवल व्यापारी वर्ग का भरोसा डगमगा रहा है, बल्कि राज्य और केंद्र सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
व्यापारियों ने कहा हमारी मांग Harassment of traders by GST officer in Korba
Harassment of traders by GST officer in Korba
1. प्रभाकर उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से कोरबा सर्किल-2 के व्यापारियों के कर निर्धारण के कार्य से हटाकर किसी अन्य कार्य में पदस्थ किया जाए।
2. यह भी उच्च स्तरीय जांच की जाए कि अब तक उनके द्वारा इस तरह के कितने अनावश्यक नोटिस (ASMT-10 आदि) काटे गए हैं, ताकि वस्तुस्थिति साफ हो सके।
3. विभाग यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में किसी भी ईमानदार व्यापारी को इस प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का सामना न करना पड़े। या उनका ट्रांसफर कहीं और कर दिया जाए।
चेम्बर ऑफ़ कामर्स ने जताया विरोध
Yogesh jain (pappu)korba
इस संदर्भ में कोरबा चेंबर ऑफ कॉमर्स योगेश जैन से बात की गई उन्होंने व्यापारियों का पक्ष लेते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अगर व्यापारियों को किसी भी अधिकारी द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है तो इसकी उच्च स्तरीय शिकायत के साथ यथासंभव उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी व्यापारियों को दबाने का प्रयास बेमानी है.
ऐसा प्रयास करने वाला कोई भी अफसर यह जान ले कि व्यापारी ही शहर की रीढ़ है और रीढ़ पर हमला करना व्यापारियों को पंगु बनाने के बराबर है चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा ऐसा कदापि नहीं होने देगा और इसका भरपूर विरोध किया जाएगा.
कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़) आज 4 सितम्बर सुबह 6 बजे से बांगो बांध में पानी का जल स्तर बढ़ने के कारण से डैम के गेटों 1 या 2 घंटे के अंदर खोलकर नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि पहले कुछ घंटों में 25000 cusec छोड़ेंगे इसके बाद धीरे धीरे और पानी छोड़कर नियंत्रित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने निचले और प्रभावित हो सकने वाले ग्रामों को अलर्ट रहने और संबंधित अधिकारियों को मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर/कोरबा। Fraud in BPL card पूरे प्रदेश सहित कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध राशन कार्ड धारकों के भौतिक सत्यापन जांच की जाएगी। जांच में वार्षिक आय, जीएसटी, मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेशन अफेयर्स और किसान सम्मान निधि से जुड़े परिवारों की जांच की जाएगी।
Fraud in BPL card
कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध प्रचलित राशन कार्डो के भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है एवं इन राशन कार्डो का भौतिक सत्यापन कर सही जानकारी को विभागीय पोर्टल में दर्ज करने हेतु निर्देश संचनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर से पत्र क्रमांक 2148 जारी किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जारी राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का समूह वार्षिक आय 6 लाख से अधिक व 25 लाख से अधिक के कारोबार करने वाले में निर्देशक के रूप में पंजीकृत होना पाया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना में पंजीकृत किसानों के राशन कार्ड धारी परिवार का शासन द्वारा जांच की जाएगी।
6 लाख के 3 हजार परिवार Fraud in BPL card
Fraud in BPL card
जिले में समूह वार्षिक आय योजना के तहत 6 लाख रुपए की आय से अधिक के 3 हजार 2 सौ 23 परिवार जिले में निवासरत है। जिनकी जांच संबंधित क्षेत्रों में निवासरत परिवारों के ऊपर करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान में विभाग के द्वारा यह कारवाई अभी शून्य है, जिसकी जांच की जाएगी। सभी विभागों के द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में निवासरत लोगों की जांच करेगी।
25 लाख से अधिक के 17 परिवार Fraud in BPL card
Fraud in BPL card
कोरबा जिले में अभी तक 25 लाख से अधिक के आय प्राप्त करने वाले परिवार जो जीएसटी के दायरे में भी आते है और उनका गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में राशन कार्ड धारक भी है। ऐसे गरीबी रेखा के राशन कार्ड धारक में 17 परिवार के लोग शामिल है, इनकी राशन कार्ड की जांच संबंधित क्षेत्रों में संबंधित विभागों के द्वारा की जाएगी।
मिनिस्ट्री कार्पोरेशन में 209 परिवार Fraud in BPL card
Fraud in BPL card
कोरबा जिले के सभी क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों में जो मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेशन अफेयर्स में निर्देशक के रूप में पंजीकृत 209 गरीब परिवार है। इसके तहत कुल 209 परिवार ऐसे है, जो इसकी श्रेणी में आ रहे है। जिसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। वर्तमान में जिले के 1 ही परिवार की जांच की गई, बाकी का होना शेष है।
किसान सम्मान निधि में लाखों लोग Fraud in BPL card
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिले के 1 लाख 44 हजार 2 सौ 99 परिवारों को किसान सम्मान निधि के तहत हर माह में 6 हजार रुपए दिया जाता है। यह परिवार भी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों में शामिल है, जिसकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में जिले के 28 परिवारों के ऊपर जांच की गाज गिरी है। बाकी परिवारों के ऊपर जांच होना अभी बाकी है।
बालकोनगर, 01 सितंबर, 2025।BALCO Photography Exhibition Held वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ‘मल्हार 3.0’ फोटोग्राफी प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बालको के प्रतिभाशाली कर्मचारियों द्वारा खींची गई बेहतरीन तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। आगंतुकों ने प्राकृतिक सौंदर्य और जीवन के विविध रंगों को दर्शाती तस्वीरों की सराहना की।
BALCO Photography Exhibition Held
BALCO Photography Exhibition Held
दो दिवसीय कार्यक्रम ‘मल्हार 3.0’ में ‘आर्कियोलॉजिकल वंडर्स’, ‘नेचुरल स्केप्स’ और ‘कल्चर केलिडोस्कोप’ प्रतियोगी थीम पर आधारित मनमोहक छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में कंपनी के विरासत तथा सामुदायिक विकास यात्रा को फोटो के माध्यम से दिखाया गया। दो जजों के पैनल ने तीनों वर्ग में एक-एक विजेता का चुनाव किया। जज पैनल में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ फोटोग्राफर गोकुल सोनी तथा दिल्ली से आएं युवा फोटोग्राफर बिबेक चेत्री शामिल थे।
BALCO Photography Exhibition Held
BALCO Photography Exhibition Held
बालको टाउनशिप में आयोजित हुए कार्यक्रम में ‘सेल्फी कॉर्नर’ के साथ-साथ आगंतुकों के लिए एक आकर्षक कॉर्नर तैयार किया गया जिसमें विंटेज क्लासिक्स कैमरों से लेकर अत्याधुनिक डिजिटल मॉडल के कैमरों को प्रदर्शनी शामिल की गई थी। दर्शकों को फोटोग्राफी उपकरण विस्तरित जानकारी दी गई। कर्मचारी एवं उनके परिवारजन तथा स्कूल के छात्रों सहित आगंतुकों के लिए खुली यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए अविस्मरणीय आनंददायक अनुभव रहा।
BALCO Photography Exhibition Held
BALCO Photography Exhibition Held
कार्यक्रम की सराहना करते हुए बालको के सीईओ एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि फोटोग्राफी हमें यह सिखाती है कि सुंदरता हर छोटे से छोटे दृश्य और क्षण में छिपी होती है। ‘मल्हार 3.0’ के माध्यम से कर्मचारियों के भीतर छिपी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को सामने लाने का एक सशक्त मंच मिला। ऐसे आयोजन यह साबित करते हैं कि तकनीकी दक्षता और कलात्मक दृष्टिकोण मिलकर किसी भी संगठन को नई दिशा दे सकते हैं। फोटोग्राफी हमें प्रकृति, समाज और जीवन की बारीकियों को संवेदनशील दृष्टि से समझने का अवसर देती है। कर्मचारियों की यही रचनात्मकता बालको को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने में सहायक है।
लगातार तीन वर्षों से आयोजित ‘मल्हार’ के इस वर्ष का मुख्य आकर्षण फोटोग्राफी कार्यशाला रही, जिसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने प्रतिभागियों को फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यशाला में कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग तकनीक, एंगलिंग, कंपोज़िशन और मोबाइल फोटो जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कोरबा।Increase in facilities of MGM Hospital हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत नहीं है। मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल ने थ्रॉम्बोलिसिस जैसी अत्याधुनिक सुविधा देकर कई ज़िंदगियों को नया जीवन दिया है। बीते कुछ एक माह में यहाँ 15 से अधिक मरीजों को समय रहते थ्रॉम्बोलिसिस देकर हार्ट अटैक से होने वाली मौत से बचाया गया है। मरीजों को तुरंत राहत मिली और परिवार को बड़ी चिंता से निजात।
Increase in facilities of MGM Hospital
Increase in facilities of MGM Hospital
एमजीएम हॉस्पिटल की यह पहल कोरबा जैसे इलाके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहाँ के एमडी मेडिसिन डॉक्टर प्रिंस जैन ने इस सुविधा को संभव बनाया है। डॉक्टर जैन न केवल हार्ट और बीपी-शुगर के विशेषज्ञ हैं बल्कि क्रिटिकल केयर जैसी गंभीर बीमारियों का भी समर्पित इलाज करते हैं। उनकी देखरेख और अनुभव के कारण अब कोरबा के मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े शहरों तक भागने की मजबूरी से छुटकारा मिल गया है।
Increase in facilities of MGM Hospital
Increase in facilities of MGM Hospital
डॉक्टर जैन को स्थानीय लोग गरीबों का मसीहा भी कहते हैं। वजह है कि वे हर मरीज को पूरी ईमानदारी और लगन से उपचार उपलब्ध कराते हैं। उनके प्रयासों से न सिर्फ हार्ट अटैक बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों से भी राहत पाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Increase in facilities of MGM Hospital
Increase in facilities of MGM Hospital
एमजीएम हॉस्पिटल केवल हार्ट अटैक ही नहीं बल्कि हर तरह की आपात और नियमित चिकित्सा सेवाओं में भी अग्रणी है। यहाँ 24 घंटे डिलीवरी (नॉर्मल व ऑपरेशन) की सुविधा उपलब्ध है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर सुरक्षित उपचार मिलता है। साथ ही 24 घंटे शिशुरोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हैं, ताकि नवजात शिशु और बच्चों को हर वक्त बेहतर देखभाल मिल सके।
इसके अलावा अस्पताल में ट्रॉमा केयर यूनिट भी है, जहाँ दुर्घटनाग्रस्त और गंभीर मरीजों का त्वरित इलाज किया जाता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जरी की सेवाएँ लगातार उपलब्ध हैं। एमजीएम हॉस्पिटल में 22 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू स्थापित किया गया है, जो गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होता है।
एमजीएम हॉस्पिटल में 24 घंटे फार्मेसी और लैब की सुविधा है, जिससे मरीजों को दवाओं और जाँच के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ता। यहाँ मरीजों की जरूरत को देखते हुए प्राइवेट वार्ड और सबसे किफायती जनरल वार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसका उद्देश्य है कि हर वर्ग का मरीज बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवा पा सके।
थ्रॉम्बोलिसिस जैसी आधुनिक प्रक्रिया और 24 घंटे की उपलब्ध सेवाओं ने कोरबा के मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत दी है। हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में अब समय रहते इलाज संभव है, वहीं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से लेकर गंभीर दुर्घटनाओं तक हर स्थिति के लिए अस्पताल तैयार है।
एमजीएम हॉस्पिटल और डॉक्टर प्रिंस जैन की यह पहल न केवल कोरबा बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रही है। आने वाले समय में यहाँ और भी नई सुविधाएँ शुरू की जाएंगी, जिससे इस क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।