Home Blog Page 6

Guru Varun Yuti 2025: गुरु से बना शक्तिशाली योग, इन ३ राशियों की पलट सकती है किस्मत

Guru Varun Yuti 2025
Guru Varun Yuti 2025

सार Guru Varun Yuti 2025

 

Guru Varun Yuti 2025 देवगुरु बृहस्पति का वरुण ग्रह के साथ विशेष संयोग के चलते केंद्र योग का निर्माण हो रहा है। गुरु और वरुण दोनों ही ग्रह एक दूसरे के से 90 अंश पर हैं, जिससे इस केंद्र योग के निर्माण से कुछ राशि वालों को सफलता मिलने और जीवन में बदलाव का संकेत हैं।

 

ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति ग्रह का विशेष महत्व होता है। गुरु बृहस्पति एक राशि में करीब एक साल तक रहते हैं फिर इसके बाद ही दूसरी राशि में गोचर करते हैं। यानी गुरु के सभी 12 राशियों का एक चक्कर लगाने में 12 वर्ष का समय लगता है। देवगुरु मौजूदा समय में मिथुन राशि में है और खासतौर पर ये अतिचारी अवस्था में हैं। गुरु के अतिचारी होने से गुरु चाल बहुत तेज हो जाती है। ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को सभी नवग्रहों में खास स्थान होता है। गुरु ग्रह धर्म, शिक्षा, ज्ञान, सुख-समृद्धि, विवाह, संतान और अध्यात्म आदि का कारक ग्रह माना जाता है।

 

गुरु के मिथुन राशि में होने से समय-समय पर दूसरे ग्रहों के साथ युति करते हैं या फिर विशेष द्दष्टि पड़ती है। आपको बता दें कि देवगुरु बृहस्पति का वरुण ग्रह के साथ विशेष संयोग के चलते केंद्र योग का निर्माण हो रहा है। गुरु और वरुण दोनों ही ग्रह एक दूसरे के से 90 अंश पर हैं, जिससे इस केंद्र योग के निर्माण से कुछ राशि वालों को सफलता मिलने और जीवन में बदलाव का संकेत हैं। आइए जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में…

 

मेष राशि Guru Varun Yuti 2025

Guru Varun Yuti 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

मेष राशि वालों के लिए गुरु-वरुण केंद्र योग बहुत शुभ और अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि वालों को आने वाले समय में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है। अचानक से धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आने वाले कुछ दिनों में कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। आपको मेहनत का फल मिलेगा। निवेश संबंधी योजनाओं में आपको भरपूर लाभ मिल सकता है।

 

कर्क राशि Guru Varun Yuti 2025

Guru Varun Yuti 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

कर्क राशि वालों के लिए गुरु और वरुण के द्वारा केंद्र योग बहुत ही अनुकूल साबित हो सकता है। करियर-कारोबार में उन्नति के अवसरों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामों की सराहना होगी। जिस काम को करने में आपको बार-बार असफलता प्राप्त हो रही थी उसमें अब बाधाएं कम आएंगी। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और धन लाभ के अच्छे और भरपूर मौके मिलेंगे। सेहत अच्छी और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

 

वृश्चिक राशि Guru Varun Yuti 2025

Guru Varun Yuti 2025
vrishchk rashi (वृश्चिक राशि) fफोटो blackout news.in

इस राशि के जातकों को उनके जीवन में वरुण और गुरु के संयोग से बना केंद्रयोग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। जीवन में खुशियां और सुखद बदलाव आ सकता है। इस दौरान अगर आप नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं तो उसमें आपको कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। इसके अलावा रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। जिन लोगों का स्वास्थ्य पिछले दिनों से अच्छा नहीं चल रहा था अब उसमें सुधार आ सकता है। प्रेम जीवन में साथी का अच्छा साथ मिल सकता है।

Horoscope for today 21st June 2025 इन 2 राशि वालों को भाग्य का मिलेगा साथ,करियर में भी मिल सकता है लाभ

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

मेष Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 21st June 2025 आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने समय और धन दोनों को ध्यान में रखकर कामों को करें, इसलिए आप किसी को धन उधार देने से बचें। यदि आप विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आप अपने पिताजी से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ जाएगी।
शुभ रंग- गुलाबी

वृष Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर करने की कोशिश करें। संतान के मनमानी व्यवहार के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आपको काफी सारी मुश्किलों से राहत मिलेगी।
शुभ रंग- हरा

मिथुन Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए जनकल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप किसी प्रकार का कोई जोखिम लेने से बचें। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- लाल

कर्कHoroscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपको काम को लेकर नए-नए आइडिया आएंगे। आपका कोई मित्र आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है। आपको किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। जनकल्याण के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अपनी सेहत में लापरवाही करेंगे, तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी नई नौकरी की भी प्राप्ति हो सकती है।
शुभ रंग- नीला

सिंह Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में कोई काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। मित्रों का साथ आप पर बना रहेगा। आप किसी प्रॉपर्टी से संबंधित कोई डील को फाइनल करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने किसी पुराने मित्र की याद सता सकती हैं। आपको अपनी मेहनत पर भरोसा रखने की आवश्यकता है, जिससे आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
शुभ रंग- आसमानी

कन्या Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कामयाब रहेगी। आपको किसी पारिवारिक मामले को भी मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। यदि आपने कोई कोई बात छुपा रखी थी, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकती हैं आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आपको अपने बिजनेस से संबंधित कामों को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा।
शुभ रंग- सफेद

तुला Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी अजनबी से काम को लेकर कोई सलाह लेने से बचें। लेन-देन से संबंधित मामलों में आप अपनी आंख और कान खुले रखें। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके ऊपर कोई नई जिम्मेदारी डाल सकते हैं। आपको मन मुताबिक काम न मिलने से भी मन परेशान रहेगा। आपकी संतान किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकती है। आपको अपने जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। ससुराल पक्ष से आपको लाभ मिलता दिख रहा है।
शुभ रंग- पीला

वृश्चिक Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
vrishchk rashi (वृश्चिक राशि) fफोटो blackout news.in

आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको अपने जीवन में पारिवारिक रिश्तों को प्राथमिकता देनी होगी। आप किसी से कोई बात सोच समझकर बोले। आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने धन को लेकर किसी योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी।
शुभ रंग- बादामी

धनु Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। राजनीति में आपकी अच्छी पकड़ रहेगी। आपके सहयोगी भी कामों में पूरा साथ देंगे। आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई बातचीत कर सकते हैं। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर यदि नाराज चल थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
शुभ रंग- बैंगनी

मकर Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कामों को पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपका जल्दबाजी के कारण कोई काम बिगड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोग अपने साथी से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती रहेगी। आपको बड़ों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपके धनधान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
शुभ रंग- भूरा

कुंभ Horoscope for today 21st June 2025 

Horoscope for today 21st June 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने आर्थिक मामलों को ध्यान देकर निपटाने की आवश्यकता है। आप अपनी जिम्मेदारियों से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। माता-पिता आपके काम में पूरा साथ देंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
शुभ रंग- लाल

मीन Horoscope for today 21st June 2025 
Horoscope for today 21st June 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपना एक लक्ष्य लेकर चलेंगे, तो ही आप अपने कामों को समय से पूरा कर सकेंगे। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान देंगे और अपने खर्चों को भी आप नियंत्रण में करने की कोशिश करेगे, तभी आप भविष्य को लेकर कुछ धन संचय कर पाएंगे। आप बड़ों की बातों को पूरा महत्व देंगे और बिजनेस से जुड़ा कोई फैसला आप थोड़ी समझदारी दिखाते हुए लें।
शुभ रंग- पीला

Crackdown on fake channels RNI मे रजिस्ट्रेशन के बिना आई कार्ड बाँटना अवैध है,फर्जी चैनलों और पोर्टलों का शिकंजा कसने की तैयारी मे है सरकार

Crackdown on fake channels
Crackdown on fake channels

नई दिल्ली: Crackdown on fake channels भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Crackdown on fake channels

Crackdown on fake channels
Crackdown on fake channels

इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी।

 

इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली कार्ड बना कर बांटने व फर्जी पत्रकार नियुक्त करके प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग व वसूली का धंधा चला रहे हैं ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है इन पर कठोर कानून कार्यवाही होगी।

Crackdown on fake channels

Crackdown on fake channels
Crackdown on fake channels

इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के आरएनआई द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड हो उसी के द्वारा पत्रकार/संवाददाता की नियुक्ति हो सकती है व केवल उसका सम्पादक ही प्रेस कार्ड जारी कर सकता है।

Crackdown on fake channels

जब न्यूज पोर्टल के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान सूचना प्रसारण मंत्रालय में नहीं है एवं कोई भी न्यूज पोर्टल एवं केबल (डिस) टीवी पर चल रहे समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है। और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अवैध है एवं उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी सुनिश्चित है अगर कोई बगैर आरएनआई के पोर्टल या अखबार चलाता मिला तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी और ऐसे व्यक्ति को हरगिज माफ नहीं किया जायेगा।

death by train कोरबा के युवक की चाम्पा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर मौत, शॉर्टकट ने ले ली जान

death by train
death by train

चाम्पा (ब्लैकआउट न्यूज़ ) death by train चांपा रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कोरबा के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है, जब युवक प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 की ओर पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान नॉन-स्टॉप सुपरफास्ट ट्रेन आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। मृतक की पहचान दिलावर, निवासी सीएसईबी कॉलोनी, कोरबा के रूप में की गई है।

death by train

death by train
death by train

बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ लिंक एक्सप्रेस पकड़ने चांपा रेलवे स्टेशन आया था। प्लेटफार्म बदलने के दौरान उसने शॉर्टकट के रूप में सीधे पटरी पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार से आ रही नॉन-स्टॉप ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह घटना एक बार फिर रेल पटरी पार करने के खतरों को उजागर करती है और लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त आवश्यकता का संदेश देती है।

Serious consequences of drinking alcohol शराब के नियमित सेवन से क्या क्या बिमारियों का अंदेशा है आइये जानते है

Serious consequences of drinking alcohol 
Serious consequences of drinking alcohol 

Serious consequences of drinking alcohol  शराब पीना हानिकारक है ये तो सब जानते है आप ये भी जानते है की शराब के सेवन से लिवर ख़राब होता लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ है की शराब के सेवन से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है आइये आज हम जानते है की शराब पिने से क्या क्या बीमारी को आमंत्रित कर रहें है.

शराब पीने के नुकसान (अधिक मात्रा या नियमित सेवन): Serious consequences of drinking alcohol 

Serious consequences of drinking alcohol 
Serious consequences of drinking alcohol

लीवर पर प्रभाव:

अत्यधिक शराब पीने से लीवर को नुकसान (जैसे फैटी लीवर, हेपेटाइटिस, सिरोसिस) हो सकता है। यह सबसे गंभीर जोखिमों में से एक है।

मानसिक स्वास्थ्य: Serious consequences of drinking alcohol 

अधिक शराब पीने से अवसाद, चिंता और नींद की समस्याएं बढ़ सकती हैं। यह मस्तिष्क के कार्यों को भी प्रभावित कर सकती है।
हृदय रोगों का खतरा:
संयमित मात्रा से अधिक शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ता है।

कैंसर का जोखिम: Serious consequences of drinking alcohol 

Serious consequences of drinking alcohol 
Serious consequences of drinking alcohol

शराब का अधिक सेवन मुंह, गले, लीवर, और स्तन कैंसर जैसे रोगों के जोखिम को बढ़ाता है।
लत और सामाजिक नुकसान:
नियमित और भारी शराब का सेवन नशे की लत का कारण बन सकता है, जिससे पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

वजन बढ़ना:

शराब में कैलोरी अधिक होती है, जिससे वजन बढ़ सकता है और मोटापे से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभाव:
अत्यधिक शराब पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

सुझाव:

संयमित सेवन: यदि शराब पीते हैं, तो इसे संयमित मात्रा में (महिलाओं के लिए 1 ड्रिंक, पुरुषों के लिए 2 ड्रिंक प्रतिदिन) रखें।

डॉक्टर की सलाह:

यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या (जैसे लीवर, हृदय रोग) है, तो शराब से पूरी तरह बचें और डॉक्टर से सलाह लें।
वैकल्पिक विकल्प: शराब के बजाय स्वस्थ पेय जैसे फ्रेश जूस, हर्बल चाय या पानी को प्राथमिकता दें।

नोट: शराब का सेवन शुरू करने की सलाह नहीं दी जाती, खासकर यदि आप इसे स्वास्थ्य लाभ के लिए लेने की सोच रहे हैं। इसके बजाय स्वस्थ जीवनशैली, जैसे संतुलित आहार और व्यायाम, को अपनाएं। 

Astrological predictions घटनाओं से भरा 1941 से हूबहू मेल खाता है 2025 का साल,प्लेन क्रेश से लेकर युद्ध तक का होता है मिलान

Astrological predictions 
Astrological predictions 

2025 Calendar and 1941 Calendar is same:

 

Astrological predictions  साल 2025 के छह माह देश के लिए उथल-पुथल भरे रहे हैं। महाकुंभ में भगदड़, कश्मीर में आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर से युद्ध जैसे हालात और अब जून के शुरुआती महीने में अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना के चलते यह साल देश के लिए ठीक नहीं रहा है। ग्रह गोचर की स्थितियां विकट रही हैं। ज्योतिषीय गणना शुरुआत से यह संकेत देती रही हैं कि यह साल मंगल का होने के चलते और देवगुरु बृहस्पति की अतिचारी चाल से दुनिया में भारी तबाही मचेगी।

जलवायु परिवर्तन के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।दरअसल, माना जा रहा है कि साल 2025 का कैलेंडर 1941 के कैलेंडर से मिल रहा है। आश्चर्य तो यह भी है कि सिर्फ कैलेंडर ही नहीं घटनाक्रम भी वैसे ही निर्मित होते जा रहे हैं। साल 1941 के इतिहास पर नजर डालें तो यह दौर वैश्विक उथल-पुथल का था एक आरे दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर अकाल, महामारी और आर्थिक संकट पैदा हो रहे थे।यही वह साल था जब अमेरिका जापान पर परमाणु बम से हमला करने की तैयारी कर रहा था,

यानी दशकों पर यह साल इतिहास में दर्ज सबसे काले समय में से एक था। खास बात यह है कि वर्ष 2025 का यह साल इतिहास के उसी कालखंड को दोहरा रहा है। देखा जाए तो सिर्फ कैलेंडर की हर तारीख और हफ्ते ही मैच नहीं कर रहे हैं बल्कि ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और चाल भी लगभग आसपास है।

ग्रह-नक्षत्र का योग Astrological predictions 

Astrological predictions 
Astrological predictions

पीछे पलटकर देखें तो 1937 में मार्च में जब शनि मीन राशि में आया था तब द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो चली थी। चीन ने जापान पर आक्रमण किया और धीरे-धीरे दुनिया में तनाव बढ़ता गया। फिर शनि ने मीन से मेष में प्रवेश किया था तो पर्ल हार्बर पर हमला हुआ था और इसके बाद जापान पर एटम बम गिराए गए थे। इसी दौरान बृहस्पति ग्रह भी अतिचारी गोचर कर रहे थे और कई तरह के अशुभ योग बने हुए थे।

महाभारत काल में यानी 5000 हजार वर्ष पहले गुरु 7 राशियों में 7 वर्ष तक अतिचारी रहे थे, जिसके चलते महायुद्ध हुआ था। वर्तमान में गुरु के अतिचारी, शनि के मीन में गोचर और राहु के कुंभ में गोचर के दौरान देश और दुनिया का संपूर्ण परिदृश्य बदल गया है।

1941 का घटनाक्रम Astrological predictions 

Astrological predictions 
Astrological predictions

प्लेन हादसा 30 अक्टूबर को नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस का डगलस DC-3A-269 फार्गो के पास दुर्घटनाग्रस्त, 14 में से 15 लोग मारे गए।

पर्ल हार्बर पर हमला 7 दिसंबर को जापान ने अमेरिका पर हमला किया, 2,400 लोग मारे गए, अमेरिका विश्वयुद्ध में शामिल हुआ।

ऑपरेशन बारबरोसा जर्मनी ने सोवियत संघ पर हमला किया। युद्ध के कारण आर्थिक संकट पैदा हो गया था।

माली में युद्ध सैन्य, वैगनर ग्रुप और सशस्त्र गुटों की लड़ाई से हालात खराब हो चले थे। लोग भूख से मर रहे थे।

ल्विव प्रोफेसरों का नरसंहार नाजियों ने पोलैंड के वैज्ञानिकों और लेखकों की हत्या की थी।

रुंबुला नरसंहार होलोकॉस्ट यहूदियों की सामूहिक हत्या।

माल्टा पर बमबारी जर्मनी के बम गिराने से 50 लोग मारे गए।

एसएस एंसेल्म जहाज डूबा जर्मन पनडुब्बी ने ब्रिटिश जहाज डुबोया था।

कई युद्ध शुरू हुए वेक आइलैंड, मलाया, फिलीपींस, हांगकांग की लड़ाइयां हुईं, भारी नुकसान हुआ।
बटान डेथ मार्च फिलीपींस में हजारों लोग मारे गए।

2025 का घटनाक्रम Astrological predictions 

Astrological predictions 
Astrological predictions

प्लेन हादसा अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 क्रैश, 242 में से 241 लोग मारे गए।

रूस-यूक्रेन युद्ध रशिया और यूक्रेन का युद्ध यूं तो 3 साल से चल रहा है लेकिन वर्तमान में इसने भयानक रूप ले लिया है।

भारत पाकिस्तान में तनाव कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 में आतंकी हमला हुआ। पाकिस्तान की ओर से हुए इस आतंकी

हमले के बाद मई में दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन से युद्ध से हालात बनें।

इजरायल और ईरान जून 2025 में इजरायल ने तेहरान पर हमला किया जिससे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है जबकि इजरायल गाजा युद्ध पहले ही चल रहा है।

चीन और ताइवान में तनाव ताइवान के मुद्दे पर तनाव, युद्ध की आशंका।

जन विद्रोह और तख्ता पलट इस समय कई देशों में जनविद्रोह, आंदोलन और सत्ता परिवर्तन हो रहे हैं।

प्राकृतिक आपदाएं ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात अल्फ्रेड, जॉर्डन में बाढ़, सऊदी अरब में धूल भरी आंधी, ट्यूनीशिया और कुवैत में खराब मौसम, ग्लेशियर का पिघलना आदि कई प्राकृतिक आपदाओं से विश्व परेशान है।

गणितीय संयोग Astrological predictions 

हालांकि इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं जब कैलेंडर की तारीखें और दिन बिल्कुल पहले जैसे मेल खा गए हैं, लेकिन ये सिर्फ एक गणितीय संयोग भर होते हैं, पर इस बार जो बात इसे खास बना रही है, वो यह है कि ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और उनके आपसी योग भी लगभग उसी तरह के बन रहे हैं जैसे पहले बने थे। यह खगोलीय समानता बेहद दुर्लभ मानी जा रही है। शायद इसी वजह से यह खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे ऐतिहासिक या आध्यात्मिक दृष्टि से भी जोड़कर देख रहे हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए ब्लैकआउट न्यूज़ उत्तरदायी नहीं है।

Horoscope for today 20th June 2025 : इन 5 राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ,बाकि पढ़े अपना हाल

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

मेष राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 20th June 2025 आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, तो फिलहाल आप रुक जाएं और आपको किसी पुराने खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई छुपा हुआ राज बाहर निकल सकता है, जिससे जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं।

शुभ रंग- लाल

वृषभ राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज आप किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही ध्यान से करें और उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आप किसी अजनबी से कोई लेनदेन ना करें। पिताजी यदि काम को लेकर आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें, वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपने जीवनसाथी से अपने आगे के भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई काम यदि पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
शुभ रंग-पीला

मिथुन राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको सरकारी नौकरी में प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी योजनाओं को लेकर यदि परेशान थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। संतान के करियर को लेकर आपको चिंता हो सकती है, जिसके लिए आप उनके गुरुजनों से भी बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो आवश्यक करें। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी।
शुभ रंग- हरा

कर्क राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपकी बिजनेस की कोई लंबे समय से रुकी हुई टीम फाइनल हो सकती है,जो आपको खुशी देगी। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप किसी से उधार का लेनदेन ना करें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
शुभ रंग- आसमानी

सिंह राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती हैं। आप किसी मकान या वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की अपने साथियों से खूब पटेगी। आप अपने आस-पड़ोस में किसी वाद-विवाद मे ना पड़ें। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो आप उसे निपटाने की पूरी कोशिश करें। आप अपने सहयोगियों से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं।
शुभ रंग-नारंगी

कन्या राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय न लें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको अपने बॉस से रिश्तों में मधुरता लानी होगी। यदि वह आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें लापरवाही बिल्कुल ना करें। जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपको किसी यात्रा पर थोड़ा ध्यान देकर जाना होगा।
शुभ रंग- सफेद

तुला राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। धार्मिक कामों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी सदस्य से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। लापरवाही के कारण आपकी समस्याएं बढ़ सकती है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो वह आप कर सकते हैं। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
शुभ रंग- गुलाबी

वृश्चिक राशि Horoscope for today 20th June 2025

Horoscope for today 20th June 2025
vrishchk rashi (वृश्चिक राशि) fफोटो blackout news.in

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आपके मन में खुशियां रहेंगी। परिवार में किसी सदस्य को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। भाई और बहनों से आप परिवारिक बिजनेस को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात करने का मौका मिलेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है।
शुभ रंग- सुनहरा

धनु राशि Horoscope for today 20th June 2025
Horoscope for today 20th June 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप काम को लेकर थोड़ी टेंशन ले सकते हैं। आपके खर्च अधिक रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप आज खर्च अधिक करेंगे। आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर किसी नए बिजली के उपकरण को लेकर आ सकते हैं। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
शुभ रंग- बैंगनी

मकर राशि Horoscope for today 20th June 2025
Horoscope for today 20th June 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों की आय बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी परिजन की कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
शुभ रंग- सलेटी

कुंभ राशि Horoscope for today 20th June 2025
Horoscope for today 20th June 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। भाई-बहनों का आपके कामों में पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही करने से बचना होगा। माताजी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करें। संतान के मनवाने व्यवहार के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
शुभ रंग- सफेद

मीन राशि Horoscope for today 20th June 2025
Horoscope for today 20th June 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया सीखने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप राजनीति में भी हाथ आजमाने की सोचेंगे। आप परिवार के सदस्यों को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। यदि आपका प्रॉपर्टी को लेकर कोई मामला अटका हुआ था, तो वह भी सुलझ सकता है। आप अपने आलस्य को दूर करके काम करने की कोशिश करें। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
शुभ रंग- नीला

Attack on KORBA doctor डॉ सुबोध थवाईत से हाथापाई,पुलिस ने किया मामला दर्ज, VIDEO VIRAL

Attack on KORBA doctor 
Attack on KORBA doctor 

कोरबा ।Attack on KORBA doctor  कोसाबाड़ी कोरबा स्थित थवाईत नर्सिंग होम के संचालक और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सुबोध थावाइत के साथ मरीज के परिजन ने हाथापाई की। डॉक्टर से विवाद करने वाले शख्स का आरोप था कि उसने अपने बच्चे का डॉक्टर सुबोध से इलाज कराया।

स्वस्थ होने की बजाय बच्चे की तबीयत और खराब हो गई, उसे रायपुर ले जाया गया जहां काफी प्रयास के बाद चिकित्सकों ने बच्चे की जान बचाई। इसी बात को लेकर बच्चे का पिता नाराज था और उसने नर्सिंग होम पहुंचकर पहले तो डॉक्टर सुबोध से तर्क वितर्क किया और फिर आक्रोशित होकर उन पर हाथ छोड़ बैठा। डॉ सुबोध थवाईत ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी है।

Attack on KORBA doctor 
Attack on KORBA doctor

Attack on KORBA doctor 

बहरहाल मारपीट करने वाला शख्स कौन है ,कहां का निवासी है, इसकी जानकारी अब तक पुलिस के पास भी नहीं है I उसके विषय में पुलिस समग्र जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुबोध के साथ की गई मारपीट और अभद्रता की आलोचना हो रही है।

Jeweller attracted by beauty खूबसूरती पर फ़िदा शराफ़ा व्यवसाई ने लुटा दिए २ करोड़,ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश

Jeweller attracted by beauty 
Jeweller attracted by beauty 

दुर्ग (ब्लैकआउट न्यूज़ ) Jeweller attracted by beauty  छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस से एक शाकिर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है पति-पत्नी में मिलकर सराफा व्यावसायिक से जमीन मंगला गाड़ी जल्दी समेत लगभग 2 करोड रुपए की वसूली की थी और क्यों नहीं पीड़ित व्यवसाय को इतना प्रधारित किया उसने दोनों से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या की कोशिश की हालांकि बचा लिया बचाने के बाद सर्राफा व्यवसाय में परिजनों को इस बात की जानकारी दी तब जाकर परिजन थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करें

क्या था मामला Jeweller attracted by beauty 

Jeweller attracted by beauty 
Jeweller attracted by beauty

दर्शन वैशाली नगर में सर्राफा व्यवसाय की ज्वेलरी की दुकान 5 साल पहले नीलिमा यादव नीलम लहरे नाम की महिला सर्राफा व्यवसाय के पास काम मांगने के लिए आई थी नीलिमा ने बातचीत के दौरान व्यावसायिक अपनी जाल में फसाया और उसका मोबाइल में नंबर लेकर लगातार बातचीत करती रही

कैसे फसाया जाल मे Jeweller attracted by beauty 

Jeweller attracted by beauty 
Jeweller attracted by beauty

पति पत्नी ने मिलकर सर्राफा व्यवसाय को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और एक दिन नीलिमा यादव ने सर्राफा व्यवसाय को फोन कर अपने घर बुलाया घर आने के बाद सर्राफा व्यवसाय एवं नीलिमा यादव के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए पति इस सब का वीडियो बना रहा था पति-पत्नी ने मिलकर इस वीडियो के जरिए कभी सोने की ज्वेलरी कभी लगती तो कभी कुछ और कभी ऐसे ही पिछले 4 सालों में ब्लैकमेलिंग कर व्यवसाय की सारी संपत्ति महिला ने अपने नाम से करवा ली थी जिसमें गाड़ी बंगला जमीन नदी एचडी इन तमाम चीजों को अपने नाम करवा कर उसके बाद भी ब्लैकमेल करती रही पीड़ित व्यवसाय इन सब चीजों से परेशान हो गया था

 

और उसने आत्महत्या की कोशिश की हालांकि पर्यावरण में उसकी जान बचा ली लेकिन आत्महत्या का कारण व्यवसाय ने घर वालों को बताया तब परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की तब मामले का खुलासा हुआ

पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 2 करोड़ की संपत्ति सहित दंपति गिरफ्तार Jeweller attracted by beauty 

 

पुलिस ने मामला समझते हुए नीलिमा यादव उसके पति को धारा 308 बता दो 25 एक बता दो 61 बता दो बी एन एस के तहत अपराध दर्ज किया एसपी विजय अग्रवाल ने भी ब्लैकमेलिंग के मामले को गंभीर और जांच कर आरोपियों को पकड़ने की निर्देश दिए पुलिस ने जांच करते हुए नीलिमा और उसके पति पर कर लिया उसे तक में आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को साड़ी सच्चाई बताइए और अपना अपराध स्वीकार किया

उन्होंने बताया कि ब्लैकमेल के जरिए पुलिस ने ब्लैकमेल के जरिए वसूली गई रकम 16 लाख 45 हजार रुपए सहित सोने की बिस्किट ज्वेलरी 25 लाख की एचडी 35 लख रुपए का बंगला दो पहिया वाहन कर कीमत 8 लाख समय 2 करोड रुपए के समान को जप्त कर पति पत्नी को जेल दाखिल कर दिया

Government bows down in front of journalists पत्रकारों के विरोध के बाद राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश को लिया वापस

Government bows down in front of journalists
Government bows down in front of journalists

रायपुर. Government bows down in front of journalists पत्रकारों के विरोध के बाद सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने निरस्त कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, जारी आदेश को तत्काल निरस्त करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. स्वास्थ्य सचिव अभी विदेश दौरे में है. उनके लौटते ही जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उस पर चर्चा की जाएगी. आपत्ति वाले बिंदुओं को सभी पत्रकारों की सहमति से हटा दिया जाएगा.

Government bows down in front of journalists

Government bows down in front of journalists