कोरबा Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year मरकाजी सीरत कमेटी की बैठक सुन्नी मुस्लिम जमात खाना पुरानी बस्ती में आयोजित की गई जिसमें आने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के संबंध में चर्चा के की गई इसके पहले मरकजी सीरत कमेटी के नए पदाधिकारी का चुनाव किया गया.
सर्वप्रथम मेमन जमात कोरबा के अध्यक्ष हाजी अमीनशेखानी ने पुरानी कमेटी को ही कार्य करने देने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित एतराफ की मस्जिदों के ओहदेदारन ने अपनी सहमति देते हुए पुरानी कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आशिक बेक ( निशु )और सेक्रेटरी मोहसिन मेमन को बनाए रखना के प्रस्ताव पर सहमति बनी शेष पदाधिकारियों का चुनाव दोनों पदाधिकारी मिलकर करेंगे.
मरकजी सीरत कमेटी को दिली मुबारकबाद – आरिफ खान Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year
Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year
इस अवसर पर नूरी मस्जिद के सदर आरिफ खान ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी लंबे समय से मरकजी सीरत कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता रहा है इस वर्ष भी मरकजी सीरत कमेटी द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जो निश्चित थी मुबारकबाद के लायक है निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व की भांति अपने निर्धारित समय से नूरी मस्जिद से निकलकर मदीना मस्जिद के लिए रवाना होंगी. नूरी मस्जिद ने वहां के व्यवस्था कि जिम्मेदारी ली है.
मरकजी सीरत कमेटी को हर तरह से सहयोग किया जाएगा- हाजी अमीन शेखानी Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year
Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year
बैठक में मौजूद मेहमान जमात के सदर हाजी अली से खाली ने कहा कि मरकजी सीरत कमेटी द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाए कम मिर्जा आसिफ बेग द्वारा अपनी टीम के साथ जिस josh- खरोष के साथ जुलूस का आयोजन करते हैं निश्चित ही तारीफे काबिल है इस वर्ष 1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी है जिसे और जोश ओ खरोष से मनाया जाना है मरकजी सीरत कमेटी के इस आयोजन में मेमन जमात हर तरह से सहयोग करेगा.
जुलूस की तैयारी में हमारा पूरा योगदान रहेगा – शेख सलमान Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year
Celebration of Eid Miladunnabi 1500th year
गौसे आजम मस्जिद मुड़ापार के सेक्रेटरी शेख सलमान एवं खजांची रहिस खान ने बैठक में उपस्थित होकर मरकजी सीरत कमेटी के कार्यों की सराहना की और अपने वक्तव्य में आयोजन के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दीजिए जिसे मरकजी सीरत कमेटी ने स्वीकार करते हुए इस आधार पर कार्य करने की बात कही शेख सलमान एवं रईस खान ने कहा कि सीरत कमेटी की कार्य शैली अत्यंत ही सराहनीय है इस वर्ष 1500 वां वर्ष होने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ जाती है और मुस्लिम समाज का यकीन अपने उरूज पर होता है इस अवसर पर गौसे आजम मस्जिद मुड़ापार के सभी कार्यकारिणी के सदस्य एवं मुडापार के लोग मरकजी सीरत कमेटी के इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
पदाधिकारी के चुनाव के बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी जो की इस साल 1500वा वर्ष पूरा हो रहा है इसलिए यह मिलादुन्नबी का अलग ही मुकाम होगा इसलिए ईद मिलादुन्नबी को और जोर जोर से मनाने का निर्णय लिया गया बैठक में नूरी मस्जिद का अध्यक्ष आरिफ खान मकबूल खान मुड़ापार मस्जिद से मोहम्मद रईस खान मेमन जमात के अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी कॉलरी मस्जिद से नौशाद खान बरकत खान महबूब खान मो.रफीक मेमन मो.फारूक मेमन मो.यूनुस मेमन हाजी अब्दुल गनी मेमन हाजी मो.अशरफ ताज इदरीश सिद्दीकी शमसुद्दीन मुस्लिम ठेकेदार फ़िरोज़ सिद्दीकी आरिफ सेठ सहित बड़ी संख्या में युवाओ की टीम मौजूद थी.
Home remedies for high blood pressure (हाई ब्लड प्रेशर) को नियंत्रित करने के लिए कुछ घरेमू उपाय निम्नलिखित हैं। ध्यान दें कि ये उपाय सामान्य सलाह हैं और गंभीर स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरूरी है:
1. **नमक का सेवन कम करें**: भोजन में नमक की मात्रा कम करें। प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड से बचें, क्योंकि इनमें नमक ज्यादा होता है।
2. स्वस्थ आहार लें : Home remedies for high blood pressure
high blood pressure
– **फल और सब्जियां**: पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे केला, संतरा, पालक और शकरकंद खाएं। ये ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। – **साबुत अनाज**: ओट्स, ब्राउन राइस और क्विनोआ जैसे साबुत अनाज शामिल करें।
– **कम वसा वाले डेयरी उत्पाद**: लो-फैट दूध और दही का सेवन करें।
3. **वजन नियंत्रित करें**: अगर आपका वजन ज्यादा है, तो वजन कम करने से ब्लड प्रेशर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। रोजाना 30 मिनट की हल्की व्यायाम जैसे पैदल चलना, योग या साइकिलिंग करें।
4. तनाव कम करें : Home remedies for high blood pressure
high blood pressure
– **योग और ध्यान**: प्राणायाम (जैसे अनुलोम-विलोम) और मेडिटेशन तनाव को कम करते हैं। – **गहरी सांस**: रोजाना 5-10 मिनट गहरी सांस लेने की प्रैक्टिस करें।
5. **कैफीन और शराब सीमित करें**: ज्यादा कॉफी, चाय या शराब का सेवन ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है। इनका सेवन कम करें।
6. **धूम्रपान छोड़ें**: सिगरेट या तंबाकू का उपयोग ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है। इसे तुरंत छोड़ने की कोशिश करें।
7. घरेलू नुस्खे : Home remedies for high blood pressure
high blood pressure
– **लहसुन**: रोजाना 1-2 कच्ची लहसुन की कलियां खाएं या लहसुन का रस पानी में मिलाकर पिएं। – **अदरक और तुलसी**: अदरक की चाय या तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीना फायदेमंद हो सकता है।
– **आंवला**: आंवले का जूस या चूर्ण ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है।
– **नींबू पानी**: बिना नमक का नींबू पानी रोजाना पिएं।
8. **पर्याप्त नींद लें**: 7-8 घंटे की अच्छी नींद ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करती है।
**महत्वपूर्ण**:इन उपायों को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें, खासकर अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं। नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करें और डॉक्टर के दिशानिर्देशों का पालन करें।
स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: हरा
Horoscope for today 26 July 2025 आज का दिन आपके लिए शासन व प्रशासन के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस कामों में कुछ गलतियां निकाल सकते हैं।
वृषभ (Taurus) Horoscope for today 26 July 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: लाल
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में भी आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। अध्यात्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप मेहनत से बिल्कुल पीछे नहीं हटें। आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मिथुन (Gemini) Horoscope for today 26 July 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके बिजनेस के काम को लेकर कोई बेहतर सलाह दे सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोग अच्छा इन्वेस्टमेंट करेंगे, लेकिन आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लेनी होगी। आप अपने पिताजी से किसी बहसबाजी में न पड़े, नहीं तो उन्हें आपके कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखनी होगी। संतान आपसे किसी नए कोर्स को कराने की जिद कर सकती है, जिसमें आप एडमिशन कराएंगे।
कर्क (Cancer) Horoscope for today 26 July 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप अपने किसी पेंडिंग कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपसे लापरवाही के कारण कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वह किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आपके आसपास में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सिंह राशि (Leo) Horoscope for today 26 July 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने बिजनेस की योजनाओं में तालमेल बनाकर चलना होगा। आप अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने की पूरी कोशिश करें। स्वास्थ्य पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आप अपनी जिम्मेदारियों से बिल्कुल पीछे न हटे। कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको संतान के करियर को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
कन्या (Virgo) Horoscope for today 26 July 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए किसी निवेश संबंधी मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। आपके कुछ शत्रु प्रबल रहेंगे, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप दिखावे के चक्कर में धन खर्च अधिक करेंगे। आप कहीं घूमने फिरने की योजना बना रहे हैं, तो वहां आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय सता रहा है।
तुला (Libra) Horoscope for today 26 July 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आप अपने मनोबल को ऊंचा करके चले, आपके धनधान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा, जिससे उन्हें कोई नया पद भी मिल सकता है।
वृश्चिक (Scorpio) Horoscope for today 26 July 2025
स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: आसमानी
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको अपने कामों को थोड़ा धैर्य से निपटाने की आवश्यकता है। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। नौकरी के तलाश में भटक रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। माताजी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसके लिए आपको भाग दौड़ लगी रहेगी।
धनु (Sagittarius) Horoscope for today 26 July 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को दूर करना होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
मकर (Capricorn) Horoscope for today 26 July 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: सफदे
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर अनुशासन बनाए रखना होगा और आपके परिजन आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको कुछ ईषालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। धन धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
कुंभ ( Aquarius) Horoscope for today 26 July 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: पीला
आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और व्यापार में आपको मन मुताबिक परिणाम मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। नेतृत्व प्रयासों को बल मिलेगा। सहकारिता की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आर्थिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। सभी का सहयोग आप पर बना रहेगा। संतान के करियर में चल रही समस्याओं को दूर करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आपकी कोई नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है।
मीन (Pisces) Horoscope for today 26 July 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक विषयों में मजबूती लेकर आएगा, लेकिन आप अपने बिजनेस को लेकर कोई जोखिम ना उठाएं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील देंगे, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा हो सकता है और आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती हैं। आप मेहनत से बिल्कुल पीछे न हटे। स्वास्थ्य पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपकी कला कौशल में सुधार आएगा। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
कोरबा। formation of chamber of commerce छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंद्रास्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी जी द्वारा व कमल सोनी जी कार्यकारी अध्यक्ष की सहमति से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज कोरबा इकाई की कार्यकारिणी पदाधिकारी गण का गठन किया गया है।
formation of chamber of commerce
Gajender agrawal
छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष कोरबा इकाई जगदीश सोनी ने बताया कि कोरबा इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (अनमोल मोटर्स) के द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कोरबा इकाई के गठन हेतु दिये गये पदाधिकारियों की सूची को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
formation of chamber of commerce
Nitin gupta
घोषित कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित संरक्षक- लखन लाल देवांगन जी, कंवरलाल मनवानी जी,
संरक्षक – श्रीकांत बुधिया, अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, श्याम सुंदर सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष- परसराम रामानी, महामंत्री गजानंद अग्रवाल (महुआ वाले),
कोषाध्यक्ष-नितिन गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष- सुरेश चावलानी, उपाध्यक्ष- संजय बुधिया, गौरी शंकर अग्रवाल (पीहर), नितीश डालमिया, पवन अग्रवाल (ऑटो सेंटर), परमानन्द अग्रवाल, जनरल सिंह, रवि लालवानी, कैलाश टॉक, रोहित असरानी, प्रेमचंद रामचंदानी, सुभाष अग्रवाल (अग्रवाल स्टोन), तुलसी राजपूत, घनश्याम अग्रवाल, मंत्री मनीष अग्रवाल (दिशा), दीपक मित्तल, अखिलेश गोयल, यश भट्ट, नरेश वर्मा, जनसम्पर्क मंत्री दिनेश सोनी शामिल हैं।
formation of chamber of commerce
इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों में जयंत अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रियंक गोयल, मोहन नागवानी, टेकचंद रामानी, मुकेश कसेर, शरद खुल्लर, दिनेश अग्रवाल को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा इकाई के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यकाल वर्ष 2025 से 2028 तक रहेगा। चेम्बर की सदस्य संख्या में वृद्धि किया जाना है व पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी से अपील की गई है कि नये सदस्यों को चेम्बर से जोड़ने कार्य करेंगे।
Venus Transit Gemini 2025 26 जुलाई 2025 शनिवार को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस गोचर का प्रभाव भावनात्मक, सामाजिक और विशेषकर प्रेम संबंधों पर गहराई से देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव कैसा रहने वाला है…
26 जुलाई 2025 शनिवार को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र का यह गोचर संवाद, रिश्तों और कलात्मकता से जुड़ी ऊर्जा में परिवर्तन लेकर आता है। मिथुन एक वायु तत्व की राशि है, जो बुद्धिमत्ता, विचारों की गति और संचार को दर्शाती है। ऐसे में इस गोचर का प्रभाव भावनात्मक, सामाजिक और विशेषकर प्रेम संबंधों पर गहराई से देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव कैसा रहने वाला है…
मेष राशि Venus Transit Gemini 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
इस समय आप अपने व्यक्तित्व में निखार महसूस करेंगे। संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा और संवाद अधिक मधुर होगा। पुराने रिश्ते फिर से जुड़ सकते हैं और सामाजिक जीवन में भी सक्रियता आएगी।
विज्ञापन
वृषभ राशि Venus Transit Gemini 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
आपके पेशेवर जीवन में नई दिशा मिलने की संभावना है। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और आपको करियर में रचनात्मक अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
मिथुन राशि Venus Transit Gemini 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
शुक्र आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए यह समय मिथुन राशि वालों के लिए व्यक्तिगत आकर्षण और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए रहेगा। संबंधों में मिठास आएगी और नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
कर्क राशि वाले अधिक भावनात्मक और आत्मविश्लेषण की स्थिति में रहेंगे। पुरानी बातों को समझने और सुधारने का मौका मिलेगा। यह समय आंतरिक संतुलन स्थापित करने का है।
सिंह राशि
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
सिंह राशि के जातकों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा। नए मित्र बन सकते हैं और नेटवर्किंग के नए अवसर सामने आएंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है।
कन्या राशि Venus Transit Gemini 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
यह समय कन्या राशि वालों के लिए करियर में आगे बढ़ने और नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए रहेगा। कार्यस्थल पर तालमेल बना रहेगा और आप नई उपलब्धियाँ पा सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
तुला राशि के जातकों के लिए विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा या नई सोच की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है। अगर आप किसी कोर्स या स्किल को सीखना चाहते हैं तो यह समय बेहद शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि वालों के रिश्तों की गहराई बढ़ेगी। भावनात्मक रूप से अधिक जुड़ाव महसूस होगा और साझेदारी से जुड़े कामों में लाभ मिल सकता है। धन संबंधी मामलों में भी यह गोचर सहायक सिद्ध होगा।
धनु राशि
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
यह समय धनु राशि वालों के लिए संबंधों पर ध्यान देने के लिए है। यदि आप किसी रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत की सोच रहे हैं, तो इसमें सफलता मिल सकती है। दांपत्य जीवन में भी संतुलन बना रहेगा।
मकर राशि Venus Transit Gemini 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य और दिनचर्या को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। व्यस्तता बढ़ सकती है लेकिन आप अधिक अनुशासित महसूस करेंगे।
कुंभ राशि Venus Transit Gemini 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
कुंभ राशि वालों को रचनात्मकता और प्रेम जीवन में नयापन देखने को मिलेगा। आप कला, संगीत या रचनात्मक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए यह समय विशेष लाभदायक है।
मीन राशि
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
घर-परिवार से जुड़े मामलों में सुख-शांति बनी रहेगी। आप परिजनों के साथ अधिक समय बिता सकते हैं और घर के माहौल में सौहार्द बना रहेगा।
स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: लाल
Today’s horoscope for 25 July 2025 आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आप काम को लेकर काफी खुश रहेंगे, लेकिन वैवाहिक जीवन में समस्याएं आपका सिरदर्द बनी रहेंगी। आपको अपने पार्टनर की बातों पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में रहेगा, लेकिन आप उन्हें किसी बात को लेकर धोखा ना दें। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। राजनीतिक की तरफ कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृषभ (Taurus) Today’s horoscope for 25 July 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: गुलाबी
आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी कोई मन की इच्छा भी पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी वाला काम मिलने से उसमें आपको अपने जूनियर का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें शांति बनाने की पूरी कोशिश करें, लेकिन वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आज आपका कोई प्रॉपर्टी को लेकर कानूनी मामला सुलझेगा।
मिथुन (Gemini) Today’s horoscope for 25 July 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए धन संपत्ति के मामले में अच्छा रहने वाला है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। आपके मन में काम को लेकर यदि कोई आईडिया आये, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे।
कर्क (Cancer) Today’s horoscope for 25 July 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव को करने की सोचेंगे। आपको नौकरी को लेकर भी कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। संतान के करियर को लेकर आप उन्हें कोई दूसरा कोर्स ज्वाइन करा सकते हैं। आपके घर परिवार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपकी सामाजिक कामों में भी काफी रुचि रहेगी। आपको साझेदारी में कोई काम करने से बेहतर लाभ मिलेगा।
सिंह राशि (Leo) Today’s horoscope for 25 July 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से बेहतर लाभ मिल सकता है, लेकिन पारिवारिक समस्याएं आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगी, जिन्हें आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ भी बनी रहेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा।
कन्या (Virgo) Today’s horoscope for 25 July 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे, जिससे एक दूसरे को जानने का बेहतर मौका मिलेगा। आपकी कोई धार्मिक काम करने की इच्छा थी, तो वह पूरी हो सकती है। आप इमोशन में आकर कोई फैसला न लें। आप कुछ नया करने की कोशिश करें, तो बेहतर रहेगा, लेकिन इसमें आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप किसी सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
तुला (Libra) Today’s horoscope for 25 July 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: गुलाबी
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस में आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती हैं। आप अपनी आय को बढ़ाने का कोई मौका हाथ से जाने ना दें। आपको अपने बजट पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके दिए गए सुझावों से काफी खुश होंगे।
वृश्चिक (Scorpio) Today’s horoscope for 25 July 2025
स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आज आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे, लेकिन इससे आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। किसी दूर रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप संतान के कहने पर किसी नये वाहन के खरीदारी कर सकते हैं। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकता है।
धनु (Sagittarius) Today’s horoscope for 25 July 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, लेकिन काम को लेकर कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे और आपका रिश्ता और गहरा होगा। आपने यदि किसी को धन दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई भी लेनदेन थोड़ा सोच विचारकर करें। आप परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे।
मकर (Capricorn) Today’s horoscope for 25 July 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपका धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आप किसी बात को लेकर आज स्ट्रेस ना लें। करियर में भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपको किसी पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है। आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके भी दूर होने की संभावना है। आप अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुश होंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ ( Aquarius) Today’s horoscope for 25 July 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: लाल
आज का दिन बिजनेस करने के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने काम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा। आप अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें। आप किसी काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपको जरूरी सामानों पर पूरा ध्यान देना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपकी कोई नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है। पिताजी का आपको उसमें पूरा सहयोग मिलेगा।
मीन (Pisces) Today’s horoscope for 25 July 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़
स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी आस-पड़ोस में हो रहे लड़ाई-झगड़े में ना पड़ें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में कुछ नई समस्या खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें आपको मिल बैठकर दूर करना होगा।
Home remedies for low blood pressure (लो ब्लड प्रेशर) को नियंत्रित करने के लिए कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं। हालांकि, अगर आपको बार-बार कम ब्लड प्रेशर की समस्या हो रही है, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
1. **नमक का सेवन बढ़ाएं**: नमक में सोडियम होता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में मदद करता है। सूप, छाछ या नमकीन पानी पी सकते हैं। लेकिन ज्यादा नमक का सेवन हानिकारक हो सकता है, इसलिए संतुलन बनाएं।
2. **पानी और तरल पदार्थ ज्यादा पिएं**: डिहाइड्रेशन के कारण ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। दिनभर में खूब पानी, नारियल पानी, फलों का रस या ओआरएस घोल पिएं।
Home remedies for low blood pressure
low blood pressure
3. **कॉफी या चाय**: एक कप स्ट्रॉन्ग कॉफी या चाय पीने से ब्लड प्रेशर तुरंत बढ़ सकता है, क्योंकि कैफीन रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है। लेकिन इसे नियमित न करें।
4. **छोटे-छोटे भोजन करें**: दिन में 5-6 बार छोटे-छोटे भोजन करें। बड़े भोजन से ब्लड प्रेशर अचानक कम हो सकता है।
5. **विटामिन B12 और आयरन युक्त आहार**: अंडे, मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार और चुकंदर जैसे खाद्य पदार्थ खाएं। ये रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते हैं और ब्लड प्रेशर को स्थिर करते हैं।
6. **तुलसी और बादाम का पेस्ट**: 5-6 तुलसी की पत्तियां और 4-5 भीगे हुए बादाम का पेस्ट बनाकर सुबह खाली पेट खाएं। यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है।
Home remedies for low blood pressure
low blood pressure
7. **हल्का व्यायाम और सही मुद्रा**: तेजी से उठने-बैठने से बचें। सुबह हल्की सैर या योग करें। लेटने के बाद धीरे-धीरे उठें ताकि चक्कर न आए।
8. **नमकीन स्नैक्स**: नमकीन मूंगफली, भुने चने या नमकीन बिस्किट जैसे स्नैक्स खाने से तुरंत राहत मिल सकती है।
सावधानी :Home remedies for low blood pressure
low blood pressure
– अगर आपको बार-बार चक्कर, कमजोरी या बेहोशी जैसी समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
– ये उपाय सामान्य स्थिति के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपनी स्थिति के अनुसार सलाह लें।
कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़) korba accident update छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर आज गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार के पास तेज रफ्तार माजदा और विंगर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एकलव्य आवासीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें छात्र और शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, विंगर में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें स्कूल जा रहे एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और कुछ बच्चे शामिल थे। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मौके पर ही अंजना शर्मा और मंजू शर्मा नामक दो शिक्षिकाओं ने दम तोड़ दिया।
घायलों की स्थिति और बचाव कार्य korba accident update
korba accident update
इस हादसे में पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं और तीन बच्चों (दो बालक और एक बालिका) सहित कुल 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा (बच्ची), निखिल यादव (बालक) और रुचिका चटर्जी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 112 समेत अन्य एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
तेज रफ्तार हादसे का कारण korba accident update
korba accident update
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार को इस भीषण टक्कर का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
बिलासपुर। death in police custody case जस्टिस संजय के अग्रवाल एवं जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की डीबी ने हिरासत में लिए गए युवक की मौत के मामले में टीआई, दो आरक्षक एवं एक सैनिक को गैरइरादतन हत्या का दोषी पाया है। कोर्ट ने आरोपियों को निचली अदालत से सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा को 10 वर्ष के कठोर कारावास में बदल दिया है।
death in police custody case
CG High Court
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चाम्पा जिला के मुलमुला पुलिस को 17-9-2016 को देवेंद्र कुमार साहू ऑपरेटर, सीएसपीडीसीएल, विद्युत उपकेंद्र, नरियरा ने सूचना दी कि सतीश नोरगे निवासी ग्राम नरियरा, उपकेंद्र नरियरा में शराब पीकर उपद्रव कर रहा है। जिसे रोज़नामचा सनहा में दर्ज किया गया। इसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी जे.एस. राजपूत कांस्टेबल दिलहरन मिरी और सुनील ध्रुव को साथ लेकर उप-स्टेशन नरियरा पहुँचे।
उन्होंने देखा कि सतीश नोरगे नशे की हालत में है और उसके मुँह से शराब की अत्यधिक गंध आ रही है। सतीश नोरगे का नियमानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
death in police custody case
CG High Court
डॉ. श्रीमती रश्मि दहिरे ने एमएलसी की और पाया कि सतीश नोरगे नशे की हालत में था, मुँह से शराब की अत्यधिक गंध आ रही थी, आाँखें लाल थीं और वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने उसे प्रतिबंधित धारा 107, 116 के तहत गिरफ्तार कर परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दी। दूसरे दिन सुबह परिजन को उसके बीमार होने पर अस्पताल ले जाने की जानकारी दी गई। पामगढ़ अस्पताल में जांच उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजन व आम लोगों ने हंगामा कर मामले की जांच एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जांच उपरांत इस मामले में जांजगीर न्यायालय में चालान पेश किया गया।
विशेष सत्र परीक्षण संख्या 27/2016 में ’’खाकी वर्दीधारी’’ व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया।death in police custody case
अदालत ने तत्कालीन टीआई मुलमुला जितेंद्र सिह राजपूत, सुनील ध्रुव कांस्टेबल (ए-2), दिलहरन मिरी कांस्टेबल और राजेश कुमार सैनिक को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 सहपठित धारा 34 के तहत आजीवन कारावास, 2000/- प्रत्येक का जुर्माना भरने की सजा सुनाई। सजा के खिलाफ आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील की।
जस्टिस संजय के अग्रवाल एवं दीपक कुमार तिवारी की डीबी ने सुनवाई बाद सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 भाग 2 के अंतर्गत अपराध का दोषी पाया। डबल बेंच ने आरोपियों की धारा 302 के तहत मिली सजा को धारा 34 के साथ पठित धारा 304 भाग 2 के तहत किए गए अपराध की सजा में परिवर्तित कर दिया।
उन्हें दी गई सामान्य आजीवन कारावास की सजा रद्द कर कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। अलग रखा जाता है और परिवर्तित दोषसिद्धि के लिए दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई जाती है।
कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ )korba accident breaking तानाखार के पास एक एक्सीडेंट कि खबर आ रही है हाइवा और टाटा विंगर के बीच चक्कर होने से दो कार में सवार दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थिति को देखते हुए और वह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
korba accident breaking
बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक पौड़ी उपरोड़ा के एकलव्य स्कूल जा रहे थे जहां तानाखार के पास हाईवा को ओवरटेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर हाईवा से टकरा गई घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहाँ मरीजो की हालत गम्भीर होने के कारण कोरबा रिफर किया गया है।
korba accident breaking
जानकारी अनुसार सभी विंगर सवार शिक्षक कटघोरा नवागांव के रहने वाले हैं और प्रतिदिन की तरह विंगर में सवार होकर पोड़ी एकलव्य स्कूल जा रहे थे।घटना करीब सुबह 8 बजे की बताई जा रही हैं।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घटना विंगर ड्राइवर के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से हुई है।घटना में कुछ शिक्षको को गम्भीर चोटें आई है जिन्हें कोरबा रिफर किया गया है।