बालोद : man-eating bear attack जंगल गए एक अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया. भालू ने अधेड़ की एक आंख निकाल दी. जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना गुरुर वन परिक्षेत्र के हितेकसा गांव की है. घायल को वन विभाग की गाड़ी से गुरुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के बाद मरीज को जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
man-eating bear attack

जानकारी के मुताबिक अधेड़ गांव के आस पास ही घूमता रहता था. वो गांव से लगे जंगल की तरफ देर शाम को गया हुआ था. जहां भालू ने अधेड़ पर हमला कर दिया. जिससे अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया. भालू ने अधेड़ के चेहरे को बुरी तरह से नोच दिया. साथ ही उसकी एक आंख भी भालू ने नोच कर निकाल ली थी.
man-eating bear attack

ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली तो जंगल से अधेड़ को गांव लाया गया और वन विभाग को सूचना दी गई. जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली मौके पर पहुंची टीम अपनी गाड़ी से ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.