कोरबा/ ब्लैकआउट न्यूज़ -KORBA young man badly burnt कोरबा पावर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा के समीप युवक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली है आसपास के लोगों ने तत्काल उसको जिला चिकित्सालय ले जाने की व्यवस्था की युवक बुरी तरह से झुलस गया है.

आग लगाने का कारण का पता नहीं चला है लेकिन बताया जा रहा है की SS प्लाजा के समीप बालाजी स्टील मे पोड़ी बहार निवासी अजय पैकरा एवं पत्नी अंजलि पैकरा काम करते थे दोनों के बिच आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी आज भी दोनों के बिच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति अजय पैकरा ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली.घटना रात लगभग 10:45 की बताई जा रही है.
KORBA young man badly burnt
