मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ा गया:गाड़ी छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर, छत्तीसगढ़ से झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था पशुओं को; केस दर्ज

- Advertisement -

जशपुर जिले की कुनकुरी थाना पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ने में सफलता पाई है। तस्कर 11 मवेशियों को छत्तीसगढ़ से झारखंड लेकर जा रहे थे। हालांकि पुलिस को देख आरोपी पिकअप छोड़कर फरार हो गए। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जोकारी के रास्ते से होकर सफेद रंग की पिकअप (क्रमांक JH 01 EX 8675) में मवेशी भरकर झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना की गई।

- Advertisement -

पिकअप चालक हुआ गाड़ी छोड़कर फरार

पुलिस टीम ने ग्राम मयाली पुल के पास नाकेबंदी की। यहां सफेद पिकअप जोकारी गांव की ओर से आ रहा था। नाकेबंदी देख पिकअप चालक गाड़ी मोड़कर भागने लगा। कुछ दूरी पर वो मवेशियों से भरी गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

11 मवेशियों को किया गया रेस्क्यू

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप में लोड 11 मवेशियों की नीचे उतारा। घटनास्थल से पिकअप कीमत 4 लाख रुपए जब्त कर लिया गया। 11 मवेशियों को रेस्क्यू किया गया है, जिनकी कीमत बाजार में लगभग 56 हजार रुपए है।

अज्ञात मवेशी तस्कर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि पिकअप में ठूंस-ठूंसकर मवेशियों को भरा गया था। अज्ञात मवेशी तस्कर के खिलाफ छग कृषक पशु परि. अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत केस दर्ज किया गया है। मवेशी तस्करी रोकने की कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, पूनम यादव, अमित एक्का, चंद्रशेखर बंजारे की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -