Home Blog Page 4

बालको ने मेगा रक्तदान शिविर का किया सफल आयोजन

बालकोनगर, 12 दिसंबर 2025। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कोरबा के सहयोग से बालको अस्पताल में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बालको कर्मचारियों, व्यवसायिक साझेदारों उनके परिजनों और आसपास के समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 220 से अधिक रक्तदाताओं के सहयोग से ज़िले के ब्लड बैंक की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया, सिकल सेल डिज़ीज़, कैंसर, सड़क दुर्घटनाओं, मातृत्व संबंधी जटिलताओं तथा हीमोफीलिया जैसे रक्तस्रावजनित रोगों के लिए आवश्यक रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करना था। साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान और नियमित रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई गई। सभी एकत्रित रक्त यूनिट्स का पूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा के ब्लड बैंक में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा, जहाँ से इन्हें ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी की समुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि समुदाय को ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारे विकास कार्यों की मुख्य प्राथमिकता है। कंपनी का मानना है कि स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि ही प्रगति की नींव हैं। ऐसे प्रयास उद्योग और समाज के साझा दायित्व को मजबूत बनाते हैं। इस शिविर में लोगों की बड़ी भागीदारी बताती है कि मिलकर किए गए प्रयास आपातकालीन स्थितियों में तैयारी को बढ़ाते हैं और ज़िले के ज़रूरतमंद मरीजों की मदद में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।

बालको की पहल की सराहना करते हुए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, कोरबा के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह राठौर ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान आपातकालीन स्थितियों और दीर्घकालिक उपचार के लिए पर्याप्त रक्त भंडार बनाए रखने में अत्यंत जरूरी है। बालको के इस प्रयास ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रेरित किया है। आज दान की गई प्रत्येक यूनिट किसी मरीज के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति अपने निरंतर प्रयासों के तहत बालको वित्त वर्ष 2025 में 2 लाख से अधिक लोगों को विविध स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया है। प्रोजेक्ट आरोग्य के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और एचआईवी जागरूकता अभियानों द्वारा लगभग 76,000 लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई गईं। मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) 70 से अधिक समुदायों में घर-घर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रही हैं, जिनसे 23,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। वहीं, त्रैमासिक मेगा हेल्थ कैंप और जागरूकता कार्यक्रम टीकाकरण, स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य पर केंद्रित हैं।

बालको मेडिकल सेंटर, 170-बेड की अत्याधुनिक कैंसर देखभाल सुविधा का प्रमुख केंद्र है जो 2018 से अब तक 60,000 से अधिक मरीजों की सेवा प्रदान कर चुका है। वहीं बालको अस्पताल, 120-बेड बहु-विशेषज्ञता वाला स्वास्थ्य केंद्र, 80 से ज्यादा मेडिकल विशेषज्ञों और 110 से अधिक सपोर्ट स्टाफ के सहयोग से प्रति वर्ष लगभग 1.8 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।

शोक समाचार : कबाड़ व्यवसाई अशरफ मेमन का निधन शाम 6 बजे होगा अंतिम संस्कार

Korba breaking
Korba breaking

 

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ )कोरबा के कबाड़ के बड़े कारोबारी अशरफ मेमन का निधन हो गया है उनके जनाजे की नमाज शाम  लगभग 6:00 बजे कोरबा के पुराने ईदगाह कब्रिस्तान में अदा की जाएगी मय्यत पुरानी बस्ती स्थित मेमन जमात खाना के पास अशरफ मेमन के घर से निकलेगी.

बता दे की कल अशरफ मेमन का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है अशरफ मेमन कोरबा के ख्याति लब्ध हाजी इस्माइल भाई ईशा के बड़े पुत्र हैं और इमरान मेमन के बड़े भाई है अशरफ मेमन अपने पीछे पत्नी तीन पुत्र एक पुत्री से भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं

Korba breaking : शहर के बड़े कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीन की संदिग्ध परिस्थियों मे मौत

Korba breaking
Korba breaking

कोरबा Korba breaking कोरबा शहर में बुधवार देर रात वह खबर सामने आई जिसने पूरे जिले को हिला दिया। क्षेत्र के प्रमुख कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी ओर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

Korba breaking

Korba breaking
Korba breaking

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति बिलासपुर के रहने वाले जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है परिजनों ने हत्या के आशंका की है

CG DSP transfer breaking : राज्य सरकार ने 8 DSP की नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया देखें किसे कहाँ मिली जगह

CG DSP transfer breaking
CG DSP transfer breaking

रायपुर : CG DSP transfer breaking राज्य सरकार ने 8 देर रात डीएसपी की सूची जारी की है कोरबा से सुमित चंद्रा को बस्तर भेजा गया है वहीं आस्था शर्मा को राजनांगांव से कोरबा भेजा गया है.देखें सूची…

CG DSP transfer breaking

CG DSP transfer breaking

राज्य सरकार ने जारी की उप पुलिस अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना

सूची में सुमन जायसवाल को जांजगीर से राजनांदगांव भेजा गया

आकाश चौधरी को बस्तर से बिलासपुर

दानेश्वर प्रसाद साहू को मुंगेली से दुर्ग

निशांत कुर्रे को बिलासपुर से अंबिकापुर

अजय कुमार नागवंशी को बस्तर से रायगढ़

अमित कोसमा को कांकेर से रायपुर

सुमित चंद्रा को कोरबा से बस्तर

आस्था शर्मा को राजनांगांव से कोरबा भेजा गया

accident at balco plant बालको प्लांट में हुआ हादसा: GAP एरिया में धमाके से कर्मचारियों में हड़कंप देखें VIDEO

accident at balco plant 
accident at balco plant 

कोरबा ( संतोष कुमार सारथी) accident at balco plant सोमवार को BALCO के GAP प्लांट में अचानक हुए तेज धमाके से हड़कंप मच गया। हादसा उस समय हुआ जब प्लांट के नियमित काम चल रहा था। तभी प्लांट के भीतर GAP (ग्रीन एनोड प्लांट) में धमाका इतना तेज था कि आसपास काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

accident at balco plant

accident at balco plant 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

accident at balco plant

accident at balco plant 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लांट के अंदर अचानक एक तेज आवाज आई जिसके बाद धुआं उठने लगा। प्रारंभिक जानकारी अनुसार कुछ लोगों के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है।

शोक समाचार: अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की अम्मी नूर जहाँ का इंतकाल, दोपहर 2 बजे अदा होगी जनाज़े की नमाज़

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की अम्मी तथा ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क के संपादक अब्दुल सुल्तान की माता नूर जहाँ का आज सुबह करीब 4 बजे रज़ा-ए-इलाही से इंतकाल हो गया। लंबे समय से बीमार चल रही मरहूमा के निधन की खबर मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया.

परिवारजनों ने बताया कि नूर जहाँ अपने सौम्य स्वभाव, सादा जीवनशैली और इबादतगुज़ार के लिए जानी जाती थीं, मोहल्ले और समाज में उनका विशेष सम्मान था, उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि परिचितों में भी गहरा खालीपन महसूस किया जा रहा है।

चाहने वालों ने मरहूमा की मग़फ़िरत की दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह पाक अपने हबीब के सदके उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुक़ाम अता फरमाए।
आमीन।

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जनाज़े की नमाज़ आज 8 दिसंबर सोमवार बाद नमाज़-ए-जुहर दोपहर 2 बजे, पुरानी बस्ती कोरबा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी। परिवार ने सभी परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों से  दुआएँ करने की गुजारिश की है।

Tusker elephant reached Balco दंतैल हाथी पहुंचा बालको वन परिक्षेत्र,कॉफी पॉइंट का रास्ता किया गया बंद

Tusker elephant reached Balco 
Tusker elephant reached Balco 

कोरबा। ( संतोष कुमार सारथी) Tusker elephant reached Balco बालको वन परिक्षेत्र रेंज में एक दंतैल सिंगल हाथी के पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार हाथी को ग्राम पंचायत बेला के कॉफी प्वाइंट मार्ग, खेतर गांव के पास देखा गया है।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर कॉफी प्वाइंट मार्ग को पूर्णतः बंद कर दिया गया है।

Tusker elephant reached Balco

Tusker elephant reached Balco 
Tusker elephant reached Balco

विभाग ने ग्रामीणों व राहगीरों को हिदायत दी है कि क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही न करें और सतर्क रहें। अधिकारियों ने कहा है कि हाथी के पास जाने, फोटो–वीडियो बनाने या उसे उकसाने की कोशिश न करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। वन अमला लगातार गश्त कर स्थिति की निगरानी कर रहा है। हाथी की गतिविधि को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj : विश्व में क्षमा से बढ़कर कुछ नहीं,जबकि क्रोध मनुष्य को विषाक्त करता है अनेक बीमारियां होती हैं : मुनि श्री भावसागर जी महाराज

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 
From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ ) From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 21 वर्ष बाद कोरबा में मंगल प्रवेश महासमाधि धारक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से दीक्षित एवं परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती परंपरा के शिष्य मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज एवं मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में अहिंसा रक्षा पदयात्रा सतत जारी है।

इसी क्रम में 6 दिसंबर 2025 को श्री दिगंबर जैन मंदिर, कोरबा (छत्तीसगढ़) में मुनि संघ का मंगल प्रवेश हुआ। नगर के विभिन्न स्थानों पर पादप्रक्षालन एवं स्वागत–अभिनंदन किया गया।पदयात्रा में नरेंद्र जैन सिवनी (यात्रा प्रभारी), दीपक जैन, नमन जैन, रानु जैन नोहटा सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित रहे।

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 
From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj

ज्ञातव्य है कि मुनि संघ का पदविहार श्री सम्मेद शिखर जी की ओर चल रहा है। कोरबा में मुनि संघ का आगमन वर्ष 2003 के बाद लगभग 21 वर्षों पश्चात हुआ है। इस पदविहार में सिवनी, कटंगी, गुना एवं कोरबा जैन समाज के अनेक महानुभाव अपनी श्रद्धा समर्पित कर रहे हैं।

 

धर्मसभा का उपदेश From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 
From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj

धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने कहा—“विश्व में क्षमा से बढ़कर कुछ नहीं। सच्ची क्षमा वही है जहाँ स्वार्थ का स्थान न हो। क्षमा से मनुष्य फूल-सा हल्का हो जाता है, जबकि क्रोध मनुष्य को विषाक्त करता है।”उन्होंने बताया कि—क्रोध की दोहरी तलवार सदैव मान–अभिमान के द्वार पर खड़ी रहती है।क्षमा वहीं मांगनी चाहिए जहाँ मन नहीं मिलता, क्योंकि वहीं उसका वास्तविक मूल्य है।
क्षमा न करने से मनुष्य तनावग्रस्त हो जाता है।

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 

From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 
From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj

भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसने सदैव शत्रु की भूलों को भी क्षमा किया है।हमारे देश में युद्ध शौक से नहीं, मजबूरी में लड़े जाते हैं।महात्मा ने आगे कहा कि— “क्रोध से हृदय संबंधी रोग, ब्लड प्रेशर जैसी अनेक बीमारियां जन्म लेती हैं, क्योंकि क्रोध के समय ग्रंथियों से विषैला द्रव पूरे शरीर में फैल जाता है।”उन्होंने क्षमा को जीवन उत्थान का मार्ग, खुशहाली का खजाना, मोक्ष का द्वार, आत्मा का आनंद, महान तप और ऊँचा आचरण बताया।

क्रोध को जीतने का उपाय केवल क्षमा है, और क्षमा की कभी पराजय नहीं होती।”

आज की भागदौड़ और चुनौतियों के समय में किस प्रकार जैन धर्म के सिद्धांतों पर चलकर व्यक्ति स्वयं का और राष्ट्र का निर्माण कर सकता है, इस पर भी प्रेरक मार्गदर्शन दिया गया।

जैन समाज कोरबा का सौभाग्य From the mouth of Muni Shri Bhavsagar Ji Maharaj 

जैन समाज कोरबा के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने कहा कि लगभग 21 वर्षों बाद मुनि संघ का आगमन होना पूरे कोरबा जैन समाज के लिए सौभाग्य का क्षण है। गुरुदेव का आशीर्वाद एवं उनकी सेवा का अद्वितीय अवसर मिलना हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है।

BALCO conducted mock drill बालको में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

BALCO conducted mock drill 
BALCO conducted mock drill 

बालकोनगर, 06 दिसंबर 2025। BALCO conducted mock drill वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने डिप्टी डायरेक्टर, इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी, कोरबा श्री विजय सिंह पोटाई के दिशा-निर्देश में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया। यह मॉक ड्रिल आपातकालीन सहयोगी संस्थान की सहभागिता से आयोजित की गई, जिसमें 7 उद्योगों के 27 प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

BALCO conducted mock drill 

BALCO conducted mock drill 
BALCO conducted mock drill

मॉक ड्रिल में कोरबा के विभिन्न औद्योगिक संस्थान, पावर लिमिटेड (पूर्व में लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड), एचटीपीएस कोरबा वेस्ट, माइंस रेस्क्यू स्टेशन एवं फायर सर्विसेस एसईसीएल कुसमुंडा एरिया, एनटीपीसी कोरबा, डीएसपीएम टीपीएस कोरबा ईस्ट, आईओसीएल कोरबा टर्मिनल एवं आईओसीएल कुसमुंडा शामिल थे।

BALCO conducted mock drill 

BALCO conducted mock drill 
BALCO conducted mock drill

बालको के सीओओ (पावर) श्री मंतोष सिन्हा ने डिप्टी डायरेक्टर का स्वागत किया। मॉक ड्रिल से पूर्व घटना और आपातकालीन योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। बालको के प्रमुख एचएसई एडं एस श्री बी. शिवकुमार द्वारा प्लांट सेफ्टी, रोड सेफ्टी, फायर जागरूकता एवं मॉक ड्रिल क्षेत्र से संबंधित संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई।

BALCO conducted mock drill 

1200 मेगावाट पॉवर प्लांट में अग्निकांड की आपात स्थिति पर मॉक ड्रिल की गई, जिसमें एक संभावित औद्योगिक दुर्घटना का अनुकरण किया गया। इसके माध्यम से सभी सहभागियों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया की वास्तविक प्रक्रिया का अनुभव किया। जिसमें प्रतीकात्मक रूप से घायल एक व्यक्ति को बचाव राहत प्रदान की गई।

BALCO conducted mock drill 
BALCO conducted mock drill 
BALCO conducted mock drill

मौके पर सिक्योरिटी, फायर ब्रिगेड, सेफ्टी, एंबुलेंस एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य, रेस्क्यू टीम और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। साथ ही फायर ब्रिगेड एवं आपात संसाधनों में 2 फोम टाइप फायर टेंडर, फायर हाइड्रेंट सिस्टम, वॉटर स्प्रिंकलर (डेल्यूज सिस्टम), 2 रेस्क्यू टीमें, 2 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं फैक्ट्री मेडिकल अधिकारी तैनात किए गए। सुरक्षा टीम द्वारा क्षेत्र को पूरी तरह घेराबंद किया गया।

‘ऑल क्लियर’ सिग्नल के पश्चात सभी आपात टीमों द्वारा घटना, अपनी भूमिका एवं हेडकाउंट वेरिफिकेशन पर विस्तृत डी-ब्रीफिंग की गई। यह प्रक्रिया डिप्टी डायरेक्टर तथा बालको के श्री मंतोष सिन्हा (वर्क इंसिडेंट कंट्रोलर), श्री बी. शिवकुमार (चीफ एचएसई एंड एस) श्री भारतेन्दु पांडे (सीएसओ) एवं बिजनेस पार्टनर लीडर्स की उपस्थिति में संपन्न हुई।

BALCO conducted mock drill 

डिप्टी डायरेक्टर आई एच एंड एस श्री विजय सिंह पोटाई ने बालको द्वारा संयंत्र में सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति में सभी कर्मचारियों को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए। विशेष रूप से उन्होंने कंपनी की ट्रैफिक मैनेजमेंट, वाहनों में डैश कैमरा, शॉप फ्लोर पर डिजिटल ज़ेब्रा क्रॉसिंग, मजबूत सुरक्षा प्रक्रियाएँ, मॉक ड्रिल के दौरान प्रभावी हैंड साइन एज, उचित संचार प्रोटोकॉल एवं उत्कृष्ट टीम मैनेजमेंट की प्रशंसा की।

मॉक ड्रिल के उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी आपातकालीन सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह एवं पौधे भेंट किए गए। यह मॉक ड्रिल बालको की सुरक्षा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। नियमित अभ्यास, आधुनिक उपकरण और बेहतर समन्वय के माध्यम से बालको हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहता है। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय कोरबा में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन, संतोष सारथी बने अध्यक्ष

 

कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा लोकतांत्रिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय, कोरबा में मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club – ELC) का गठन किया गया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ किरण चौहान द्वारा जारी पत्र के अनुसार ELC की नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. सालिक राम (ग्रंथपाल) को नियुक्त किया गया है।

 

ELC की छात्र कार्यकारिणी समिति भी घोषित कर दी गई है। इसमें संतोषी सारथी (अध्यक्ष), रीरत फातिमा (उपाध्यक्ष), मयंक अग्रवाल (सचिव) तथा इंद्रजीत मिश्री (सहसचिव) को प्रमुख दायित्व सौंपे गए हैं। इसके अलावा प्रगति दिवान एवं रिमा साहू को कैंपस एंबेसडर बनाया गया है। समिति में कुल 11 छात्र-छात्राओं को पदों व सदस्यता की जिम्मेदारी दी गई है।

 

महाविद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि ELC के माध्यम से विद्यार्थियों में मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन प्रणाली और नागरिक दायित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। क्लब आने वाले समय में रैली, कार्यशाला, जागरूकता कार्यक्रम और मतदाता पंजीयन अभियान भी चलाएगा।प्राचार्य डॉ किरण चौहान ने सभी सदस्यों को सक्रियता से कार्य करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार में योगदान देने का आह्वान किया है।