Home Blog Page 4

DJ Effect 2 month old girl dies : DJ की तेज आवाज से 2 माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने कराई FIR

DJ Effect 2 month old girl dies 

रांची DJ Effect 2 month old girl dies रांची के चान्हो स्थित पाटुक बाजोटोली में डीजे की तेज आवाज के कारण दो माह की बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता बंधन लोहरा ने इसे लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

DJ Effect 2 month old girl dies 

DJ Effect 2 month old girl dies 

बंधन लोहरा के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार 17 सितंबर से ही उनके घर के निकट तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे घर के बड़े और बच्चे परेशान थे।

DJ Effect 2 month old girl dies 

DJ Effect 2 month old girl dies 
दो माह की बच्ची सोनाक्षी भी काफी रो रही थी। उन्होंने पूजा आयोजकों से डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। सुबह करीब पांच बजे उनकी बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत हो गई। माना जा रहा है कि हृदयाघात से उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।स्थनीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त प्रकट करते हुए डीजे की आवाज को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है।

 

SIR in Chhattisgarh also छत्तीसगढ़ मे भी SIR का काम शुरू,मतदाता पुनरीक्षण कर सूची को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई टीम

SIR in Chhattisgarh also 
 

कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ )SIR in Chhattisgarh also  बिहार में फर्जी वोटर की शिकायत के बाद लाखों की संख्या में वोटर्स के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। इस मामले में कई चौकाने वाली बातें सामने आई। अब बड़े स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया गया है। कोरबा जिले में 15 सितंबर से इसकी शुरुआत की गई। वोटर लिस्ट को विश्वसनीय बनाने का उद्देश्य इसके पीछे हैं। बीएलओ के साथ टीम बनाकर इस काम को किया जा रहा है।

SIR in Chhattisgarh also

SIR in Chhattisgarh also 

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोरबा सहित प्रदेश में यह काम जारी है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए नई मतदाता सूची अपडेट की जाएगी। चुनाव आयोग ने वर्ष 2023 की मतदाता सूची को आधार बनाकर इसे वर्ष 2025 की सूची से मिलान करते हुए सत्यापन करने कहा है। आगामी चुनाव को त्रुटिरहित बनाने का ध्येय इसमें निहित किया गया है। मतदाता सूची को शत्-प्रतिशत शुद्ध, सटीक और पारदर्शी के साथ विश्वसनीय बनाया जाना है।

SIR in Chhattisgarh also 

SIR in Chhattisgarh also 
कोरबा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कार्य को गति देने के लिए इसमें टीमें लगाई गई है। बीएलओ के साथ क्षेत्रवास टीमें बनाई गई है, जिन्हें इस काम की जिम्मेदारी दी गई है। आयोग के निर्देशों और इस कार्यक्रम को लेकर तैयार की गई गाइड लाइन का पूरा ध्यान इन टीमों को अपने बूथ क्षेत्र में काम करने के दौरान रखना होगा। जानकारी में कहा गया कि बूथ लेबल ऑफिसर अपने दल के साथ स्थल पर उपस्थिति देकर मूल मतदाता सूची और निर्धारित प्रपत्र में जानकारी दर्ज करेंगे। उन्हें कहा गया है कि हर दिन इस विषय पर संपादित किए जाने वाले कार्य की प्रगति रिपोर्ट शाम 4 बजे तक वाट्सएप समूह में प्रेषित की जाए।

SIR in Chhattisgarh also 

इसके जरिए आयोग के उच्चाधिकारी यह जान सकेंगे कि विधानसभा क्षेत्रवास बूथ स्तर पर पुनरीक्षण का कार्य कितनी तत्परता और शीघ्रता से हो रहा है। इसके साथ ही यह जानकारी तुलनात्मक रूप से मिल सकेगी कि किन क्षेत्रों में काम की रफ्तार औसत है, कहां बेहतर है और कहां बेहद निम्न स्तर पर। आयोग को यह समझने का मौका भी मिलेगा कि कामकाज के मामले में अगर ऐसी रिपोर्ट है तो इसके व्यवहारिक कारण क्या हो सकते हैं। वे संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों से जरूरी पूछताछ भी करेंगे।

 

जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का कोरबा आगमन, कोरबा मे हुआ भव्य स्वागत,आज से 30 सितम्बर तक होगा राम कथा का आयोजन 

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) कोरबा की पवन धरती पर पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज जी ने 16 साल पूर्व माँ भवानी मंदिर कोरबा की माता जी श्रीमती ज्योति पांडेय जी से कहा था कि माता कौशल्या की गोद मे श्रीराम जी का ( बालस्वरूप) मंदिर बनाओ। उनकी इच्छा को शिरोधार्य कर धीरे धीरे 15 वर्षो में माता ज्योति पांडेय जी ने कोरबा में भब्य मानस मंदिर का निर्माण करवाया जहा माता कौशल्या की गोद मे बालस्वरूप श्रीराम विराजमान है और मंदिर के चारो तरफ दीवार पर मार्बल में समूर्ण रामचरित मानस अंकित है ।

तपस्या पूर्ण हुई आज नवरात्रि के पावन पर्व पर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर द्वारा लोकार्पण किया और गुरु जी के श्रीमुख से राम कथा भवानी मंदिर मानस मंदिर प्रांगण कोरबा में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी।

वे 21 सितंबर को सुबह 4 बजे चित्रकूट से चलकर भवानी मंदिर पहुंचे जहां गुरुजी की आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।

22 सितंबर को मां सर्वमंगला मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3 बजे कार और बाइक रैली निकाली गई। जो पावर हाउस रोड, टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक कोहड़ियां होते हुए भवानी मंदिर पहुची । सर्वमंगला मंदिर में कैबिनेट मंत्री माननीय लखन देवांगन जी व महापौर जी ने गुरुजी का पुष्पहार से स्वागत किया।

श्रीराम कथा का विवरण

22 सितंबर पहले दिन श्री राम कथा की महिमा सुनाई जाएगी।
23 सितंबर को भगवान शिव पार्वती के विवाह की कथा
24 सितंबर को भगवान श्री राम जन्मोत्सव की कथा
25 सितंबर को प्रभु श्री राम जी के बाल लीला की कथा
26 सितंबर को जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी के द्वारा माता सीता और श्री राम के विवाह की कथा
27 सितंबर को श्री राम और केवट का प्रसंग
28 सितंबर को श्री राम भरत मिलाप की कथा
29 सितंबर श्री राम सबरी की कथा
30 सितंबर को श्रीराम जी का राज्यभिषेक एवम कथा का विश्राम होगा।

बाल्यकाल से आंखों की ज्योति न होने के बावजूद अपनी साधना और दिव्य ज्योति से जिन्होंने न सिर्फ सभी धर्म ग्रंथों का अध्ययन किया अपितु कई ग्रंथों की तो स्वयं रचना भी की है। जिन्होंने रामजन्म भूमि प्रकरण पर ग्रंथों में वर्णित प्रमाण माननीय सर्वोच्च न्यायालय में देकर सबको चकित कर दिया ।*कोरबा वाशी भक्तगण राम कथा का श्रवण कर लाभ उठावे।

मां भवानी मंदिर परिवार
मानस मंदिर
दर्री बांध के पास, कोरबा छत्तीसगढ़

नौ दिवसीय श्री रामकथा दिनाँक :-22/9/2025 सोमवार से 30/9/2025 मंगलवार तक

कार्यक्रम स्थल: माँ भवानी मंदिर दर्री डेम ,कोरबा (छत्तीसगढ़) के पावन परिसर पर नव निर्मित मानस मंदिर प्रांगण।

BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave बालको मेडिकल सेंटर का कैंसर कॉन्क्लेव, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी

BALCO's 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave
BALCO's 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

रायपुर, 20 सितम्बर 2025। BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की इकाई और मध्य भारत में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने अपने तीसरे ‘छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव’ का सफल आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव में 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कैंसर विशेषज्ञ और 1,200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें ऑन्कोलॉजिस्ट, जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और शोधकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर उपचार को सुलभ, मरीजों के परिणामों में सुधार और शोध को आगे बढ़ाना था।

BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

BALCO's 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave
BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

कैंसर कॉन्क्लेव के इस वर्ष का थीम ’ड्राइविंग कॉमन-सेंस ऑन्कोलॉजी–मल्टीडिसिप्लिनरी मैनेजमेंट ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, जेनिटोयूरिनरी एंड लंग कैंसर पर आधारित था। इसका उद्देश्य बेहतर इलाज परिणामों के लिए बहु-विशेषज्ञ सहयोग के महत्व को बढ़ावा देना है। ई-कैंसर, टाटा मेमोरियल सेंटर और नेशनल कैंसर ग्रिड के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में 20 से अधिक विशेषज्ञ पैनल चर्चाएँ हुईं।

BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

BALCO's 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave
BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

कॉन्क्लेव के दौरान कई विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिनमें कार्ट-टी सेल अफेरेसिस, सिर और गर्दन के कैंसर की लाइव सर्जरी डेमोंस्ट्रेशन, मिनी-अकॉर्ड रिसर्च वर्कशॉप, जीवन की अंतिम अवस्था में मरीज और परिजनों से संवाद करने का प्रशिक्षण और स्टेरियोटैक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी (एसबीआरटी) पर हैंड्स-ऑन कॉन्टूरिंग वर्कशॉप शामिल थीं। इसके साथ ही ‘वीमेन फॉर ऑन्कोलॉजी’ नेटवर्क मीटिंग और सामुदायिक स्तर पर कैंसर रोकथाम को सशक्त करने हेतु एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित हुई।

BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

BALCO's 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave
BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (वीएमआरएफ) की निदेशक श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने कहा कि विश्वस्तरीय कैंसर विशेषज्ञों की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। कैंसर की रोकथाम ही सबसे सशक्त इलाज है। वीएमआरएफ का मिशन है कि समुदाय को समय पर जांच एवं इलाज के लिए जानकारी, साधन और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। यह कॉन्क्लेव हमारे इस संकल्प को दोहराता है कि हम केवल इलाज ही नहीं, बल्कि रोकथाम को भी प्राथमिकता दें, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य बनाया जा सके।

डॉ. शैलेश श्रीखंडे, डिप्टी डायरेक्टर, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एवं हेड, कैंसर सर्जरी ने कहा कि भारत में कैंसर देखभाल को रोकथाम से लेकर आधुनिक इलाज तक पूरी श्रृंखला को शामिल करना चाहिए। यह कॉन्क्लेव दिखाता है कि जब वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित रोकथाम रणनीतियाँ बहुविषयक विशेषज्ञता से मिलती हैं, तो हम कैंसर के मामलों और मृत्यु दर दोनों को कम कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में वैज्ञानिक मूल्यों और नैतिकता को बनाए रखना बेहद आवश्यक है।

BALCO’s 3rd Chhattisgarh Cancer Conclave

वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (बीएमसी) की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कैंसर के मामलों में तेज़ी से वृद्धि चिंता का विषय है। इसलिए जागरूकता और रोकथाम को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। लोगों को समझना होगा कि सही उपायों और समय पर उपचार से कैंसर को रोका भी जा सकता है जो किफायती व इलाज योग्य भी होता है। हमारा लक्ष्य है कि रोकथाम को कैंसर देखभाल में सबसे सुलभ और न्यायसंगत रूप बनाया जाए।

डॉ. दिवाकर पांडे, कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, बालको मेडिकल सेंटर ने कहा कि कैंसर के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर किया गया शोध बेहद महत्वपूर्ण है। यह देखकर खुशी होती है कि युवा ऑन्कोलॉजिस्ट ऐसे शोध कर रहे हैं जो उनके मरीजों की ज़रूरतों से जुड़े हैं। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में किफायती और सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त रोकथाम रणनीतियाँ विकसित होंगी।

इस कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण ने बीएमसी की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया कि मध्य भारत में एक व्यापक कैंसर इकोसिस्टम विकसित किया जाए, जिसमें उत्कृष्ट इलाज के साथ-साथ रोकथाम, जनजागरूकता और शिक्षा भी शामिल हो। कार्यक्रम का समापन इस आह्वान के साथ हुआ कि कैंसर रोकथाम को सार्वजनिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता बनाया जाए, ताकि आने वाले दशकों में भारत में कैंसर का बोझ कम किया जा सके।

The shed of Muktidham collapsed : भरभरा कर गिरा मुक्तिधाम का शेड, 9 माह पूर्व पार्षद ने पत्र लिखकर नगर प्रशासन सहित कलेक्टर को किया था आगाह

 कोरबा बाँकीमोंगरा :(विमल सिंह )The shed of Muktidham collapsed बाॅंकीमोंगरा नगर प्रशासन की एक और बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिसमे मुक्तिधाम का शेड भरभरा कर गिर गया इस सम्बन्ध मे 9 माह पहले पूर्व सदस्य सहित वर्तमान पार्षद ने इसकी जर्जर स्थिति के सम्बन्ध मे नगर प्रशासन सहित कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था लेकिन शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतिजार कर रही थी.

The shed of Muktidham collapsed

The shed of Muktidham collapsed
{“The shed of Muktidham collapsedushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

कोरबा जिले के नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा से एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है सुबह लगभग 08 बजे बनवारी साइड अंबेडकर नगर स्थित पूर्ण रूप से जर्जर हो चुके मुक्तिधाम का प्रतीक्षा भवन अचानक भरभरा कर गिर गया,सुखद घटना ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

बच्चे बैठे नीचे खेल रहे थे तभी भरभरा के धाराशाई हुई छतThe shed of Muktidham collapsed

The shed of Muktidham collapsed
The shed of Muktidham collapsed

मिली जानकारी के अनुसान कल सुबह मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे इसी दौरान 03 बच्चे इसी प्रतीक्षा भवन के नीचे बैठे हुए थे,अचानक भयंकर आवाज के साथ भवन का छत भरभरा कर गिरने लगा,बच्चे समय रहते वहां से भागे सुखद पहलू ये रही किसी को कुछ नहीं हुआ बस मामूली चोट आई है।

अश्विनी मिश्रा ने 09 माह पूर्व पत्र लिख कर बाॅंकीमोंगरा सी.एम.ओ दी थी जानकारी The shed of Muktidham collapsed

The shed of Muktidham collapsed
The shed of Muktidham collapsed

आप को बताते चले नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा के मनोनीत सदस्य एवं वर्तमान पार्षद अश्विनी मिश्रा के द्वारा जागरूक जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रमुखता के साथ इसी मुक्तिधाम के प्रतीक्षा भवन की स्थिति को देखते हुये मरमत कार्य हेतु 19 दिसंबर 2024 को नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा के सी.एम.ओ पत्र लिख कर जर्जर हुऐ शेड की जानकारी दी थी जिसमें कोई दुर्घटना न घटे और निर्माण कार्य करने की दिशा में पहल करने की आग्रह की गई थी,जिसकी प्रतिलिपि कटघोरा विधायक,कोरबा कलेक्टर,कटघोरा एस.डी.एम एवं बाॅंकीमोंगरा के थाना प्रभारी को भी दी गई थी। लेकिन उक्त पत्र को शायद डास्टबिन मे डल दिया गया और परिणाम यह हुआ की शेड भरभरा कर गिर गया.

आखिर जिम्मेदार 09 महीनो में क्यों नहीं जागे ?The shed of Muktidham collapsed

The shed of Muktidham collapsed
The shed of Muktidham collapsed

अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि जब एक जनप्रतिनिधि ने अपने कर्तव्य निभाया,तो न.पा.प बाॅंकीमोंगरा के जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन रहे? क्यों 09 महीनों में इस कार्य को करने की दिशा में कोई पहल क्यों नहीं कर पाए ?

जब जनप्रतिनिधि के पत्र में इतने लापरवाह है तो आम जनता क्या उम्मीद रखे?The shed of Muktidham collapsed

बाॅंकीमोंगरा के लोगों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चाएं हो रही है कि नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा द्वारा जब एक जनप्रतिनिधि द्वारा दिए गए पत्र को लेकर 09 महीनों में कोई कार्य नहीं किया गया तो,आम जनता का कार्य का क्या होगा जरा सोचिए?

मुक्तिधाम के दूसरे शेड की हालत भी दयनीय कभी भी गिर सकता है

उसी मुक्तिधाम मे जहाँ मृत को अग्नि दी जाती है उस शेड की हालत भी काफ़ी दयनीय हो चली है कलम मे रोड अलग से दिख रहा है जिससे वाह शेड भी काफ़ी कमजोर हो चला है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

वही बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यों के लिए भवनों/स्थलों में से ज्यादातर जगहों की हालत दयनीय है,समय रहते इनका नहीं किया गया जीर्णोद्धार तो हो सकती है अप्रिय घटना ।

कब खुलेगी प्रशासन की नींद

अब देखने वाली बात हो गई कि जब ये बड़ी घटना घट गई तो इस कार्य सहित अन्य दुर्घटना की निमंत्रण दे थे कार्यों की उद्धार के लिए बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों की नींद कब खुलेगी।

CG Cancer Conclave inaugurated स्वास्थ्य मंत्री ने किया बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव का शुभारंभ, मध्य भारत में कैंसर उपचार को नई दिशा

CG Cancer Conclave inaugurated
CG Cancer Conclave inaugurated

रायपुर, 19 सितम्बर 2025।CG Cancer Conclave inaugurated मध्य भारत में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में तीसरे वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर सिर एवं गर्दन के जटिल कैंसर की लाइव सर्जिकल डेमोन्स्ट्रेशन आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कैंसर विशेषज्ञों ने हिस्सा लेकर प्रतिभागियों के ज्ञान और तकनीकी समझ को मजबूत किया।

CG Cancer Conclave inaugurated

CG Cancer Conclave inaugurated
CG Cancer Conclave inaugurated

इस कार्यशाला का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनिल डी’क्रूज़, निदेशक ऑन्कोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल्स (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई) और डॉ. गौरी पंतवैद्य, प्रोफेसर एवं प्रमुख, सिर एवं गर्दन ऑन्कोसर्जरी विभाग, टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई ने किया। देशभर के अग्रणी कैंसर संस्थानों से जुड़े कैंसर सर्जन ने सत्र को और भी समृद्ध बनाया तथा प्रतिभागियों को जटिल सर्जिकल निर्णयों की बारीकियों से अवगत कराया।

CG Cancer Conclave inaugurated

CG Cancer Conclave inaugurated
CG Cancer Conclave inaugurated

सिर एवं गर्दन के कैंसर की बढ़ती संख्या पर चर्चा करते हुए डॉ. अनिल डी’क्रूज़ ने कहा कि पिछले तीन दशकों के दौरान कैंसर की घटनाओं, खासकर थायरॉइड कैंसर में तीन गुना वृद्धि हुई है। यह मुख्यतः सर्जरी से ठीक होने वाला कैंसर है और सही इलाज मिलने पर 99 प्रतिशत मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। लेकिन यदि यह सर्जरी प्रशिक्षित सर्जनों द्वारा न की जाए तो रोगियों की आवाज़, कैल्शियम संतुलन, पैराथायरॉयड कार्यप्रणाली और दीर्घकालिक नियंत्रण पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए सर्जन को हर साल कम से कम 50-60 ऐसी सर्जरी का अनुभव होना चाहिए। मुझे खुशी है कि बीएमसी कॉन्क्लेव ने युवा सर्जनों को सीखने और इन तकनीकों को प्रदर्शित करने का अवसर दिया।

CG Cancer Conclave inaugurated

CG Cancer Conclave inaugurated
CG Cancer Conclave inaugurated

कॉन्क्लेव उद्घाटन के अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि बीएमसी कैंसर कॉन्क्लेव 2025 में सात देशों और पूरे भारत से आए शिक्षकों, ऑन्कोलॉजिस्ट्स, शोधकर्ताओं और प्रैक्टिशनर्स की मेजबानी कर रहा है। उनकी उपस्थिति न केवल हमारे राज्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ उन्नत स्वास्थ्य चर्चाओं और नवाचारों का केंद्र बन रहा है। यह कॉन्क्लेव वैश्विक अनुभव को स्थानीय स्वास्थ्य जरूरतों से जोड़ने की हमारी दृष्टि को साकार करता है।

CG Cancer Conclave inaugurated

डॉ. दिवाकर पांडे, सीनियर कंसल्टेंट एवं प्रमुख, सर्जरी विभाग, बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर ने बताया कि यह इलाज केवल ट्यूमर हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि जबड़े की हड्डी और चेहरे की संरचना को पुनर्निर्मित करने तथा भोजन, बोलने और सांस लेने जैसी आवश्यक क्रियाओं को बहाल करने का कार्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इससे मरीज समाज में आत्मविश्वास के साथ लौटकर सामान्य जीवन जी सकता है।

CG Cancer Conclave inaugurated

 

वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (बालको मेडिकल सेंटर) की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि कैंसर केयर का मानकीकरण बेहद जरूरी है। है। इस क्षेत्र के मरीजों को भी वही गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए, जो महानगरों दिल्ली, मुंबई या चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में मिलता है। इस तरह की पहल और सहयोग के माध्यम से हम स्थानीय युवा सर्जनों को प्रशिक्षित कर स्थानीय क्षमता का निर्माण कर रहे हैं जो सबसे प्रभावी तरीका है।

लाइव सर्जिकल डेमोन्स्ट्रेशन में देशभर से 150 से अधिक सर्जन और चिकित्सक ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सिर एवं गर्दन कैंसर के मल्टीडिसिप्लिनरी मैनेजमेंट पर शैक्षणिक व्याख्यान और पैनल चर्चा आयोजित हुई, जिसमें विशेषज्ञों ने नवीनतम उपचार पद्धतियों पर विचार साझा किए।

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti बालको ने आदिशिल्पी श्री विश्वकर्मा की आराधना पर दोहराया सुरक्षा और प्रगति का संकल्प

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti 
Balco celebrated Vishwakarma Jayanti 

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

बालकोनगर, 17 सितंबर 2025।Balco celebrated Vishwakarma Jayanti वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न की। रंग-बिरंगे पंडालों, आकर्षक सजावट और गूंजते जयघोष से पूरा संयंत्र परिसर भक्ति और उमंग से सराबोर हो उठा।

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti 
Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

सुबह से ही संयंत्र की विभिन्न इकाइयों और कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की गई, जहाँ कंपनी के सीईओ एवं वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने मिलकर पूजा-अर्चना की। सभी ने मिलकर कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति, सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti 
Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

विश्वकर्मा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि बालको की कार्यसंस्कृति का प्रतीक है। भगवान विश्वकर्मा को सृजन और नवाचार का देवता माना जाता है, और यही भावना बालको के हर कार्य में दिखाई देती है। उनके आदर्श कंपनी की जीरों हार्म नीति, सुरक्षित कार्यस्थल की संस्कृति तथा सतत प्रगति के दृष्टिकोण को सशक्त बनाते हैं।

 

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती हमें यह सिखाती है कि हर सृजन तभी सार्थक होता है, जब उसमें सुरक्षा, देखभाल और जिम्मेदारी जुड़ी हो। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से बालको निरंतर नवाचार और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि प्रत्येक कर्मचारी का कार्य और प्रयास ही हमारी सामूहिक सफलता की नींव है। कंपनी औद्योगिक विकास के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारे कर्मचारियों की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

Balco celebrated Vishwakarma Jayanti 
Balco celebrated Vishwakarma Jayanti

बालको अपनी स्थापना से प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा जयंती मना रहा है। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि बालको उद्योग और नवाचार के साथ-साथ परंपरा और मानवीय मूल्यों को भी समान महत्व देता है।

land fraud in korba सरकारी जमीन मे हेराफेरी,जाँच के बाद FIR दर्ज करने की अनुसशा, नपेंगे राजस्व अधिकारी और सफेदपोश

land fraud in korba 
land fraud in korba 

कोरबा। land fraud in korba जिले के पोड़ी-उपरोड़ा तहसील में सरकारी जमीन पर बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। अधिकारियों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लालपुर गांव (प.नं. 20, राजस्व ग्राम कोरबी) की करीब 13.629 एकड़ भूमि को कुछ व्यक्तियों ने हेराफेरी कर अपने नाम पर दर्ज करा लिया और बैंकों से ऋण लेने के लिए गिरवी रख दिया।

land fraud in korba

land fraud in korba 
land fraud in korba

जानकारी के अनुसार, खसरा नंबर 89/82, 89/83, 89/84 और 89/85 कुल 9.0340 एकड़ भूमि सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। लेकिन इस भूमि को गलत तरीके से निजी व्यक्तियों के नाम पर दर्ज कर Axis Bank दुर्ग और IDFC First Bank बेमेतरा शाखा में बंधक बनाया गया है।

land fraud in korba

land fraud in korba 
इसी तरह, ग्राम घुचापुर (प.नं. 20, कोरबी तहसील पोड़ी-उपरोड़ा) के खसरा नंबर 206/1 और 208/12 की कुल 4.595 एकड़ भूमि भी हेराफेरी से निजी नाम पर दर्ज कर बैंक में गिरवी रखी गई।

land fraud in korba

land fraud in korba 

रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित व्यक्तियों ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी भूमि को अपने नाम दर्ज कराया और उससे लाभ उठाने की कोशिश की। यह गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसके लिए राजस्व अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराने की अनुशंसा की है।

 

Grand Celebration of JCI ग्रैंड सेलिब्रेशन व अवार्ड नाईट के साथ जेसीआई वीक का समापन

Grand Celebration of JCI 
Grand Celebration of JCI 

कोरबा| Grand Celebration of JCI जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा 15 सितम्बर की शाम होटल ऑरा गोल्ड में जेसीआई वीक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया जिसके अंतर्गत अवॉर्ड नाइट, गेम्स एवं रैम्प वॉक का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में आतिशबाजी, गाजे-बाजे व नाच के साथ अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल एवं फर्स्ट लेडी ऑफ़ लोम जेसीरेट माधुरी अग्रवाल की जेसीआई बरात निकाली गयी|

तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम से हुआ जिसमें जेसीआई वीक के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे बताया गया एवं जेसीआई वीक के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

Grand Celebration of JCI

Grand Celebration of JCI 
Grand Celebration of JCI

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व-अध्यक्ष जेसी एस.के. सिल्ला, जिन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, “आज के युवा केवल अपने करियर तक सीमित नहीं हैं, वे समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं और जेसीआई उन्हें नेतृत्व और सेवा का अवसर प्रदान करती हैं।”

Grand Celebration of JCI 

Grand Celebration of JCI 
Grand Celebration of JCI

विशिष्ट अतिथि पूर्व-अध्यक्ष जेसी आनंद रैकवार ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और युवा नेतृत्व को भविष्य की ताकत बताया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग रहा फैशन शो रैम्प वॉक, जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, स्टाइल और क्रिएटिविटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया, साथ ही गेम्स भी खेले गए| इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष-गण, जेसीआई लीजेंड से अध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल, कार्यक्रम-निदेशक प्रतीक अग्रवाल, जेसी वीक समन्वयक हर्ष गुप्ता, जेसीरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल, जेसीलेट बच्चे सहित पूरा जेसीआई परिवार उपस्थित रहे।

Violent clash between two communities दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, प्रार्थना सभा में पहुंचकर युवकों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप

Violent clash between two communities 

छत्तीसगढ़ :Violent clash between two communities बिलासपुर जिले में रविवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई।यह घटना सीपत इलाके में एक प्रार्थना सभा के दौरान हुई, जहाँ ईसाई समुदाय के 150 से अधिक लोग एकत्र हुए थे।

प्रार्थना के दौरान, जब बाइबल और धार्मिक साहित्य वितरित किए जा रहे थे, तो कुछ लोगों को संदेह हुआ कि यह धर्मांतरण का प्रयास है। उन्होंने तुरंत बजरंग दल और अन्य हिन्दू दक्षिणपंथी संगठनों को इसकी सूचना दी।

पथराव और मारपीट में बदले हालात Violent clash between two communities

Violent clash between two communities 

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी और प्रार्थना सभा को रोकने की कोशिश की। दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि जल्द ही यह पथराव और मारपीट में बदल गई। इस हिंसा में कम से कम 13 लोग घायल हुए, जिनमें ईसाई समुदाय के 10 लोग और दक्षिणपंथी समूहों के 3 कार्यकर्ता शामिल हैं। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज Violent clash between two communities

Violent clash between two communities 

पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर एफआईआर दर्ज की है। एक शिकायत में दक्षिणपंथी समूहों के 12 से अधिक सदस्यों पर दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। वहीं, दूसरी शिकायत में ईसाई समुदाय के सात लोगों पर दंगा भड़काने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Violent clash between two communities