Home Blog Page 10

Big decision of railways यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला,पहले रिजर्वेशन चार्ट 4 घंटे पहले जारी होता था अब…..

Big decision of railways 
Big decision of railways 

नई दिल्ली। Big decision of railways  भारतीय रेलवे एक नई क्रांतिकारी पहल की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट सफर से 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जो अभी तक 4 घंटे पहले बनाया जाता था। यह नई प्रणाली अभी ट्रायल के तौर पर अवध असम एक्सप्रेस में लागू की गई है। अगर यात्रियों का फीडबैक सकारात्मक रहा तो यह व्यवस्था पूरे देश की ट्रेनों में लागू की जा सकती है।

फीडबैक के आधार पर होगा फैसला, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत Big decision of railways 

Big decision of railways 
Big decision of railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि यह नई प्रक्रिया बीकानेर डिविजन से शुरू की गई है और यात्रियों से फोन के जरिए फीडबैक लिया जा रहा है। अधिकतर यात्री इस प्रयोग से संतुष्ट हैं। उनका मानना है कि यदि टिकट कंफर्म न हो तो 24 घंटे पहले जानकारी मिलने से दूसरा विकल्प चुनना आसान हो जाएगा।

चार घंटे पहले चार्ट से होती थी परेशानी, अब मिलेगा अतिरिक्त समय Big decision of railways 

वर्तमान प्रणाली में जब चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले बनता है, तो यात्रियों को सीट कंफर्म न होने की जानकारी ऐन मौके पर मिलती है। कई यात्री दूसरे शहरों से निकल चुके होते हैं, और तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है। अब इस बदलाव से यात्रियों की योजना बेहतर बन सकेगी।

 

200 से 300 वेटिंग के बीच ट्रायल ट्रेन में उत्साहजनक परिणाम Big decision of railways 

Big decision of railways 
Big decision of railways

अवध असम एक्सप्रेस में जहां वेटिंग की संख्या 200 से 300 तक पहुंच रही थी, वहां 24 घंटे पहले चार्ट बनाने से यात्री पहले ही जान पा रहे हैं कि उन्हें सीट मिलेगी या नहीं। इससे अनावश्यक यात्रा और असमंजस से राहत मिल रही है।

रेलवे बोर्ड लेगा अंतिम फैसला, देशभर में लागू हो सकता है नियम

फिलहाल इस सिस्टम को लेकर रेलवे लगातार यात्रियों की राय ले रहा है। इस फीडबैक के आधार पर एक रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी, और उसी के आधार पर तय होगा कि यह व्यवस्था अन्य ट्रेनों में भी लागू की जाएगी या नहीं।

CG IPS Transfer 8 IPS अफसरों का हुआ तबादला कोरबा से रविंद्र कुमार मीणा भेजे गए बीजापुर

CG IPS Transfer 8 IPS
CG IPS Transfer 8 IPS

CG IPS Transfer 8 IPS

रायपुर : CG IPS Transfer 8 IPS राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2021 बैच के 8 अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है.

देखें लिस्ट : CG IPS Transfer 8 IPS

CG IPS Transfer 8 IPS
CG IPS Transfer 8 IPS

उदित्य पुष्कर: नगर पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) दंतेवाड़ा.
आकाश कुमार शुक्ला: नगर पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) एसटीएफ बठेना, दुर्ग.
रोहित कुमार शाह: नगर पुलिस अधीक्षक, सरगुजा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) सुकमा.
रविन्द्र कुमार मीणा: नगर पुलिस अधीक्षक, कोरबा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) बीजापुर.
अमन कुमार रमन कुमार झा: नगर पुलिस अधीक्षक, रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) बीजापुर.
आकाश श्रीश्रीमाल: नगर पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) भानुप्रतापपुर, कांकेर.
अजय कुमार: नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन्स, रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) नारायणपुर.
अक्षय प्रमोद साबद्रा: नगर पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (अजाक) नारायणपुर

CG High Court’s decision on love marriage छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने कहा दोनों बालिग है लेकिन शादी वैध नहीं,कोरबा की लड़की को भेजा सखी सेंटर

CG High Court's decision on love marriage 
CG High Court's decision on love marriage 

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) CG High Court’s decision on love marriage  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लावे मैरिज के मामले में हैबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मध्यस्थता केंद्र की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि युवक और युवती की शादी वैध नहीं है, क्योंकि यह स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं हुई। इसके साथ ही याचिका को निराकृत करते हुए युवती को रायपुर के सखी सेंटर में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दोनों बालिग, लेकिन शादी अवैध: हाईकोर्ट CG High Court’s decision on love marriage 

CG High Court's decision on love marriage 
CG High Court’s decision on love marriage

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा  की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं, इस कारण वे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति में उनकी शादी वैध नहीं मानी जा सकती

मध्यस्थता केंद्र में भी नहीं बनी बात CG High Court’s decision on love marriage 

 

हाईकोर्ट के निर्देश पर युवती और परिजनों के बीच मंगलवार को मध्यस्थता केंद्र में बातचीत कराई गई। युवती ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया और युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। मध्यस्थता समिति ने स्पष्ट किया कि कोलकाता में हुआ निकाह वैध नहीं है, क्योंकि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं किया गया।

21 अप्रैल से लापता थी युवती CG High Court’s decision on love marriage 

CG High Court's decision on love marriage 
CG High Court’s decision on love marriage

कोरबा के कटघोरा क्षेत्र की कॉलेज छात्रा 21 अप्रैल को घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पता चला कि छात्रा कोलकाता में युवक तौशीफ मेनन के साथ है, जहां दोनों ने मस्जिद में निकाह किया था।

याचिकाकर्ता से कोर्ट ने क्यों मांगी थी 1 लाख की राशि? 

युवक तौशीफ मेनन ने खुद को युवती का पति बताते हुए हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की थी। कोर्ट ने याचिका की गंभीरता और संभावित दुरुपयोग को देखते हुए याचिकाकर्ता से 1 लाख रुपये जमा करने के निर्देश दिए थे। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि शासन की मशीनरी और कोर्ट का समय अनावश्यक रूप से बर्बाद न हो।

युवती को सखी सेंटर भेजने का आदेश

 

कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए युवती को सखी सेंटर में रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, जिन शिक्षण संस्थानों और प्रशासनिक संसाधनों को इस केस में लगाया गया, उसके दुरुपयोग की आशंका को भी आधार बनाया गया।

 

Horoscope for June 12, 2025 आज इन 3 राशि वालों की आय के नए नए श्रोत खुलेंगे,सावधानी से दिल करें धन लाभ का योग है

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

मेष राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for June 12, 2025  आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिलेगी, इसलिए आप किसी बहसबाजी में ना पड़ें। यदि आपका धन व्यापार में कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है। आपके बिजनेस को लेकर भी जो डील अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल होगी। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे माता-पिता भी काफी खुश रहेंगे। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
शुभ रंग- गुलाबी

वृषभ राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए धनधान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप कोई निर्णय जल्दबाजी मे लेंगे, तो उसके लिए आपको बाद में पछतावा होगा, लेकिन आपको परिवार के सदस्यों से काम को लेकर सलाह लेना अच्छा रहेगा। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई काम किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने घर परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो बेवजह के लड़ाई झगड़े भी उत्पन्न हो सकते हैं। आपकी कोई पुरानी गलती भी परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।
शुभ रंग- पीला

मिथुन राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपको छोटी-छोटी बातों पर पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती है। संतान से यदि आपने कोई वादा किया था, तो उसे आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने बिजनेस में पार्टनरशिप करने से बचें और किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
शुभ रंग- लाल

कर्क राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप किसी वाद-विवाद से दूर ही रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी सेहत संबंधित समस्या को छोटा नहीं समझना है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई सुनहरा मौका हाथ लगेगा और धन को लेकर भी आपकी स्थिति पहले से बेहतर होगी।
शुभ रंग- नीला

सिंह राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल होने से आपको धोखा मिल सकता है। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने पिताजी से पैतृक बिजनेस को लेकर सलाह ले सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन करने पर भी सोच विचार करेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान बनेगी।
शुभ रंग- सफेद

कन्या राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में पूरी मेहनत से जुटेंगे, लेकिन आपका ध्यान फिर भी दूसरी जगह लगेगा। आपको अपने खर्चों पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसमें भी काफी हद तक सुधार होगा, लेकिन आप अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं।
शुभ रंग- लाल

तुला राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जीवनसाथी से यदि आप कोई बात गुप्त रखे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले में अपनी आंखों और कान को खुले रखने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, जिसमें आपको भाई- बहनों का पूरा साथ मिलेगा।
शुभ रंग- पीला

वृश्चिक राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
vrishchk rashi (वृश्चिक राशि) fफोटो blackout news.in

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप किसी की बातों में आकर कोई निवेश संबंधित फैसला न लें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि साथी के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी। आपको अपने घर के कामों को भी समय से निपटाने की आवश्यकता है, क्योंकि आप बाहर के कामों पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे आप जिम्मेदारियों को भूल सकते हैं। यदि रुपये पैसे से जुड़ा कोई में मामला लंबे समय से विवादित था, तो वह भी दूर होगा।
शुभ रंग- गुलाबी

 

धनु राशि Horoscope for June 12, 2025 

Horoscope for June 12, 2025 
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों की कुछ नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी। आपको तरक्की के मार्ग में आगे बढ़ना होगा। आप किसी मित्र से काम को लेकर कोई सलाह लेने से बचें। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो लड़ाई झगड़े उत्पन्न हो सकते हैं। आपके विरोधी भी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज काम से जुड़ी कोई रोचक जानकारी मिल सकती है और डुबा हुआ धन भी मिल सकता है।
शुभ रंग- नारंगी

 

मकर राशि Horoscope for June 12, 2025
Horoscope for June 12, 2025 
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपका कोई काम समय से पूर्ण न होने के कारण आपके मन में निराशा बनी रहेगी। परिवार में भी लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप अपने व्यापार में यदि कोई बदलाव करें, तो थोड़ा समझदारी दिखाते हुए करें, जिसमें आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा।
शुभ रंग- सफेद

कुंभ राशि Horoscope for June 12, 2025 
Horoscope for June 12, 2025 
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें। किसी नए मकान की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं। आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बात सोच समझकर कहनी होगी और कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ने से टेंशन अधिक रहेगी, लेकिन आप अपने कामों को टालने से बचें।
शुभ रंग- पीला

मीन राशि Horoscope for June 12, 2025
Horoscope for June 12, 2025 
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा, जिससे वह अच्छा लाभ कमाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी माता-पिता के आशीर्वाद से पूरा होता दिख रहा है। संतान किसी नए कोर्स में दाखिला लेने के बारे में आपसे विचार कर सकती है। आपको किसी काम को लेकर मनमर्जी चलाने से बचना होगा। आप अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान दें, तभी कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।
शुभ रंग- हरा

New posting of CG 21 DSP : 21 DSP को मिली नयी जिम्मेदारी, नक्सल क्षेत्र में हुई पोस्टिंग

New posting of CG 21 DSP 
New posting of CG 21 DSP 

रायपुर। New posting of CG 21 DSP छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में पदोन्नत किए गए निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को पहली बार उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के रूप में तैनाती दी गई है। कुल 21 नवपदोन्नत डीएसपी अधिकारियों की पहली पोस्टिंग राज्य के संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण माने जाने वाले नक्सल प्रभावित जिलों में की गई है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया है, जो राज्य के कानून-व्यवस्था और सुरक्षा नीति के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन अधिकारियों को बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव, राजनांदगांव और कबीरधाम जैसे जिलों में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां नक्सलवाद का प्रभाव दशकों से बना हुआ है। राज्य सरकार और पुलिस विभाग की रणनीति के तहत इन युवा और ऊर्जावान अधिकारियों को जमीनी स्तर पर तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखा गया है।

 नवपदोन्नत अधिकारियों को चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी New posting of CG 21 DSP 

New posting of CG 21 DSP 
New posting of CG 21 DSP

नवपदोन्नत डीएसपी इन नक्सल क्षेत्रों में अपनी सेवा की शुरुआत करेंगे, जहां न केवल माओवादी गतिविधियों पर नजर रखना होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के साथ विश्वास स्थापित करना, खुफिया तंत्र मजबूत करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी करते हुए कहा,

 

“नवीन डीएसपी अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोस्टिंग देना हमारी रणनीति का हिस्सा है। इन इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए नई ऊर्जा और जज़्बे की ज़रूरत है। हमें विश्वास है कि ये अधिकारी अपने अनुभव और प्रशिक्षण से इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।

नवपदोन्नत अधिकारियों को चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी New posting of CG 21 DSP 

New posting of CG 21 DSP 
New posting of CG 21 DSP

नक्सल मोर्चे पर सीधे टक्कर का मौका इस तैनाती के जरिए ये अधिकारी सीधे नक्सल मोर्चे पर अपनी भूमिका निभाएंगे। सामान्य पुलिसिंग से इतर यहां इन्हें एंटी-नक्सल ऑपरेशनों में भागीदारी करनी होगी, गश्त, चेकिंग, आईईडी डिटेक्शन और स्थानीय खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। साथ ही, विकास कार्यों की सुरक्षा और ग्राम स्तर पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सहयोग देना होगा।

प्रशिक्षण और तैयारी पूरी New posting of CG 21 DSP 

ये सभी अधिकारी हाल ही में राज्य पुलिस अकादमी और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। उन्हें एंटी-नक्सल ऑपरेशनों, रणनीतिक योजना, जनता से संवाद और तकनीकी पुलिसिंग के नवीनतम तरीकों की जानकारी दी गई है। विशेष रूप से जंगल वारफेयर, एम्बुश तकनीक और संचार प्रणाली पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

BJP leader wrote a report against the tribal : भाजपा नेत्री ने आदिवासी निर्दोष बलवंत के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट, वायरल वीडियो में सबकुछ साफ है फिर भी पुलिस ने लिख लिया रिपोर्ट

BJP leader wrote a report against the tribal
hooliganism of BJP leader

कोरबा\ (ब्लैकआउट न्यूज़ ) BJP leader wrote a report against the tribal भाजपा महिला नेत्री ज्योति महंत द्वारा अपना रौब ज़माने के लिए एक आदिवासी की सरेआम पिटाई कर दी जिसका वीडियो काफ़ी वायरल हुआ आदिवासी की रिपोर्ट पर भाजपा महिला नेत्री के खिलाफ मामला तो दर्ज कार लिया गया लेकिन गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई बल्कि भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने उल्टा आदिवासी के खिलाफ FIR दर्ज कराकर मामला पंजीबद्ध करा दिया है.इस मामले में आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है की बिना जाँच पड़ताल के पुलिस ने मामला दर्ज कर आदिवासी व्यक्ति पर अनावश्यक दबाव बनाना चाहती है.

BJP leader wrote a report against the tribal

BJP leader wrote a report against the tribal
hooliganism of BJP leader

भाजपा नेत्री ज्योति महंत के आवेदन के अनुसार, बलवंत सिंह ने उनका हाथ पकड़ने और जबरदस्ती करने की कोशिश की, साथ ही अश्लील भाषा का प्रयोग किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पास मौजूद 5-7 लोग मदद के लिए पहुंचे और आरोपी को पकड़कर बांकीमोंगरा थाना ले गए।यहाँ यह बटन लाजमी होगा की वायरल वीडियो में आदिवासी बलवंत सिंह को महिला नेत्री गली गलोच कर कलर पकड़कर मारपीट कर रही है वही कुछ लड़के भी उसके साथ गली गलोच कर मारपीट कर रहे है वीडियो में कही ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला जिसमे बलवंत कही भी प्रतिकार करता दिख रहा हो अलबत्ता वह निरीह की तरह मार खता बातो से अपना बचाओ करता नजर आ रहा है.

कोरबा पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध BJP leader wrote a report against the tribal

BJP leader wrote a report against the tribal
hooliganism of BJP leader

इस मामले में कोरबा पुलिस की कार्यवाही पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही है जिस महिला के खिलाफ बांकीमोंगरा ठाणे में रिपोर्ट दर्ज है वह महिला दो दिन बाद ठाणे पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराती है और पुलिस गिरफ्तार करने की बजाय उसे बैठकर उसकी रिपोर्ट भी लिखती है वही गंभीर धाराओं के तहत जबकि आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आदिवासी एक्ट लगाना भी मुनासिब नहीं समझा इस मामले को लेकर आदिवासी समाज में भरी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

भाजपा कार्यकर्त्ता सत्ता के नशे में चूर है : मनोज चौहान कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष BJP leader wrote a report against the tribal

कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान ने ब्लैकआउट से बात करते हुए कहा की भाजपा के लोग सत्ता में इस कदर चूर हो गए है की कोरबा जिले में एक के बाद एक घटनाये हो रही है जिसमे भाजपा नेताओ की दबंगाई साफ़ नजर आ रही है बांकी मोंगरा में भाजपा महिला नेत्री का मामला हो या कुदमुरा में भाजपा नेता नटवर शर्मा द्वारा महिला पंच के साथ अभद्रता करना हो पुलिस को चाहिए की लोगों के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जाय एवं महिलाओं का उत्पीड़न रोका जाय

थाने में ज्योति महंत के लिखित आवेदन पर FIR क्रमांक 0117 दिनांक 09/06/2025 को दर्ज की गई है, जिसमें आरोपी बलवंत सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया:धारा 126(2) – आपराधिक बल का प्रयोग,धारा 74 – भंग करने का प्रयास,धारा 79 – गाली-गलौच
धारा 296 – डराना धमकाना

 

 

 

 

Another hooliganism of BJP leader BJP नेता नटवर शर्मा ने महिला पंच को दी गंदी गाली, विवाद का वीडियो हुआ वायरल, महिला पंच की रिपोर्ट पर करतला थाने में FIR दर्ज

Another hooliganism of BJP leader 
Another hooliganism of BJP leader 

कोरबा-करतला। Another hooliganism of BJP leader बांकीमोगरा घटना के बाद अब कुदमुरा में भाजपा नेता का एक वीडियो सामने आया है। यहां नदी में रेत लेने को लेकर विवाद हुआ है। आरोप है कि भाजपा नेता नटवरलाल शर्मा ने महिला पंच को अश्लील गाली व धमकी दी है। नटवर शर्मा के विरुद्ध करतला थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उनके विरुद्ध कोरबा ब्लाक अंतर्गत कुदमुरा पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 की पंच गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Another hooliganism of BJP leader

Another hooliganism of BJP leader 
Another hooliganism of BJP leader

पूरा मामला रेत के विवाद से जुड़ा हुआ है। गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 6 जून 2025 को कुदमुरा से होकर बहने वाली मांड नदी के पास रेत लेने के लिए गई हुई थी। घरेलू कार्य के लिए रेत लेने के दौरान नटवरलाल शर्मा जो वहां मौजूद था, उसने कहा कि छोटी गाड़ी को रेत नहीं देंगे और गाड़ी वापस ले जाओ, मेरा खदान है मैं जिसको चाहूं उसको रेत दूंगा।

विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए चारित्रिक लांछन लगाकर जान से मारने की धमकी देकर वहीं पर गाड़ी सहित गाड़ देने की धमकी नटवरलाल शर्मा के द्वारा दी गई। इसके बाद घर लौटकर परिवार वालों से सलाह मशवरा के बाद 8 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Another hooliganism of BJP leader

Another hooliganism of BJP leader 
Another hooliganism of BJP leader

गीता यादव के मुताबिक जिस वक्त धमकी दी गई उस दौरान वहां संजू लहरे, द्वारका राठिया और एक अन्य नगर सैनिक सहित गांव के लोग मौजूद थे और सबने घटनाक्रम को देखा है। इस तरह के व्यवहार और बर्ताव से वह अपमानित महसूस कर रही है। पंच की रिपोर्ट पर नटवरलाल शर्मा के विरुद्ध धारा 296, 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। नटवर शर्मा पहले भी अपनी बदजुबानी को लेकर इलाके में सुर्खियों में रहते है।

Another hooliganism of BJP leader 

बतादे की विवाद से उनका पुराना नाता रहा है, एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से जिस तरह से गाली गलौज की गई है तो समझा जा सकता है कि आम लोगो से व्यवहार कैसा होगा। सूत्रों की माने तो कुदमुरा में पंचायत नाम मात्र का रेत घाट संचालित कर रहा है जबकि असल मे यही ठेकेदार रूपी लोग घाट पर कब्जा कर मनमानी कर रहे है बावजूद जिम्मेदार खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं पुलिस भी रसूख के आगे कोई कार्रवाई करने से बचती है।

Horoscope for today 11 June 2025 इन 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ,होंगे अधूरे काम पुरे

Horoscope for today 7 July 2025 
(rashifal)राशिफल फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 11 June 2025

मेष राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
मेष राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

Horoscope for today 11 June 2025 आज का दिन आपके लिए चुनौती से भरा रहने वाला है। धन संबंधित मामलों में आपको अपनी आंखें और कान खुले रखने होंगे। आपको खानपान में लापरवाही के कारण आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। जल्दबाजी में कोई काम यदि किया तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें। किसी को बिना मांगे सलाह ना दें। सरकारी कामों में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी सेहत संबंधित समस्या को लेकर टेंशन रहेगी।
शुभ रंग- पीला

वृषभ राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
वृषभ फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको बिजनेस में धन अत्यधिक मात्रा में न मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा, लेकिन आपकी वाणी पर आप संयम रखें। आप अपने काम के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपको किसी निर्णय को लेने के बाद पछतावा हो सकता है, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके कामों से एक नई पहचान बनेगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को नए पद की प्राप्ति हो सकती है।
शुभ रंग- हरा

 

मिथुन राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
मिथुन फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामलों पर अपने आंखों और कानों को खुले रखने होंगे। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई इंवेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकता है, जिसमें आप आप थोड़ा सोच समझ हाथ बढ़ाएं। आपको अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह लेनी पड़ सकती है। आपको अपने विचारों में बदलाव लाने होंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें।
शुभ रंग- नीला

 

कर्क राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
कर्क राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने मन पर काबू रखना होगा। सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात हो सकती है। आपका कोई काम आज बिगड़ने से बॉस से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। आप अपने किसी सहयोगी से काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। कला क्षेत्र में आपकी लोगों से खूब पटेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। यदि आप अपने भाई-बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
शुभ रंग- सफेद

सिंह राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
सिंह राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। तकनीकी क्षेत्रों में आप अच्छा नाम कमाएंगे। जो लोग नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें भी कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। आपकी कोई पारिवारिक समस्या आसानी से सुधर जाएगी, जिससे आपको टेंशन भी कम होगी। आपको किसी से काम को लेकर यदि कोई सलाह लेनी पड़े, तो उसमें आप अपनी बुद्धि का प्रयोग अवश्य करें। किसी नए वाहन की आप खरीदारी की योजना बना सकते हैं।
शुभ रंग- नारंगी

कन्या राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
कन्या राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में विशेषज्ञों से सलाह लेनी होगी। आप अपने कामों में कोई लापरवाही ना करें, नहीं तो इससे आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है। आपको अपने आलस्य को दूर भगाकर कामों में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
शुभ रंग- लाल

तुला राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
तुला राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको अपने बिजनेस के जरूरी कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि आप आलस्य के कारण अपने कामों को आगे के लिए टाल सकते हैं। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे, लेकिन आपको कोई भी बात थोड़ी समझदारी दिखाते हुए कहनी होगी। आपको किसी अनजान व्यक्ति से धन का लेनदेन नहीं करना है।
शुभ रंग- गुलाबी

वृश्चिक राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
vrishchk rashi (वृश्चिक राशि) fफोटो blackout news.in

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों का समय अच्छा बीतेगा, क्योंकि उनके बॉस उनके कामों की सराहना करेंगे। आप किसी बात को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके पास जिम्मेदारी अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
शुभ रंग- केसरिया

धनु राशि Horoscope for today 11 June 2025

Horoscope for today 11 June 2025
धनु राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष करने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं, जिनको लेकर आपको जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलना होगा। सेहत के मामले में दिन कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आपको कोई खून से संबंधित समस्या परेशान करेगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं।
शुभ रंग- नीला

मकर राशि Horoscope for today 11 June 2025
Horoscope for today 11 June 2025
मकर राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। आपके मन में यदि किसी काम को लेकर संशय बना है, तो आप उसमें बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आपका कोई निर्णय आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपका अच्छा खासा धन खर्चा होगा। ननिहाल पक्ष के लोगों से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी नए घर की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें।
शुभ रंग- हरा

कुंभ राशि Horoscope for today 11 June 2025
Horoscope for today 11 June 2025
कुम्भ राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक मामले आपके लिए समस्या बन सकते हैं। आपकी बेवजह दूसरों के मामले में बोलने की आदत आपके लिए समस्या बन सकती है, लेकिन यदि आपने अपने बिजनेस में किसी नये काम को शुरुआत की तो, वह आपके लिए अच्छी रहेगी। जीवनसाथी आपके कामों में कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ देंगे। शौक मौज की चीजों पर भी आप अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं।
शुभ रंग- सफेद

मीन राशि Horoscope for today 11 June 2025
Horoscope for today 11 June 2025
(Min)मीन राशि फोटो ब्लैकआउट न्यूज़

आज आपको यदि किसी काम को लेकर तनाव था, तो वह भी दूर होगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, कुछ नया करने का भी मौका मिलेगा। आप अपनी अच्छे सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे, लेकिन आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो आप उसमें पीछे न हटे। विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है, क्योंकि आपकी छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने की आदत लड़ाई झगड़ा पैदा कर सकता है।
शुभ रंग- आसमानी

Threat to bomb CG High Court : CG हाई कोर्ट को बम से उडाने की धमकी,मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब नामक संगठन ने भेजा मेल

CG High Court's decision on love marriage 
CG High Court's decision on love marriage 

बिलासपुर।Threat to bomb CG High Court  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला। यह धमकी ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक एक कथित संगठन की ओर से भेजी गई थी। ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिसके बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Threat to bomb CG High Court

Threat to bomb CG High Court 
CG High Court

जानकारी के अनुसार समर वेकेशन के बाद कोर्ट में कार्यवाही पुनः शुरू हुई ही थी। जैसे ही कोर्ट के आईटी सिस्टम पर यह ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में यह दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज)’ लगाए गए हैं और जल्द ही विस्फोट किया जाएगा।

Threat to bomb CG High Court

इस संदेश की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए पूरे परिसर को खाली कराया। जज, वकील, स्टाफ और पक्षकारों को बाहर निकाला गया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

 

बिलासपुर पुलिस के साथ-साथ विशेष बम निरोधक दस्ते (BDS)और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। हाईकोर्ट परिसर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई। गाड़ियों, कमरों, लॉबी, रिकॉर्ड रूम और पार्किंग क्षेत्र तक को खंगाला गया। लगभग तीन घंटे चली तलाशी में किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

Threat to bomb CG High Court 

Threat to bomb CG High Court 
CG High Court

एसएसपी रजनेश सिंह ने मीडिया को बताया, हमने प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है, पर हम इस मामले को अत्यधिक गंभीरता से ले रहे हैं। पूरी साइबर जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

Agitation against Swetha Nursing प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में FIR की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतारे

Agitation against Swetha Nursing
Agitation against Swetha Nursing

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ )Agitation against Swetha Nursing कोरबा रिस्दी स्थित श्वेता हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान इलाज में गंभीर लापरवाही से महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका अंजली सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने एवं जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को हज़ारों की संख्या में लोग कोसाबाड़ी चौक हनुमान मंदिर समीप सड़कों पर उतर आए।

Agitation against Swetha Nursing

Agitation against Swetha Nursing
Agitation against Swetha Nursing

प्रदर्शनकारी नागरिकों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी तैनात हैं। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि 1 जून को उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को श्वेता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर मनीआरो कुजुर की देखरेख में ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, लेकिन रात में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही कोई अनुभवी नर्सिंग स्टाफ। समय पर इलाज न मिलने से महिला की हालत बिगड़ी और न्यू कोरबा हॉस्पिटल में रेफर करने के बाद उसकी मौत हो गई।

Agitation against Swetha Nursing

Agitation against Swetha Nursing
Agitation against Swetha Nursing

परिजनों का आरोप है कि न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने कुछ घंटों के इलाज के नाम पर 1 लाख रुपए वसूल लिए, जबकि महिला की स्थिति पहले से ही गंभीर थी और डॉक्टरों ने सच्चाई छिपाई।

प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं- डॉक्टर मनीआरो कुजुर को तत्काल निलंबित किया जाए। उनके विरुद्ध FIR दर्ज की जाए। श्वेता हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर उसे तत्काल बंद कराया जाए पूरे मामले की जांच कोरबा से बाहर के अधिकारियों की टीम से कराई जाए। पोस्टमार्टम जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराई जाए। न्यू कोरबा हॉस्पिटल पर भी आर्थिक शोषण और लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए।

Agitation against Swetha Nursing

 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी– यदि 10 दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जिलेभर में बड़ा जनआंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। यह मामला एक बार फिर निजी अस्पतालों की जवाबदेही और सरकारी चिकित्सकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।