राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। NIA charge sheet ये सभी इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े थे। इन पर आरोप है कि ये आतंकी ट्रेनिंग कैंप में गए थे। साथ ही इन्होंने इम्प्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट की थीं।
NIA के मुताबिक, ये सभी लोग आतंकी NIA charge sheet गतिविधियों के लिए फंड्स की उगाही करते थे और वॉन्टेड टेररिस्ट थे। इन सात आरोपियों में दो मध्य प्रदेश और पांच महाराष्ट्र के हैं। इनके नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद याकूब साकी, अब्दुल कदीर, नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली, शमील साकिब नाचन और आकिफ अतीक नाचन हैं।
क्या है पुणे ISIS मॉड्यूल केस?NIA charge sheet
इस साल 18 जुलाई को पुणे में टू-व्हीलर चुराने के मामले में पुणे पुलिस ने शाहनवाज और मध्यप्रदेश के दो लोगों- मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें उनके ठिकाने पर ले जा रही थी तो शाहनवाज पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।
मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों सुफा टेररिस्ट गैंग का हिस्सा हैं। अप्रैल 2022 में राजस्थान में एक कार में विस्फोटक मिलने के मामले में वहां की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।
तब पुलिस ने इस मामले को पुणे ISIS मॉड्यूल केस नाम दिया। इस केस में पुलिस ने तीन और आतंकियों को मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में रखा था। इनके नाम हैं- पुणे का तल्हा लियाकत खान और दिल्ली का रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख।