NIA charge sheet : NIA ने 7 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, जाँच में ISIS से जुड़े होने के मिले थे प्रमाण

- Advertisement -

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। NIA charge sheet  ये सभी इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े थे। इन पर आरोप है कि ये आतंकी ट्रेनिंग कैंप में गए थे। साथ ही इन्होंने इम्प्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट की थीं।

NIA के मुताबिक, ये सभी लोग आतंकी NIA charge sheet गतिविधियों के लिए फंड्स की उगाही करते थे और वॉन्टेड टेररिस्ट थे। इन सात आरोपियों में दो मध्य प्रदेश और पांच महाराष्ट्र के हैं। इनके नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद याकूब साकी, ​​अब्दुल कदीर, नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली, शमील साकिब नाचन और आकिफ अतीक नाचन हैं।

- Advertisement -

क्या है पुणे ISIS मॉड्यूल केस?NIA charge sheet 

इस साल 18 जुलाई को पुणे में टू-व्हीलर चुराने के मामले में पुणे पुलिस ने शाहनवाज और मध्यप्रदेश के दो लोगों- मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें उनके ठिकाने पर ले जा रही थी तो शाहनवाज पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।

NIA charge sheet
NIA charge sheet

मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों सुफा टेररिस्ट गैंग का हिस्सा हैं। अप्रैल 2022 में राजस्थान में एक कार में विस्फोटक मिलने के मामले में वहां की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।

तब पुलिस ने इस मामले को पुणे ISIS मॉड्यूल केस नाम दिया। इस केस में पुलिस ने तीन और आतंकियों को मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में रखा था। इनके नाम हैं- पुणे का तल्हा लियाकत खान और दिल्ली का रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -