Maternity-child care leave approval : महिला सैनिकों को भी मैटरनिटी-चाइल्ड केयर लीव मिलेगी, प्रस्ताव मंजूर,अग्निवीरों को भी मिलेगी

- Advertisement -

भारतीय सेना में कार्यरत महिला सैनिकों, सेलर्स और एयर वॉरियर्स को भी अब मैटरनिटी लीव और चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। रक्षा मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें महिला अग्निवीर भी शामिल हैं।

अभी तक सेना में केवल हायर रैंक वुमन ऑफिसर्स को ही मातृत्व, बच्चे की देखभाल और चाइल्ड अडॉप्शन के लिए छुट्टियां दी जाती थीं।

- Advertisement -
Maternity-child care leave approval :
Maternity-child care leave approval :

Maternity-child care leave approval :  पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस कर पाएंगी महिलाएं

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह फैसला सेना में सभी महिलाओं की भागीदारी के अनुरूप है, फिर चाहे उनकी रैंक कुछ भी हो। नियमों के विस्तार से सेना में पोस्टेड महिलाओं को परिवार और सामाजिक मुद्दों से डील करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही इससे सेना में महिलाओं की वर्किंग कंडीशन में भी सुधार होगा। वे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस कर पाएंगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -