Mahadev Satta App banned : केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 सट्टा एप्लीकेशन पर लगाया बैन

केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी ऐप पर प्रत‍िबंध लगा द‍िया है. MEITY ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो समेत 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स व वेबसाइटों का ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं.

- Advertisement -
Mahadev Satta App banned :

केंद्र सरकार ने परिवर्तन निदेशालय के आगरा पर महादेव सट्टेबाजी एक प्रतिबंध लगाया दिया है इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेडी अन्ना पिस्टन प्रो सहित 22 अगस्त और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉगिंग आदेश जारी किया है या कार्रवाई आवश्यक शिवाजी एक सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ओर से की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी के बाद की गई है इसमें अप के गैर कानूनी संचालन का खुलासा भी हुआ है

Mahadev Satta App banned :

छत्तीसगढ़ पुलिस बल में एक कांस्टेबल के रूप में कार्यरत आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को ह‍िरासत में ल‍िया गया था. उनको मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

- Advertisement -

Mahadev Satta App banned : छत्तीसगढ़ सरकार ने वेबसाइट/ऐप को बंद करने पर काम नहीं क‍िया

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी. हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया.

Mahadev Satta App banned
Mahadev Satta App banned

सरकार पिछले डेढ़ सालों से इसकी जांच कर रही है. वास्तव में, ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ है और इस पर कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह के अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका था.”

Mahadev Satta App banned : ऐप प्रमोटर्स से सीएम को 508 करोड़ के भुगतान की बात कही थी

गौरतलब है क‍ि छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के ख‍िलाफ महादेव सट्टा ऐप मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी जांच कर रही है. ईडी ने ऐप प्रमोटर्स की ओर से सीएम को 508 करोड़ रुपए से ज्‍यादा के भुगतान की बात भी कही थी. इस मामले पर कांग्रेस ने चुनावी प्रचार के दौरान राज्‍य में सुरक्षा की ज‍िम्‍मेदारी संभाल रही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीआरपीएफ पर भी सवाल खड़े क‍िए थे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -