Death of Police Officer : बाइक स्लिप होने से पुलिस अधिकारी की मौत, आरक्षक के साथ लौट रहे थे थाने

- Advertisement -

बालोद : Death of Police Officer : जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है और साथ आरक्षक घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है दोनों पुलिसकर्मी कार्य कर बाइक से वापस थाना लौट रहे थे तभी बाइक स्लिप होने से हादसा हुआ. यह मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है.

Death of Police Officer
Death of Police Officer
Death of Police Officer :
जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में एएसआई जमीदार चन्द्रवंसी की मौत हो गई है जबकि एक आरक्षक घायल है. दोनों पुलिसकर्मी मर्ग विवेचना कर केरीजुंगेरा गांव से वापस थाने लौट रहे थे. इसी दौरान मन्चुवा रोड़ में रायगढ़ा घाट के पास मोटरसाइकिल रोड में स्लिप हो गई. जिससे एएसआई और आरक्षक सड़क पर गिर गए, Death of Police Officer : जिसके बाद पुलिस की टीम में दोनों को डौंडीलोहारा हॉस्पिटल लाया. जहां डक्टरों ने एएसआई चन्द्रवंसी को मृत घोषित कर दिया. Death of Police Officer : मामले में डौंडीलोहारा पुलिस जांच कर रही है. घायल आरक्षक का नाम दिलीप कुमार पिस्दा बताया जा रहा है. जिसे हादसे में मामूली चोट आई है, जिसका इलाज डक्टरों ने किया गया.

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -