Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud : CJI ने सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात,न्यायधीशों को भी दी नसीहत

Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud :CJI ने न्यायाधीशों को नसीहत देते हुए कहा कि  -सोशल मीडिया पर जजों के फनी कमेंट वायरल होते हैं जजों को ध्यान देने की आवश्यकता है.

- Advertisement -
Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud :CJI ने न्यायाधीशों को नसीहत देते हुए कहा कि  -सोशल मीडिया पर जजों के फनी कमेंट वायरल होते हैं जजों को ध्यान देने की आवश्यकता है.

 

ओड़िसा/WEB DESK – चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud शनिवार को ओडिशा में थे। वे कटक में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस( national conference) के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए।

- Advertisement -

more read : CG NEWS : 25 लाख का गांजा कार से जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पटना हाईकोर्ट के जस्टिस का एक क्लिप था, जिसमें वह IAS ऑफिसर से पूछ रहे थे कि उन्होंने सही कपड़े क्यों नहीं पहने? गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस वकील से कह रहे थे कि वह मामले के लिए तैयार क्यों नहीं है?यूट्यूब में बहुत सारी फनी चीजें चल रही हैं, जिन्हें हमें रोकने की जरूरत है। क्योंकि कोर्ट में जो होता है वह बेहद गंभीर मामला है। हम जो लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं उसका एक दूसरा पहलू भी है। एक जस्टिस के रूप में हमें सीखने की जरूरत है। कोर्ट में हम जो भी बोलते हैं, उसका ध्यान रखना होगा। क्योंकि वह जनता के दायरे में आता है।

हमने हाल ही में एक LGBTQ हैंडबुक( hand book) लॉन्च की

More read : KORBA : मुड़ापार स्थित तक्षशिला बौद्ध विहार में राजस्व मंत्री ने किया गया भूमिपूजन

चीफ जस्टिस Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud ने कहा कि कहा कि हमने हाल ही में एक LGBTQ हैंडबुक लॉन्च की है। जल्द ही हम जेंडर के लिए अनुचित शब्दों की एक लीगल ग्लोसरी भी जारी करने जा रहे हैं। अगर आप 376 का एक जजमेंट पढ़ेंगें तो आपको पता चलेगा कि कई ऐसे शब्द हैं जो अनुचित हैं लेकिन उनका इस्तेमाल होता है।

Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud blackoutnews.in
Chief Justice of India (CJI) Justice DY Chandrachud blackoutnews.in
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -