सारंगढ़: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन भी फुल फार्म में नजर आ रही है। दरसल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गई है और जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में लगभग सात आरोपियों से 200 लीटर शराब जप्ती करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
लगातार मिल रही थी अवैध शराब की शिकायत
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रही है। जिले के विभिन्न जगहों से अवैध शराब की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने पिछले दो दिनों में जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से सात आरोपियों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से लगभग 200 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। वहीं सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया गया है।