बालोद : CG Goods Train Accident News दल्लीराजहरा माइंस जा रही एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. माइंस जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
CG Goods Train Accident News
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भिलाई से कच्चा लोहा खाली कर दल्लीराजहरा माइंस वापस माल भरने आ रही थी, तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा गांधी चौक के पास हुआ है. एक डिब्बा पलटने के साथ दो डब्बा ट्रैक से बाहर हो गया है. पलटी मालगाड़ी की जानकारी मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है.