गरियाबंद : CG big Crime News जिले के ग्राम करचाली में एक महिला को उसके देवर ने कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया है. इससे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे को हिरासत में ले लिया है. मामला छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचाली का है.
CG big Crime News
मिली जानकारी के अनुसार, देवर हेमनारायण निषाद को शक था कि उसकी भाभी सतरूपा निषाद का किसी दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध है. इसके चलते देवर ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा-दौड़ाकर भाभी को मार डाला. वहीं, मृतका का पति इस बात से अंजान था कि उसका भाई ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा.
मामले में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आरोपी पुलिस के हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतिका के दो बच्चे हैं, जिसमें एक दुधमुंहा बच्चा भी है.