भिलाई : खुर्सीपार मिनीमाता चौक में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. खुर्सीपार पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक का नाम विजय साव है. रविवार को खुर्सीपार मिनीमाता चौक के पास तीन युवकों ने पहले विजय के साथ मारपीट की फिर चाकू से उसपर कई वार कर उसकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है मृतक और आरोपियों ने बीते दिनों चुनाव के दौरान अपनी अपनी पार्टी को लेकर जमकर प्रचार किया था. इसी दौरान इनके बीच विवाद हो गया. चुनाव सिर पर होने के कारण विवाद को किनारे कर दोनों अपने अपने पार्टियों के प्रचार में लग गए लेकिन चुनाव होने के बाद रविवार को जब इनका खुर्सीपार के मिनीमाता चौक में आमना सामना हुआ तो दोनों भिड़ गए.