कोरबा। korba chamber of commerce election result जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के प्रतिष्ठापूर्ण और कांटे भरी टक्कर के इस चुनाव वर्ष 2025-27 में योगेश जैन एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर में मात दे दी है और व्यापारियों ने उन पर फिर से अपना भरोसा जताया है।
korba chamber of commerce election result

अध्यक्ष पद के लिए गजानन्द अग्रवाल और विनोद अग्रवाल ने भी ताल ठोकी थी। योगेश जैन को 574, गजानन्द को 510 और विनोद अग्रवाल को 66 वोट मिले। 28 वोट रिजेक्ट हुए हैं।
korba chamber of commerce election result

इसी तरह महामंत्री पद के लिए सुभाष कुमार केडिया (557 वोट) को परास्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र अग्रवाल (598 वोट) ने 41 वोट से जीत दर्ज कराया है। योगेश का पूरा पैनल चुनकर आया है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश रामानी एक बार फिर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वह विगत कार्यकारिणी में भी कोषाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल मोदी और विशाल सचदेव को मात दी है। ओमप्रकाश रामानी को कुल 582 मत प्राप्त हुए जबकि राहुल मोदी को 340 व विशाल सचदेव को 228 वोट प्राप्त हुए हैं। 31 मत निरस्त घोषित किए गए। सभी परिणामों की घोषणा होते ही समर्थक व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी औऱ विजेताओं को झूमते-नाचते कंधे पर उठा कर, फूल मालाओं से लादकर खुशी जाहिर की।