BREAKING मोरगा/पोंडी उपरोड़ा.पोंड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत मोरगा चौकी के पास सतीश होटल के पास एक लाश मिला है जो की मृतक का नाम का नाम बंधन अगरिया है रहने वाला लिमरू क्षेत्र गांव कांटा द्वारी का निवासी है जो अपने रिश्तेदार मोरगा में मोती नाम के यहां रहता था अपने परिवार के साथ मजदूर करके अपने परिवार का जीवन यापन करता था किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार को रात बेरहमी से मारकर उसका की बुरी तरह से हत्या कर दिया है पुलिस सूचना के उपरांत लाश को पंचनाम करके पोस्ट पोडम के लिए पी एच ई भेजा गया मोरगा बस स्टैंड सतीश होटल के बगल में फेंक दिया था जो पुलिस सूचना मिली के बाद जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग
संतोष कुमार सारथी ब्लैकआउट न्यूज़ बालको