कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)Bodies of three missing friends recovered दर्री के सी एस इ बी पश्चिम क्षेत्र से 3 फरवरी से लापता तीन युवकों में से दो युवक सागर व बजरंग का शव हसदेव डुबान क्षेत्र से बरामद कर लिया गया, SDRF की टीम ने मछुआरों की मदद से नाव में रेस्क्यू कर गुरुवार रात 9 बजे तीसरे युवक आशुतोष का शव भी निकाल लिया गया.
Bodies of three missing friends recovered

SDRF स्कूबा डाइविंग और नगरसेना की टीम ने लगातार दो दिन तक मोटर बोट से हसदेव डुबान क्षेत्र में पानी की गहराइयों में लापता युवकों की तलाश कर रही थी, रेस्क्यू के
दूसरे दिन 6 फरवरी की सुबह 10 : 30 बजे दिन टीम को एक युवक सागर चौधरी का शव पानी से निकालने में सफलता मिली. टीम के सदस्यों ने बताया कि बीती रात से मौसम बदला जिससे तेज हवाएं चल रही थी, पूरी रात हवा चलने से शव बहकर घटना स्थल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर नदी से गुजरी हाइटेंशन टॉवर के करीब पहुंच गया था, पानी में तैरते शव को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकला.
Bodies of three missing friends recovered

जिसके बाद परिजनों ने शव को सागर चौधरी का होना बताया. तीन दोस्तों में से एक युवक का शव मिलने के बाद सागर के दो दोस्त बजरंग व आशुतोष की भी हसदेव नदी में सरगर्मी से तलाश की रफ्तार बढ़ा दी गई. दोपहर दो बजे दूसरे युवक बजरंग का शव घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर डुबान क्षेत्र के जलकुंभी में फंसा हुआ था जिसे बरामद कर लिया गया है. शाम 5 बजे तक रेस्क्यू चलने के बाद
भी तीसरे युवक आशुतोष का कोई पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया,

रात तकरीबन 8 बजे दर्री डेम के किनारे किसी मछुआरे ने पानी में शव देखा तो इसकी सूचना आसपास लोगों सहित पुलिस को दी गई, जिसके बाद SDRF की टीम ने मछुआरों की मदद से नाव के सहारे