रायपुर. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव BJP state president Arun Sao : की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र बता रहा है कि कांग्रेस ने हार मान ली है. साव ने कहा कि घोषणा पत्र में रामलला के दर्शन की बात नहीं की गई है, रामलाल के दर्शन तो भाजपा ही कराएगी.उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए तो कोई बात ही नहीं की गई है. भाजपा महिलाओं को 12000 रुपये प्रति वर्ष यानी की 5 साल में प्रत्येक महिला को 60000 देने जा रही है.
BJP state president Arun Sao :
किसानों को 25 दिसंबर को उनका बकाया 2 साल का बोनस मिलने जा रहा है.साव ने कहा कि ये घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की बेहतरी और तरक्की के लिए कुछ भी नहीं है. 2018 के वादे इस सरकार ने अब तक पूरे नहीं किए हैं. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा नहीं करने वाली है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करने का और छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने का तय कर लिया है.