रायपुर। सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर ने मेसर्स लावण्या ट्रेडर्स, रायपुर के संचालक राहुल सिंघल को गिरफ्तार किया है. आरोपी को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया.
Big action on GST evasion :
सीजीएसटी, रायपुर आयुक्त मो. अबू सामा ने बताया कि के फेक इनवॉइस सेल के अधिकारियों ने जांच में पाया कि मेसर्स लावण्या ट्रेडर्स, रायपुर का संचालक राहुल सिंघल कुछ फर्जी फ़र्मों से बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी ले रहा है, और उसे विभिन्न व्यवसायियों को वितरित कर रहा है, जिससे भारी पैमाने पर जीएसटी की चोरी हो रही है.
Big action on GST evasion :
सीजीएसटी, रायपुर आयुक्त मो. अबू सामा ने बताया कि के फेक इनवॉइस सेल के अधिकारियों ने जांच में पाया कि मेसर्स लावण्या ट्रेडर्स, रायपुर का संचालक राहुल सिंघल कुछ फर्जी फ़र्मों से बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी ले रहा है, और उसे विभिन्न व्यवसायियों को वितरित कर रहा है, जिससे भारी पैमाने पर जीएसटी की चोरी हो रही है.