आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज रात 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 38 मिनट स्थायीजयद योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 3 बजकर 38 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज श्री महाकाल भैरव अष्टमी है। आचार्य इंदु प्रकाश से aजानिए कैसा रहेगा आपके लिए 05 दिसंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज सरकारी संस्थान से जुड़े लोगों का दिन अच्छा रहेगा, जबकि प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों का दिन बहुत व्यस्थ रहेगा। आज आपको दफतर में एक्सट्रा काम करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिये दिन ठीक रहेगा, आज आप कुछ नया सीखेंगे। करीबी लोगों की राय मानना आपके लिये लाभदायक साबित होगा। बड़े अधिकारियों से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा। आपका प्रमोशन होने की संभावना बढ़ सकती है। संतान के प्रति आज विश्वास बढ़ेगा । कन्या पक्ष को तरक्की मिलने से घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए उमंग से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप उन्हें कोई गिफ्ट दे सकते हैं, आपका दिन पॉजिटिव रहेगा। आप अच्छे काम में अपना योगदान दे सकते हैं, इससे समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपकी मां आपसे किसी काम को लेकर सलाह ले सकती है। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी। पुरानी जायदाद के लेन देन के काम से धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहें हैं।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 6
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया है। आज किसी प्रॉपर्टी डीलर से आपका मिलना हो सकता है। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। दोस्त की मदद से आपको किसी अच्छी कम्पनी में नौकरी मिलने के योग हैं। आप लवमेट्स के साथ मूवी देखने का प्लान करेंगे। आप घर की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करेंगे, समय की अभाव के चलते आप परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। फिर भी आपको घरवालों से पूरा सहयोग मिलेगा। जॉब के लिए परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी से काम करने का ऑफर मिल सकता हैं।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 4
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। आज आप पिता का कोई जरूरी काम पूरा करने में सफल होंगे। पिता को आप पर गर्व होगा महसूस होगा। छात्रों के लिये दिन अच्छा रहेगा। आप किसी नये कोर्स के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। आज आपको बड़े भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा। जॉब कर रहे लोगों को आज काम करने में आसानी होगी, काम तय समय में पूरा होगा। होटल या रेस्टोरेंट का कारोबार कर रहे लोगो के लिये दिन बढ़िया रहेगा। आपकी कमाई में बढ़ोतरी होगा। कार्य स्थल पर आज आपको अपने सहकर्मियों से सपोर्ट मिलाता रहेगा।
- शुभ रंग- मैजेंटा
- शुभ अंक- 4
सिंह राशि
आज का दिन आपके पक्ष में रहने वाला है। आज आपके पास नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, घरवालों के सहयोग से आप हर काम को से संभाल लेंगे। आप घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी कराने में जुटे हैं तो आस-पड़ोस के लोग आपको देखकर खुश होंगे। कोई व्यक्ति आपसे अपने बच्चों के करियर को लेकर सलाह मांग सकता है, आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। सेहत की दृष्टि से आप ऊर्जावान बने रहेंगे, आपका दिन अच्छा रहेगा। अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाएं। किसी भी कार्य में ओवर कॉन्फीडेंस न दिखाए और कार्यों को सोच विचार कर के करें।
- शुभ रंग- पीच
- शुभ अंक- 6
कन्या राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्य में रुचि लेंगे। ऑफिस का कोई व्यक्ति आपके घर पर आ सकता है, उनके साथ आप कुछ बातें साझा कर सकते हैं । बच्चे किसी काम में आपकी मदद ले सकते हैं, आप बच्चों का पूरा सपोर्ट करेंगे। बूटिक का काम कर रही महिलाओं के लिये दिन लकी रहेगा। किसी कस्टमर से आपको अच्छा धन लाभ होगा। आज आपके नेचर में लचीलापन रहेगा, लोगों को अपनी बातें सरल भाषा में समझायेंगे। किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले अपने ऑफिस के सहयोगियों और मित्रों से परामर्श अवश्य करें। आपके लिए आज बिजनेस में धन लाभ का योग बन रहा है।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 7
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपनी कार्य कुशलता को बढ़ाने की जरूरत है। आज आप करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। नये कोर्स में एडमिशन के लिये आपको ज्यादा भागदौड़ करनी करनी पड़ सकती है। आज आप जीवनसाथी व बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं। आपको अपनी आमदनी को ध्यान में रखकर खर्चा करना चाहिए। नवविवाहित दंपत्ति किसी टूर पर जायेंगे, वहां एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। छात्र आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनायेंगे।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 8
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। आज बच्चों के किसी काम में आपका ज्यादा खर्च हो सकता है। काम के मामले में आपको अनुभवी लोगों से बात-चीत बढ़ाने की जरूरत है। आप कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगे, आपको काम में सफलता मिलेगी। किसी की कही-सुनी बातों पर आंख बंद कर के विश्वास करने से आपको बचना चाहिए। सेहत के मामले में आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा। दाम्पत्य जीवन में प्यार बना रहेगा। आज आपकी सृजनशील प्रवृत्ति कार्यस्थल पर आपको सम्मान दिलाएगी। आप अपनी बुद्धि और विवेक से किसी पैसों की समस्या का समाधान खोज लेंगे, जिससे आपकी फर्म को अच्छा लाभ होगा।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 1
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिये बहुत ही अच्छा रहेगा है। आप अपने काम को मन लगा कर करेंगे। जो लोग शादी-शुदा हैं, वो आज कहीं घूमने जा सकते हैं, आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा। लोहे का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा। आपको कोई बड़ा काम मिलेगा। पार्ट टाइम जॉब कर रहे छात्रों की नौकरी लग सकती है। व्यापार में नई योजना लागू करने से लाभ होगा। आप कोई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खरीदने के लिए सोच सकते हैं।
- शुभ रंग- नारंगी
- शुभ अंक- 9
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आज के दिन आपको काम में बड़ी ही सतर्कता बरतनी होगी। मकर राशि की जो महिलाएं व्यपार के क्षेत्र से जुड़ी हैं उनके लिए आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। फल से जुड़ा व्यवसाय कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा और उससे वह मोटी कमाई करेंगे। अगर आप किसी से जरूरी मीटिंग करने के लिये जा रहे हैं, तो आपको अपने पहनावे पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही अच्छी सेहत के लिये आप रूटीन एक्सरसाइज करेंगे। आज आपके अच्छे कामों को देखकर लोग आपसे बहुत कुछ सीखना चाहेंगे।
- शुभ रंग- बैगनी
- शुभ अंक- 3
कुम्भ राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज जीवनासाथी से व्यापार की कोई बात शेयर करने से काम को लेकर आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी। बच्चे आज किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं। आज आप किसी बात में बेवजह उलझे रहेंगे। काफी समय से नौकरी खोज रहे लोगों को किसी कंपनी से जॉब ऑफर आएगा। पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को आज मनचाहा परिणाम मिलने की संभावना है। लव कपल्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी संस्था के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। आज आप कोई नया व्यापार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको घर के बड़ों से पूरा सहयोग मिलेगा, धन के मामले में आपके पिता से मदद मिलेगी। परिवार में लोगों के बीच अच्छा ताल-मेल बना रहेगा। शाम को आप परिवार के साथ किसी आयोजित कार्यक्रम में जा सकते हैं। आज जीवनसाथी की छोटी-छोटी गलतियों को माफ़ कर देना आपके रिश्ते को बेहतर बनायेगा। सेहत के लिहाज से आप फिट रहेंगे।ऑफिस में अपना काम अच्छे से पूरा करेंगे। आज डेयरी उत्पादकों को व्यापार मे अच्छी कमाई होगी।