कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -Youth Congress campaign कोरबा युवा कांग्रेस द्वारा मोदी की गारंटी (जुमला) वार्ड चलो,पंचायत चलो अभियान चलाया गया जिसमे आज पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के 07 ग्राम पंचायतबंजारी,मड़ई,आमाटिकरा,मातींन,घुमानीडांड,पचरा,सरभोका में पम्पलेट का वितरण एव आमजनों के मध्य मोदी के किए हुए झूठे वादो को और राज्य सरकार के विफलताओं से जागरूक किया गया.
Youth Congress campaign
युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में पाली तानाखार क्षेत्र के ग्राम पंचायत,गुरसिया,रिंगनिया,सरभोका,बंजारी,मड़ई,आमाटिकरा,मातिन,पचरा,सलिहाभाठा में मोदी की गारंटी(जुमला) के विरोध में युवा कॉंग्रेस के द्वारा पंचायत चलो,वार्ड चलो महाअभियान चलाया गया इस मामले को लेकर मोदी के किए हुए वादो को और राज्य सरकार के विफलताओं को और मोदी की गारंटी को जुमला बताकर आसपास के ग्रामीणों को पम्पलेट बाटकर जागरूक किया गया.
Youth Congress campaign
युवक कांग्रेस ने लोगो को बताया गया की केंद्र एव राज्य सरकार दोनों ही आमजनों को ठगने का कार्य कर रही है.इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की केन्द्र एव राज्य सरकार में बैठी ये सरकार केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है 2करोड़ रोज़गार 3100में धान ख़रीदी,महतारी वंदन झूठ सिर्फ़ और सिर्फ़ लोगो को ठगने का कार्य इस सरकार के द्वारा किया गया है इसी सब मामलो को लेकर आज हमारे द्वारा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र केग्रामपंचायत,सरभोका,मड़ई,आमाटिकरा,मातिन,पचरा,घुमानीदांड,बंजारी में पंचायत चलो,वार्ड चलो अभियान चलाया गया और आस पास के ग्रामीणजनो को पम्पलेट बाटकर मोदी की फर्जी गारंटी के बारे से जागरूक किया गया.
Youth Congress campaign
इस अवसर पर जनपद सदस्य भोला घोस्वामी,शिवभरोष लकड़ा,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी अग्रवाल,सरपंच गुरबहार टोप्पो,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा,यूका उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,दीपेश यादव,विनोद ऊर्र ने कहा की राज्य की सरकार ने चुनाव के समय मोदी की गारंटी के नाम पर बहुत सारे वादे किए और अब सिर्फ़ और सिर्फ़ पलटी मार रही है ये यह की जनता के साथ छलावा है क्योकि केन्द्र सरकार भी अपने वादो से मुकरी है और आज राज्य सरकार भी मुकर रही है आज किसान,युवा,आमजन महंगाई बेरोज़गारी सभी चीजो से परेशान पर सरकार को किसी से कोई मतलब नहीं है युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी सदैव आमजनों के हितों की लड़ाई लड़ती है और लड़ते रहेगी.
इस अवसर पर प्रमुखरूप से आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मारवा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजु ख़ुसरो,बसंती बींझवार,दुर्गा कोल,प्रमोद काकरे,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,रुद्र साहू,धनंजय राठौर,रोहन कुमार,राहुल यादव,आकाश राजपूत,सागर,सकीरण बींझवार,रामसुंदर,मिलापसिंह,अंबिका बाई,और अनेक कांग्रेसी युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.