कोरबा VIDEO Open hooliganism (ब्लैकआउट न्यूज़) कोरबा शहर के बीचो-बीच पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित शराब दुकान के पास आए दिन हो रहे हैं मारपीट गुंडागर्दी के खिलाफ व्यापारियों ने अनेकों बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर शराब दुकान हटाने की मांग की है लेकिन प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
VIDEO Open hooliganism

आसपास के दुकानदार यहां इन शराबियों से आतंक से परेशान है वही ग्राहक भी आसपास की दुकानों में जाने से कतरा रहे हैं महिलाएं वहां से निकलने में गुरेज करती है जिससे न सिर्फ व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है बल्कि गुंडागर्दी और भी बढ़ती जा रही है.
VIDEO Open hooliganism
इसी तरह का एक मामला कल रात सामने आया जिसमें तीन युवक शराब के नशे में एक दूसरे युवक की बेदम पिटाई कर रहे थे लोग तमाशा बिन नजारा देख रहे थे मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है जब मार खाने वाला युवक गाड़ी छोड़कर भागा तब उन तीन युवकों ने उसकी गाड़ी पर अपनी भड़ास निकालते हुए गाड़ी को तोड़फोड़ कर दिया थोड़ी देर बाद पुलिस तो पहुंची लेकिन तब तक तीनों युवक वहां से भाग गए थे पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है समाचार लिखे जाने तक युवक पुलिस पकड़ से बाहर थे.
व्यापारियों का बढ़ा आक्रोश KORBA : VIDEO Open hooliganism
इस घटना से फिर एक बार व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला व्यापारियों का कहना है कि आखिर कब इस शराब दुकान से छुटकारा मिलेगा नगर निगम आयुक्त,महापौर, सभापति सहित कलेक्टर एसपी से इसकी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन प्रशासन व्यापारियों की इस मांग को अनसुनी कर व्यापारियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है.