जांजगीर : नवागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. जो सार्वजनिक जगह पर तलवार लहरा रहे थे. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वही एक अन्य मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा हैं, पूछताछ में अपना नाम हीरा कश्यप उम्र 31 साल और पन्ने लाल कश्यप उम्र 39 साल बताया. दोनो बी. डी. मंहत उप नगर जांजगीर के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से एक चाकू और लकड़ी का बेसबॉल बेट बरामद किया गया हैं. आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506बी, 323 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कर कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.