Siddharth Tiwari will be the new SP of Korba district कोरबा : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है एमसीबी जिले के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth TiwarI)को कोरबा का नया एसपी बनाया गया है जबकि जिले के वर्तमान एसपी जितेंद्र शुक्ला का तबादला दुर्ग जिला में कर दिया गया है इसी तरह बिलासपुर रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर भेजा गया है इसी तरह आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज का नया आईजी बनाया गया है.