रविवार को फिर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भंडारपदर इलाके में DRG और CRPF 219 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। पूरा मामला भेज्जी थाना इलाके का है।
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। मौके पर मौजूद जवान इलाके की सर्चिंग लगातार कर रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
15-20 नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
मुठभेड़ वाली जगह पर पुलिस को नक्सल कमांडर समेत कई नक्सलियों के होने की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि, कोंटा एरिया कमेटी के एसीएम सोढ़ी गजेंद्र, एसीएम पोडियम हड़मा और कोंटा एलओएस कमांडर दुर्रो कोसी सहित 15-20 नक्सली वहांमौजूद थे। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 219 की संयुक्त टीम ने विशेष नक्सल अभियान चलाया था।