कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Katghora murder breaking news छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से आज मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य और ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी PMGSY सड़क निर्माण साइट पर काम का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत Katghora murder breaking news
Katghora murder breaking news
हमले के बाद अक्षय गर्ग को लहूलुहान हालत में तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र में तनाव और आक्रोश Katghora murder breaking news
इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे कटघोरा और जिले में शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश व्याप्त है। अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। जिले के आला पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस की जांच जारीKatghora murder breaking news
पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है और मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे का मकसद क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
रायपुर ( ब्लैकआउट न्यूज़ ) ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन, छत्तीसगढ़ ज़ोन के तत्वावधान में आज छत्तीसगढ़ अंचल के समस्त मेमन डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टूडेंट्स का सम्मान समारोह होटल इंडियन हेरिटेज, रायपुर में एक। गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के सेवा भावी चिकित्सकों एवं भविष्य के डॉक्टरों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इक़बाल भाई ऑफिसर एवं यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान भाई फ्रूट वाला रहे। उनके कर-कमलों से लगभग 35 डॉक्टरों एवं 15 मेडिकल स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया।
इस गरिमामय आयोजन में पूर्व मेयर जनाब एजाज़ भाई ढेबर, गफ्फू भाई मेमन , हालाई मेमन जमात रायपुर के अध्यक्ष अख्तर भाई ढेबर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनाब अयूब भाई पारेख को ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई, जिसका सभी उपस्थितजनों ने तालियों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन आरिफ भाई रवानी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन में डॉक्टर की भूमिका जन्म से लेकर मृत्यु तक अत्यंत आवश्यक है तथा डॉक्टर के बिना मानव जीवन की कल्पना अधूरी है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हाजी इक़बाल भाई ऑफिसर ने कहा कि डॉक्टरी केवल एक पेशा नहीं बल्कि मानव सेवा का सर्वोच्च रूप है।
इस अवसर पर मेमन लेडीज विंग एवं मेमन फेमिनाज़ की टीम की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समाज के गणमान्य नागरिकों में राशिद भाई मोकाती, हनीफ भाई उमरानी, इदरीश भाई लोया, इरफान धनानी, यूसुफ भाई सहित बिलासपुर जमात अध्यक्ष जहांगीर भाभा की टीम भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
हाजी शोएब पारेख और यासीन भाई। कालवाड़िया की सक्रिय भागीदारी रही।इसके अतिरिक्त ज़ोनल सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ रवानी, सलीम रज़ा, अशरफ़ सलाट
की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।सम्पूर्ण कार्यक्रम में नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर शाहिद भाई लोलिया का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इरफान भाई धनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टूडेंट्स, आयोजक मंडल, लेडीज विंग, मेमन फेमिनाज, मीडिया प्रतिनिधियों एवं उपस्थित समाज के समस्त गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामूहिक लंच के साथ किया गया।
कोरबा बाॅंकीमोंगरा :Press Club Bankimongra(ब्लैक आउट न्यूज) विमल सिंह प्रेस क्लब बाॅंकीमोंगरा के 2025-2027 का चुनाव 21 दिसंबर 2025 रविवार की शाम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में प्रेस क्लब बाॅंकीमोंगरा प्रांगण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के तहत क्लब के विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
Press Club Bankimongra
Press Club Bankimongra
चुनाव में संरक्षक पद पर मकसूद कुरैशी एवं संजय आजाद निर्विरोध चुने गए तो वहीं अध्यक्ष पद पर निशांत झा ने जीत हासिल की, सचिव पद पर साबिर अंसारी निर्विरोध चुने गए, उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए, कोषाध्यक्ष पद पर विमल सिंह ने जीत हासिल की साथ ही सह-सचिव पद पर मनहरण साहू का निर्विरोध रहे।
Press Club Bankimongra
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संरक्षक, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पदों पर निर्विरोध चयन हुआ, और अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया। मतदान के बाद घोषित परिणामों में निशांत झा ने अध्यक्ष पद तथा विमल सिंह ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्जकी।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही प्रेस क्लब के सदस्यों में हर्ष का माहौल रहा। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब संगठन और अधिक सशक्त व सक्रिय भूमिका निभाएगा।
2025-2027 के पदाधिकारी गण
• संरक्षक – संजय आजाद,मकसूद कुरैशी
•अध्यक्ष – निशांत झा
• सचिव – साबीर अंसारी
• उपाध्यक्ष – महेंद्र सिंह
• कोषाध्यक्ष – विमल सिंह
• सह सचिव – मनहरण साहू
कोरबा। NKH new achievement :जिले के सुपर स्पेशियलिटी न्यू कोरबा हॉस्पिटल (NKH) में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में अस्पताल के सम्पूर्ण न्यूरो केयर डिपार्टमेंट का शुभारंभ किया है। इसमें अब न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और न्यूरो फिजियोथैरेपी तीनों सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिससे क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉ. शिवानी द्वारा दूरबीन मिनिमली इनवेसिव पद्धति से स्पाइन सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। इस आधुनिक तकनीक से सर्जरी के बाद मरीज को कुछ ही दिन के भीतर डिस्चार्ज किया जा सकेगा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा भी उपलब्ध है, जहां देर रात गंभीर मरीज के आने पर भी विशेषज्ञ टीम तत्परता से उपचार शुरू करती है।
NKH new achievement
NKH hospital korba
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि न्यूरो संबंधी सर्जरी के लिए अब मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे समय, खर्च और परेशानी तीनों में बचत होगी और कोरबा में ही उच्चस्तरीय न्यूरो केयर संभव हो सकेगा।
NKH new achievement आयुष्मान सहित सभी बीमा सुविधाएं
NKH में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूर्ण उपचार सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी प्रमुख निजी हेल्थ कार्ड/बीमा भी स्वीकार किए जाते हैं।
पहली बार एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी
कोरबा में पहली बार एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी की सुविधा शुरू की गई है। यह अत्याधुनिक सर्जरी अब सुपर स्पेशियलिटी न्यू कोरबा हॉस्पिटल (NKH) में उपलब्ध है। इस तकनीक से बिना बड़े चीरे के दूरबीन द्वारा रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया जाता है, जिससे मरीज को कम दर्द होता है. इस सुविधा के शुरू होने से अब कोरबा के मरीजों को स्पाइन सर्जरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
NKH new achievement न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और फिजियोथैरेपी में अंतर
NKH hospital korba
अक्सर दिमाग और नसों से जुड़ी बीमारियों में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और फिजियोथैरेपी को एक ही समझ लिया जाता है, जबकि ये तीनों अलग-अलग चिकित्सा विशेषज्ञताएँ हैं और प्रत्येक की भूमिका अलग होती है।
न्यूरोलॉजी (Neurology) दिमाग, रीढ़ की हड्डी और नसों से जुड़ी बीमारियों का बिना ऑपरेशन इलाज करने वाली चिकित्सा शाखा है। न्यूरोलॉजिस्ट रोग की पहचान कर दवाओं के माध्यम से उपचार करते हैं तथा EEG, CT, MRI इत्यादि जैसी जांचों से मरीज की स्थिति का लंबे समय तक प्रबंधन करते हैं। सरल शब्दों में, नसों की बीमारी का दवा से इलाज न्यूरोलॉजी में किया जाता है।
न्यूरोसर्जरी (Neurosurgery) उन रोगों का इलाज करती है, जिनमें सर्जरी की आवश्यकता होती है। न्यूरोसर्जन दिमाग और रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करते हैं। ब्रेन ट्यूमर, सिर की गंभीर चोट, ब्रेन ब्लीड, स्लिप डिस्क, स्पाइनल स्टेनोसिस, स्ट्रोक में खून का थक्का निकालना, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, हाइड्रोसेफेलस और एन्यूरिज्म जैसी जटिल समस्याओं का सर्जिकल उपचार इसी विभाग में किया जाता है।
फिजियोथैरेपी बीमारी या सर्जरी के बाद मरीज को दोबारा सामान्य जीवन में लौटाने में मदद करती है। फिजियोथैरेपिस्ट व्यायाम और विशेष थेरेपी के माध्यम से ताकत, संतुलन और चलने-फिरने की क्षमता बढ़ाते हैं। स्ट्रोक, पैरालिसिस, गर्दन व कमर दर्द, स्लिप डिस्क, न्यूरोसर्जरी के बाद तथा मांसपेशियों की कमजोरी के मामलों में फिजियोथैरेपी बेहद जरूरी होती है।
सरल भाषा में कहें तो न्यूरोलॉजिस्ट दवा से इलाज करते हैं, न्यूरोसर्जन सर्जरी करते हैं और फिजियोथैरेपिस्ट मरीज को फिर से सामान्य चलने-फिरने लायक बनाते हैं। न्यू कोरबा हॉस्पिटल में आयुष्मान के अलावा सभी प्रकार के बीमा कंपनियों के कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है।
कोरबा। FREE OPD शहर व जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रिंस जैन (एमडी) की पूज्य माता व पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप जैन की धर्मपत्नी स्वर्गीय मीना जैन की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर मीना जैन मेमोरियल (MJM) अस्पताल द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश की जा रही है। इस अवसर पर कल (निर्धारित तिथि) को अस्पताल में सभी ओपीडी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
FREE OPD
FREE OPD
नया बस स्टैंड, टीपी नगर स्थित MJM अस्पताल में आयोजित इस विशेष सेवा दिवस के अंतर्गत शहर एवं जिले के मरीजों को जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग (Gynecology) तथा शिशु रोग (Paediatrics) से संबंधित परामर्श एवं जांच की सुविधा बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएगी।
FREE OPD
FREE OPD
अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि यह निःशुल्क ओपीडी सेवा स्वर्गीय मीना जैन की स्मृति में समर्पित है, जिनके संस्कारों और सेवा भाव से प्रेरित होकर यह पहल की जा रही है। अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।
FREE OPD
अस्पताल के संचालक डॉ. प्रिंस जैन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि,“यह निःशुल्क ओपीडी सेवा मेरी माता की स्मृति में समाज के प्रति एक छोटा सा सेवा प्रयास है। मैं कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।”
उन्होंने बताया कि MJM अस्पताल का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता तक पहुंचाना है। इसी सोच के तहत समय-समय पर ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
कोरबा( ब्लैकआउट न्यूज़ ) Man arrested for cutting cake with a sword चांपा से आए नाबालिगों ने तलवार से बर्थडे केक काटने का मामला सामने आया है जिसमे चाम्पा के कुछ रईसजादों ने कोरबा की कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ जन्मदिन का जश्न माना रहे थे इसी दौरान उन्होंने तलवार से केक काटा मौके पर पुलिस पहुंच गयी और थाने ले आयी.
Man arrested for cutting cake with a sword
प्रतीकात्मक तस्वीर
जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगरी कोरबा के हेलीपैड पर गुरुवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जांजगीर-चांपा से आए कुछ युवकों और नाबालिगों को पुलिस ने तलवार से केक काटते रंगे हाथों पकड़ लिया। जन्मदिवस के जश्न के नाम पर सरेराह हथियारों का प्रदर्शन कर रहे इन रईसजादों की पार्टी पर मानिकपुर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने मौके से 3 फीट लंबी धारदार तलवार जब्त की है।
स्कॉर्पियो की छत पर रखा केक, फिर लहराई तलवार Man arrested for cutting cake with a sword
जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से 8-9 युवक और नाबालिग दो लग्जरी गाड़ियों (स्कॉर्पियो और अर्टिगा) में सवार होकर कोरबा पहुंचे थे। इनमें से एक नाबालिग का जन्मदिवस था। कोरबा की कुछ नाबालिग सहेलियों के साथ मिलकर ये सभी रात के अंधेरे में हेलीपैड पर जश्न मना रहे थे। स्कॉर्पियो की छत पर केक रखकर 3 फीट की तलवार से उसे काटा गया और तेज म्यूजिक पर शोर-शराबा शुरू कर दिया गया।
पुलिस को देख अर्टिगा में छिपाया हथियार-दिखाई धौंस Man arrested for cutting cake with a sword
इसी दौरान मानिकपुर चौकी की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। पकड़े जाने के डर से युवकों ने आनन-फानन में तलवार को अर्टिगा कार के पीछे छिपा दिया, जबकि युवतियां स्कॉर्पियो में जा बैठीं। तलाशी के दौरान पुलिस ने धारदार तलवार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान एक वाहन चालक ने राजनीतिक पहुंच और रसूख का हवाला देते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की, जो नाकाम रही।
परिजनों को बुलाकर सौंपे बच्चे, युवक पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही Man arrested for cutting cake with a sword
पुलिस सभी को हिरासत में लेकर मानिकपुर चौकी पहुंची। स्थानीय नाबालिग लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत के साथ सुपुर्द किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कथित मुख्य आरोपी युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। नियमों के उल्लंघन पर वाहनों का चालान काटा गया है। घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त कर ली गई है।
बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने जानकारी देते बताया की “परिजनों की ढिलाई के कारण ही बच्चे इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। देर रात बच्चों का बाहर रहना और हथियारों के साथ जश्न मनाना चिंताजनक है। अभिभावकों को अपने बच्चों की संगति और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।”
कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) सोशल मीडिया पर कंवर समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं भड़काऊ टिप्पणी के मामले ने पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया। इस प्रकरण को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 जिलों में कंवर महासभा द्वारा कार्यवाही हेतु शिकायत ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए।
जानकारी के अनुसार कथित आरोपी की पहचान निलंबित फॉरेस्ट गार्ड, बांकी मोंगरा (जिला कोरबा) के रूप में की गयी हैं। उसपर आरोप है किउसके द्वारा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक रूप से कंवर समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार उक्त मामले में थाना बाँकीमोंगरा, जिला कोरबा में भारतीय न्याय संहिता (ठछै) 2023 की धारा 353(2) एवं 299 के तहत अपराध (थ्प्त्) क्रमांक 0213/2025, दिनांक 14 दिसंबर 2025 पंजीबद्ध किया गया। पुलिस जांच के उपरांत कथित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे दिनांक 17/12/2025 को न्यायिक हिर सत में जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा हैं की उक्त कार्यवाही के दौरान कंवर महासभा के पदाधिकारी, समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। महासभा ने एक स्वर में कहा कि किसी भी समाज की अस्मिता, सम्मान और भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कोरबा – BJP office surrounded अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के द्वारा आज टी पी नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया गया । घेराव कार्यक्रम के पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता टी पी नगर काफी हाउस के पास एकत्रित हुए वहां से कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए पैदल भाजपा कार्यालय के पास पहुंचे ।
BJP office surrounded
BJP office surrounded
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ई डी द्वारा एफ आई आर को शीर्ष अदालत द्वारा रद्द किया जाना सत्य की जीत है और इसे मोदी शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के षडयंत्र का हिस्सा प्रतीत होता है ।
BJP office surrounded
BJP office surrounded
ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा देश भर के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा कार्यालय का घेराव किये जाने का निर्णय लिया है । इसी तारतम्य में आज कोरबा जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया ।
इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश सचिव विकास सिंह, रेखा त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष गजानंद साहू, विधायक प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, बसंत चंद्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान, पार्षद सुकसागर निर्मलकर, बद्री किरण, अध्योध्या मस्तुल कंवर, अविनाश बंजारे, डॉ.गोपाल कुर्रे, सुभाष राठौर, गीता गभेल, पूर्व रामगोपाल यादव, पालुराम साहू, रोपा तिर्की, प्रदीप जायसवाल, वीरसाय धनुहार, मनीष शर्मा, जवाहर निर्मलकर, बुद्धेश्वर चौहान, गिरधरी बरेठ, गणेश दास महंत, रामकुमार राठौर, प्रेमलाल साहू, रमेश वर्मा, कुंजबिहारी साहू, कन्हैया राठौर, गीता महंत, सीमा उपाध्याय, शशि उपाध्याय.
मनोज कश्यप, गोपी राजपूत, मुन्ना लाल यादव, राजू यादव, शाहिल खान, राजा सिंह क्षत्रिय, टप्पू कैवर्त, रविश यादव, अभिषेक सिंह, अजीत बर्मन, बाबील मिरी, विक्रम पाल, विक्की पंकज, आयुष रात्रे, गौतम लाल, गौरव लाल, लाल कुमार, संजय महंत, लगन चौहान, तुषार दुबे, निखिल चौहान, वासु कुर्रे, विशाल राजूपत सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है जिसमे पूर्व गृह मंत्री मंत्री ननकी राम कंवर के खास सिपाह सलार नूर मोहम्मद अरबी को प्रदेश कार्य समिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
घोषणा के बाद नूर मोहम्मद आरबी ने कहा कि मुझे जो प्रदेश के नेताओं ने जिम्मेदारी सौपी है मैं इसका बखूबी निर्वहन करूंगा इसके पूर्व नूर मोहम्मद आरबी उर्दू आयोग के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.नूर मोहम्मद अरबी के स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाए जाने के बाद उनके चाहने वालों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी बधाई संदेश प्रेषित की है.