Home Blog Page 2

BALCO organizes health camp छत्तीसगढ़ रजत जयंती के तहत बालको ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बालकोनगर, 07 अक्टूबर 2025। BALCO organizes health camp वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती (25 वर्ष) उत्सव के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस पहल के अंतर्गत 300 से अधिक कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो बालको की कर्मचारी कल्याण, निवारक स्वास्थ्य देखभाल और कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

BALCO organizes health camp

BALCO organizes health camp 
BALCO organizes health camp

स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप एवं शुगर की जांच, नेत्र परीक्षण, सामान्य शारीरिक परीक्षण और आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समय पर निदान और विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श प्रदान कर कर्मचारियों में दीर्घकालिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था।

BALCO organizes health camp

BALCO organizes health camp 
BALCO organizes health camp

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको में हमारा मानना है कि कि हमारे कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सफलता की सबसे बड़ी ताकत है। कंपनी में हम निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष बल देते हैं ताकि हमारे कर्मचारी और व्यावसायिक साझेदार गुणवत्तापूर्ण जांच और समय पर चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। यह स्वास्थ्य शिविर हमारे कर्मचारी कल्याण के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संस्कृति को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हुए ही कंपनी ने एक विशेष ‘फर्स्ट एड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम’ का भी आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों को जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता को विकसित करना था, जिससे कार्यस्थल और समाज में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिल सके।

BALCO organizes health camp

BALCO organizes health camp 
BALCO organizes health camp

ये पहल बालको की समग्र स्वास्थ्य एवं जीवन सुरक्षा के प्रति दीर्घकालिक दृष्टि को प्रतिबिंबित करती हैं। इसमें नियमित स्वास्थ्य जागरूकता सत्र, समय-समय पर चिकित्सा जांच, रक्तदान शिविर, टीकाकरण अभियान और संगठन के सभी स्तरों पर सुरक्षा प्रशिक्षण शामिल हैं। इन निरंतर पहलों से बालको एक सुरक्षित, स्वस्थ और सहयोगपूर्ण कार्यसंस्कृति को सशक्त बनाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।

Doctor molested nurse in medical college कोरबा के आयुष चिकित्सक डॉ. अमित मिश्रा के खिलाफ छेड़ छाड़ का मामला दर्ज, नर्स ने लगाया गंभीर आरोप

Doctor molested nurse in medical college
प्रतिकात्मक तस्वीर

कोरबा। Doctor molested nurse in medical college कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा के अधीन कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अमित मिश्रा पर यहां की एक महिला स्टाफ ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. मिश्रा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Doctor molested nurse in medical college

Doctor molested nurse in medical college
प्रतिकात्मक तस्वीर

मामला संवेदनशील है किंतु महिला संबंधी अपराध होने के कारण पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और विभिन्न तथ्यों और पहलुओं पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयुष विभाग में ही कार्यरत उक्त युवती बतौर नर्स सेवारत है और उसका आरोप है कि डॉ.अमित मिश्रा ने उसकी तबीयत जानने और तबीयत खराब होने के नाम पर जबरन जांच के बहाने छेड़छाड़ को अंजाम दिया।

पहले भी मिल चुकी है शिकायत Doctor molested nurse in medical college

Doctor molested nurse in medical college
प्रतिकात्मक तस्वीर

बतादे की डॉ मिश्रा के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायत मिल चुकी है लेकिन साक्ष्य के आभाव मे पत्रकार ने समाचार छापना उचित समझा और पीड़िता ने लोकलाज के दार से थाने नहीं पहुंची अन्यथा मामला तो पहले दर्ज हो जाता.

प्रकरण में सिविल लाइन थाना रामपुर में आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। प्रकरण में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के के सहारे द्वारा भी जांच किए जाने की बात कही गई है। विभाग की जांच के साथ-साथ पुलिस की अपनी अलग जांच इस मामले में शुरू कर दी गई है।

condolence meeting held वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी स्व.जसराज जैन की श्रद्धांजलि और शांति मिलन समारोह मे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत हुए शामिल

condolence meeting held
condolence meeting held

कोरबा ।condolence meeting held कोरबा अंचल के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. जसराज जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 4 अक्टूबर, शनिवार को एक विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं शांति मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पावर हाउस रोड स्थित पीली कोठी में आयोजित इस सभा में राजनीतिक, सामाजिक, और पत्रकारिता जगत के दिग्गजों समेत आम और खास लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जो उनके प्रति गहरे सम्मान को दर्शाता है।

चरणदास महंत ने कहा condolence meeting held

condolence meeting held

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने युवावस्था में जसराज जैन के साथ कार्य किया और उनके साथ रहने से जीवन में कई महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलीं।

हर वर्ग के लोगों ने दी अंतिम विदाई

condolence meeting held

इस सभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ-साथ पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौहान,धरम निर्मले,हरीश परसाई ,पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा,राजकिशोर प्रसाद,निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर,पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं।

 

पत्रकारिता जगत से वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया,कमलेश यादव, वेद प्रकाश मित्तल, सुरेन्द्र गुप्ता,राजेंद्र जायसवाल,मनोज शर्मा,नरेंद्र मेहता, सुख सागर मनेवार , रंजन प्रसाद,राजू ठाकुर,संजीत सिंहा सनद दास दीवान ,चैंबर ऑफ कॉमर्स से रामसिंह अग्रवाल, एमडी माखीजा,राजेंद्र अग्रवाल राजू,योगेश जैन,राजेंद्र अग्रवाल, सहित कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर और अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समाज के प्रत्येक वर्ग की उपस्थिति ने स्व. जैन के व्यापक प्रभाव को दर्शाया।

वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने स्व. जसराज जैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला…condolence meeting held
condolence meeting held
वरिष्ठ पत्रकार स्व. जसराज जैन की शोक सभा मे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत

पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जसराज जैन न केवल एक बुद्धिजीवी पत्रकार थे, बल्कि उनके विचार एवं आचरण सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।

condolence meeting held
सत्यनारायण शर्मा

बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने बताया कि जैन जी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध रहने और प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करने की सलाह देते थे।

पूर्व लायंस गवर्नर राम सिंह अग्रवाल ने उन्हें “विलक्षण प्रतिभा के धनी” बताते हुए कहा कि उनकी लेखनी में वह शक्ति थी, जिसने कोरबा के विकास को नई दिशा दी।

वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव

वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने उनके संदेश को याद किया: “लेखनी का उद्देश्य निर्माण होना चाहिए, न कि विध्वंस। सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज में दीर्घकालिक पहचान बनाई जा सकती है।”

अंतिम यात्रा और पारिवारिक संकल्प condolence meeting held
condolence meeting held
condolence meeting held

स्वर्गीय जसराज जैन का निधन 24 सितंबर को 82 वर्ष की आयु में हुआ था। उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा अपार जनसमूह उनके प्रति लोगों के प्रेम एवं सम्मान को दर्शाता है। जैन समाज में भी वे एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में पहचाने जाते थे। वे अक्सर लोगों से अपनी आय का एक अंश जरूरतमंदों के लिए रखने का आग्रह करते थे।

 

श्रद्धांजलि सभा के अंत में उनके पुत्रों सुनील जैन, राजेंद्र जैन एवं संतोष जैन ने अपने स्वर्गीय पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। स्व. जसराज जैन का योगदान कोरबा में विकास के लिए सदैव प्रेरणा-स्रोत बना रहेगा।

Nanki Ram under house arrest, update आदिवासी नेता के साथ खड़े हुए सभापति कहा,वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण

Nanki Ram under house arrest, update
Nutan singh thakur

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ )Nanki Ram under house arrest, update छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ एवं कद्दावर भाजपा नेता ननकी राम कंवर की उपेक्षा एवं उनको नजरबंद किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। ननकीराम कंवर कोरबा में भाजपा के लिए भीष्म पितामह की भूमिका में है पूर्व गृहमंत्री का इस प्रकार उपेक्षा किया जाना और उनको अपमानित करना संगठन की बहुत बड़ी कमजोरी है।

Nanki Ram under house arrest, update 

Nanki Ram under house arrest, update

भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि ननकी राम कंवर ने जिस प्रकार कांग्रेस के घोटाले को उजागर किया उससे भाजपा के पक्ष में पूरे छत्तीसगढ़ में माहौल बना और भाजपा आज सत्तासीन है। भाजपा को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ननकीराम को महत्वहीन करना कोरबा जिले में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को लूप लाइन में भेजने की साजिश का हिस्सा है।काग्रेस की सरकार ने अधिकारियों को आंख मूंदकर संरक्षण दिया था जिसका परिणाम यह हुआ कि कांग्रेस सत्ता से दूर हो गई।

Nanki Ram under house arrest, update

Nanki Ram under house arrest, update
Nutan singh thakur

कोरबा जिले में एक साजिश के तहत छत्तीसगढ़िया नेताओं को चुन-चुनकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा है। लखन देवांगन का इस्तीफा मांगा जा रहा था, मनोज शर्मा को पद से हटा दिया गया, विकास महतो का विरोध किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित नहीं होता तो उसमें भी किसी पूंजीपति को बैठा दिया गया होता। बिना जनाधार वाले भाजपा नेता आज सत्ता की मलाई खा रहे हैं जबकि सत्ता के लिए संघर्ष करने वाले भाजपा के जमीनी नेता आज उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।

Nanki Ram under house arrest, update

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को समझना होगा कि वरिष्ठ और जमीनी नेताओ की उपेक्षा और अपमान से भाजपा को भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा। छत्तीसगढ़िया नेताओं के खिलाफ साजिश और उनको महत्वहीन करने की कोशिश पर आम जनता के मन में गहरा आक्रोश भर रहा है।

भाजपा सरकार और शीर्ष नेतृत्व को ननकीराम कंवर का सम्मान करना चाहिए तथा कोरबा के विकास में जमीन से जुड़े निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बातों को प्रमुखता देना चाहिए।

 

Nanki Ram under house arrest : धरना देने से पहले ही ननकीराम को रायपुर में किया गया नजर बंद अपने ही निकले बेवफा

Nanki Ram under house arrest
Nanki Ram under house arrest

रायपुर (ब्लैकआउट न्यूज़) : Nanki Ram under house arrest छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर में नजरबंद कर दिया गया है। वह कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर धरना-प्रदर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस अधिकारियों ने उन्हें उनके ठहरने के स्थान गहोई हाउस पर रोक लिया।या यूँ कहां जाय की अपने ही बेवफा हो गए भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार छवि वाले नेता ननकी राम को इस तरह नजर बंद करना पार्टी द्वारा वरिष्ठ नेता की उपेक्षा से कम नहीं है

क्या है पूरा मामला?Nanki Ram under house arrest

Nanki Ram under house arrest
Nanki Ram under house arrest

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बीते दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें की थीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वह राजधानी में CM हॉउस के सामने धरना देंगे। इसी के तहत, शनिवार सुबह ननकीराम कंवर धरना देने के लिए निकले थे।

धरना देने से पहले ही रोके गए, और कर लिए गए नजरबंदNanki Ram under house arrest

Nanki Ram under house arrest
Nanki Ram under house arrest

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने धरने के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। उन्हें सुबह 10:30 बजे धरने पर बैठना था। जैसे ही वह धरना स्थल के लिए निकले, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और उन्हें गेहोई भवन में नज़रबंद कर दिया गया।

अब देखना यह है की भाजपा अपने वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर की मांगो पर गंभीरता से विचार करती है या एक IAS अफसर के लिए पार्टी के कदावार नेता को उपेक्षा का दंश झेलना पड़ेगा बाहरहाल ननकी राम कंवर जिद्दी किस्म के नेता है वे नजरबंद जैसी कार्यवाही से झुकने वाले नहीं है.

BALCO celebrated Vijayadashami बालको के रामलीला मैदान में विजयादशमी उत्सव धूमधाम संपन्न

BALCO celebrated Vijayadashami 
BALCO celebrated Vijayadashami 

बालकोनगर, 03 अक्टूबर 2025। BALCO celebrated Vijayadashami विजयादशमी के पावन अवसर पर बालकोनगर के रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की भव्य झांकियों और रावण-दहन कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। पूजा-अर्चना की शुरुआत बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर सीईओ सहित बालको परिवार के अन्य सदस्यों ने भगवान श्रीराम की आराधना कर कंपनी और क्षेत्र की निरंतर प्रगति एवं समृद्धि की कामना की।

BALCO celebrated Vijayadashami

BALCO celebrated Vijayadashami 
बालकोनगरवासियों ने बालको सार्वजनिक विजयादशमी समिति द्वारा आयोजित इस भव्य उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशाल रामलीला मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम धर्म, सत्य और सद्गुणों की शक्ति के असत्य और अन्याय पर विजय का प्रेरणादायी प्रतीक बना। आकर्षक सजावट और नौ दिनों तक आयोजित रामलीला प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में बालकोनगर और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु एवं दर्शक पहुंचे।

BALCO celebrated Vijayadashami 

BALCO celebrated Vijayadashami 

रामलीला मैदान में आयोजित यह सार्वजनिक विजयादशमी बालकोनगर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बन चुकी है। 44 वर्षों से यह आयोजन अपनी गौरवशाली परंपरा का उत्सव मना रहा है।

BALCO celebrated Vijayadashami 

Another accident in BALCO बालको मे फिर हादसा, 20 बरस पहले बना राख फ़िल्टर के लिए बना ESP भरभरा का गिरा, बालको के सुरक्षा की खुली पोल

Another accident in BALCO 

Another accident in BALCO

कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) कोरबा बालको प्लांट मे फिर एक बड़ा हादसा हुआ है बालको द्वारा राख़ को फ़िल्टर करने के लिए लगाया गया ESP भरभारकार गिर गया हालांकि इस हादसे मे कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन बालको की सुरक्षा के बड़े दवों की पोल खुल गयी है.

Another accident in BALCO 

Another accident in BALCO 
बतादे की सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-5 मे राख़ को फ़िल्टर करने के लिए ESP का निर्माण कराया गया था अर्थात 20 बरस पहले बने इस ESP का भरभरा कर गिर जाना बालको की सुरक्षा मे बड़ी चूक मानी जा रही है चुंकि बालको मे ही चिमनी गिरने और उसमे सैंकड़ो की जान चले जाने के बाद भी बालको प्रबंधन इससे सचेत नहीं हुआ है और यह घटना उसी का परिणाम है. सैंकड़ो मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर बालको प्रबंधन सितफ कागजो मे बड़े बड़े दावे दर्ज है.

Another accident in BALCO 

Another accident in BALCO 

BALCO’s ‘Unnati’ project : बालको की ‘उन्नति’ परियोजना आर्थिक निर्भरता की मिसाल

BALCO's 'Unnati' project
BALCO's 'Unnati' project

कोरबा/बालको : BALCO’s ‘Unnati’ project नवरात्रि के अवसर पर महिला सशक्तिकरण की कहानियां सामाजिक बदलाव की नई संभावना को दर्शाती है। बालको के सामुदायिक विकास के अंतर्गत स्थानीय महिलाओं ने अपने आत्मनिर्भरता की यात्रा को सशक्त किया है।

छत्तीसगढ़ के बालकोनगर स्थित शांतिनगर की निवासी श्रीमती पूनम सिंह कहती हैं कि मेरे पास एक सपना था, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मेरी कला मुझे आत्मनिर्भर बना सकती है। आज मैं अपना व्यवसाय चला रही हूँ, परिवार के निर्णयों में सक्रिय रूप से शामिल होती हूँ, और दूसरों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हूँ।

BALCO’s ‘Unnati’ project

BALCO's 'Unnati' project
BALCO’s ‘Unnati’ project

इनकी कहानी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की पहल ‘प्रोजेक्ट उन्नति’ से जुड़ी अनेक महिलाओं के बदलाव को दर्शाती है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पहल ‘उन्नति’ के माध्यम से अपनी पहचान और आत्मनिर्भरता पाई, जो कभी केवल बचत समूहों में बैठकर विचार साझा करने से शुरू हुआ था। वह आज आत्मविश्वास, साहस और आत्मनिर्भरता की प्रेरक कहानियों में बदल चुका है।

BALCO’s ‘Unnati’ project

BALCO's 'Unnati' project
BALCO’s ‘Unnati’ project

पूनम याद करते हुए बताती हैं कि कैसे घर पर सजावटी वस्तुएँ बनाने का उनका शौक धीरे-धीरे ‘डेकोरट्टी’ नामक सूक्ष्म उद्यम में बदल गया। उन्होंने बताया कि पहले मैं केवल दोस्तों और परिवार के लिए ही वस्तु बनाती थी। उन्नति से जुड़कर मैंने सीखा कि कैसे अपने बनाई वस्तु की कीमत, ग्राहकों से बात करने और यहाँ तक कि सोशल मीडिया का उपयोग करना है। आज जब त्योहारों पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, तो मुझे संतोष होता है कि मेरे बनाए उत्पाद उनके उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं।

BALCO’s ‘Unnati’ project

BALCO's 'Unnati' project
BALCO’s ‘Unnati’ project

इसी तरह की सफलताएँ कई और महिलाओं की कहानियों में दिखाई देती हैं। श्रीमती रथ बाई उन्नति की ‘छत्तीसा’ नामक फूड-आधारित उद्यम से जुड़ी हैं। अपने शुरुआती दिनों को याद कर कहती हैं कि शुरुआत में मुझे अपने क्षेत्र से बाहर उत्पाद बेचने का अनुभव नहीं था। उन्नति ने मुझे ऑर्डर प्रबंधन और अपने उत्पादों का प्रचार करना सिखाया। ग्राहक का बार-बार दोबारा ऑर्डर मेरे उद्यम की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

 

कुछ महिलाओं के लिए यह यात्रा केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं रही, बल्कि आर्थिक निर्भरता की मिसाल हैं। श्रीमती मालती गोस्वामी बताती हैं कि शिक्षा ने मुझे बुनियादी ज्ञान दिया, और वित्तीय प्रशिक्षण ने साहस और आत्मविश्वास से सशक्त किया। अब मैं अपने व्यवसाय का लेखा-जोखा लाभ-हानि का आकलन खुद करती हूँ और भविष्य की योजना बनाती हूँ। पहले मैं दूसरों से मार्गदर्शन लेती थी, लेकिन आज हमारी समूह की महिलाएँ मुझसे सलाह लेती हैं। यह बदलाव न केवल मेरे लिए, बल्कि हमारे समूह की सभी महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का प्रतीक है।

 

सबसे प्रेरक पहलू इस सामूहिक परिवर्तन में नज़र आता है। जो महिलाएँ पहले सार्वजनिक रूप से बोलने में संकोच करती थीं, आज आत्मविश्वास के साथ अपने स्वयं सहायता समूहों का नेतृत्व कर रही हैं। श्रीमती सरला यादव कहती हैं कि जब हम साथ बैठते हैं, तो केवल बचत या योजनाओं की चर्चा नहीं होती। हम अपने सपनों पर बात करते हैं, चुनौतियाँ साझा करते हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं। धीरे-धीरे हमने सीखा है कि हमारी आवाज़ मायने रखती है, और मिलकर हम और आगे बढ़ सकते हैं।

इन कहानियों से यह स्पष्ट होता है कि सशक्तिकरण हमेशा बड़े कदमों से नहीं, बल्कि निरंतर छोटे-छोटे प्रयासों से आता है। हर नया कौशल, हर लिया गया निर्णय और हर स्थापित उद्यम, ये सभी मिलकर महिलाओं की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।

 

इस नवरात्रि, जब समाज शक्ति और नारीत्व का उत्सव मना रहा है, पूनम, रथ, मालती, सरला और सैकड़ों अन्य महिलाओं की यह यात्रा हमें याद दिलाती है कि वे केवल उत्पाद या व्यवसाय नहीं बना रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और प्रेरणा की ऐसी विरासत गढ़ रही हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन जाएगी। यह साबित करता है कि जब सपने अवसर से मिलते हैं, तो परिवर्तन अवश्य होता है।

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah कहीं हम भी नक्सली की राह मे ना चल पड़े,CAF के 417 अभ्यार्थियों ने अमित शाह को लिखा पत्र,7 साल से नौकरी की राह ताक रहे है

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah 
CSF candidates wrote a letter to Amit Shah 

रायपुर। CSF candidates wrote a letter to Amit Shah छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई, तो वे नक्सलवाद का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएंगे।

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah 
CSF candidates wrote a letter to Amit Shah

जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती परीक्षा में 417 उम्मीदवार चयनित हुए थे, लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद भी उन्हें जॉइनिंग लेटर नहीं मिला है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लगातार सरकार और विभागों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही।

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah 
CSF candidates wrote a letter to Amit Shah

युवाओं ने अपने पत्र में सवाल उठाया है कि जब सरकार नक्सली संगठन छोड़कर सरेंडर करने वालों को नौकरी, मकान, जमीन और आर्थिक मदद तक देती है, तो चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी क्यों नहीं मिल रही। उन्होंने लिखा है – “क्या हमें भी नक्सल बनना पड़ेगा, ताकि सरकार नौकरी और सुविधाएं देने पर मजबूर हो?”

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah

CSF candidates wrote a letter to Amit Shah 
CSF candidates wrote a letter to Amit Shah

अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस भर्ती में राजनीति हावी रही। परीक्षा का आयोजन रमन सिंह सरकार के समय हुआ था, लेकिन सत्ता बदलने के बाद भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब जबकि राज्य में बीजेपी की सरकार दोबारा लौट आई है, तब भी गृह मंत्री विजय शर्मा सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार बजट की कमी का बहाना बनाकर नियुक्ति टाल रही है।

चयनित युवाओं ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है और कई अभ्यर्थी आत्मदाह जैसे कदम उठाने की भी सोचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण तक नहीं कर पा रहे।

इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब उस पर अमल नहीं हो रहा। बेरोजगार युवाओं की नक्सलवाद अपनाने की चेतावनी बेहद गंभीर मामला है और सरकार को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का दावा कर रही है, लेकिन युवाओं की बेरोजगारी और हताशा इस अभियान को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है।

Stampede at Vijay’s election rally : TVK नेता और एक्टर विजय की चुनावी रैली मे भगदड़,31 की मौत

Stampede at Vijay's election rally 
Stampede at Vijay's election rally 

Stampede at Vijay’s election rally तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख एवं एक्टर विजय की चुनावी रैली में एक बड़ी अनहोनी हुई। रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं।

खबर है की जब विजय सभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और कुछ बच्चों समेत कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। विजय ने स्थिति को समझते हुए अपना भाषण निर्धारित समय से पहले ही समाप्त कर दिया और लोगों तक पानी की बोतलें पहुंचाने की कोशिश की। एंबुलेंस को भीड़-भाड़ वाली सड़क से होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अस्पताल में अफरा-तफरी Stampede at Vijay’s election rally

Stampede at Vijay's election rally 
Stampede at Vijay’s election rally

करूर सरकारी अस्पताल में एक ही समय में दस से ज़्यादा एंबुलेंस पहुंच गईं, जिससे वहां अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। डॉक्टरों ने आपातकालीन उपचार प्रदान किया। 40 से ज़्यादा लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया Stampede at Vijay’s election rally

Stampede at Vijay's election rally 
Stampede at Vijay’s election rally

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया कि अन्य अस्पतालों से डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों को करूर के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात किया गया है। करूर ज़िला कलेक्टर तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से इलाज और मृतकों के परिवारों के लिए ज़रूरी उपायों के बारे में सलाह ली। अधिकारियों ने तुरंत अतिरिक्त डॉक्टरों, नर्सों और दवाओं की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया Stampede at Vijay’s election rally

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर चिंता जताई और तत्काल जांच और मेडिकल मदद के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वे करूर से आ रही खबरों से चिंतित हैं और अस्पतालों में भर्ती घायलों के लिए तुरंत मेडिकल मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।