Home Blog Page 1068

CG NEWS : घायल बाघिन आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर…

सूरजपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- ओड़गी विकासखंड के ग्राम कालामांजन के जंगल से रेस्क्यू कर नवा रायपुर के जंगल सफारी लाई गई बाघिन की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

उसे जंगल सफारी के वन्य प्राणी चिकित्सालय के आइसीयू में रखा गया है। तीन डाक्टरों की टीम दिन रात उसकी निगरानी कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार जब उसे यहां लाया गया था तब हालत गंभीर थी। उसके बचने की पूर्ण संभावना है।

और पढ़िए –BREAKING : मोतीमाला के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

हालांकि पूरी तरह स्वस्थ होने में वक्त लग सकता है। बाघिन सूप पी रही है। थोड़ा बहुत खाना भी खा रही है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघिन के सिर सहित शरीर में कई जगह गंभीर चोटें हैं। ज्ञात हो कि सरगुजा वन परिक्षेत्र के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगे कालामांजन के जंगल में लकड़ी लेने के लिए गए तीन युवकों पर पिछले सोमवार की सुबह बाघिन ने हमला किया था।

हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान आत्मरक्षा के लिए युवकों ने बाघिन पर टंगिया से वार किया था। बाघिन के सिर में चार-पांच गहरी चोटें हैं।

घायल बाघिन की उम्र करीब 4-5 वर्ष है। जंगल सफारी में वन्यप्राणी चिकित्सक डा. राकेश वर्मा के नेतृत्व में दो अन्य डाक्टर बाघिन का उपचार में जुटे हैं। निगरानी के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं।

फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि स्वस्थ होने के बाद उसे वापस सूरजपुर के जंगल में छोड़ा जाएगा या बारनवापारा, गरियाबंद या बस्तर जिले के जंगल में। इस पर फैसला वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी लेगी।

नवा रायपुर जंगल सफारी के प्रबंधक एम मर्सीबेला ने कहा, घायल बाघिन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। तीन डाक्टरों की निगरानी में बाघिन का इलाज किया जा रहा है। बाघिन सूप पीने के साथ ही खाना भी खा रही है। जल्द से जल्द उसके पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है।

BREAKING : मोतीमाला के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

दुर्ग /ब्लैकआउट न्यूज़- शहर में कार्यालय खोल कर हजारों महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी सानू कुमार उर्फ कुमार सानू को दुर्ग पुलिस ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिलाओं को मोतीमाला का काम देकर कच्चा माल और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर करोड़ों रुपए लिया और फिर अचानक भाग गया। आज आरोपी को लेकर पुलिस दुर्ग पहुंचेगी।

सीएसपी वैभव बैंकर के मुताबिक सानू कुमार इंदिरा मार्केट स्थित फ्रेम कमल कॉम्प्लेक्स में होमग्रोन कॉर्पोरेशन के नाम से ऑफिस खोला था। उसने नवंबर 2022 से लोगों को मोती माला का काम देना शुरू किया था।

सानू लोगों से सिक्योरिटी के तौर पर 2500 रुपए जमा कराता था। इसके एवज में 3 किलो मोती माला पिरोने के लिए देता था। जब उसे मोतियों की माला बनाकर दिया जाता तो वो उस व्यक्ति को 3500 रुपए देता था।

कुछ दिन तक उसने रकम दिया, और उसके लालच में 9 हजार से अधिक महिलाएं व लोग फंस गए। और सभी 2500-2500 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद अचानक सानू 19 जनवरी 2023 की सुबह ऑफिस बंद करके भाग गया। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया और दुर्ग थाने में मामला दर्ज कराया था।

जब मोतियों की माला जमा करने हितग्राही इंदिरा मार्केट स्थित ऑफिस पहुंचे और वहां ताला बंद देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए। उन्होंने कार्यालय का ताला तोड़कर वहां पर रखी कुर्सियां टेबल, लैपटॉप सहित अन्य सामानों को लूट लिया। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यालय के बाहर लगे कांच को भी तोड़ डाला। बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया था।

CG NEWS : पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना इलाके में घर में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान आशु उईके, शुभम घोष उर्फ राजा, विकास घोष उर्फ सुभाष घोष, बलराम यादव उर्फ राजा और शिव कुमार उईके के रूप में की है।

और पढ़िए –BREAKING : पेड़ से लटकती हुई मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने ग्राम कुंदरू निवासी जितेन्द्र पाल और उसके नाबालिग आयुष पर अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को शुक्रवार रात को अंजाम दिया था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व दीपावली के समय  जितेन्द्र पाल को ठेकेदारी करता है एक लाख रूपये दे देना नहीं तो जान से मारने की धमकी दी थी। ये घटना इलाके में रंगदारी और वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 2 कार और 1 नग मोटर सायकल जब्त किया है और इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

BREAKING : पेड़ से लटकती हुई मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

सूरजपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- जिले के बसदेई थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा में शनिवार को दोपहर में एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली।

और पढ़िए –KORBA : स्व. बिसाहूदास महंत की 99वीं जयंती

घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों को मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।युवक की पहचान नवापारा के ही बादल यादव उर्फ सूरज के रूप में हुई मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। परिजनो के मुताबिक 31 मार्च को युवक घर से रोज की तरह घूमने के लिए निकला था ।

तभी से युवक घर वापस नहीं आया था जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा 1 अप्रैल को सुबह संबंधित पुलिस से की थी।परिजनों ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है परिजनों ने युवती द्वारा मृतक के ऊपर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया। मृतक से उस युवती का पहले से पहचान रहा है रहा है युवती के द्वारा मामला सखी सेंटर तक ले जाया गया था।

सूत्रों से पता चला की युवक-युवती 10 साल से प्रेम प्रसंग में थे सखी सेंटर में युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि हम लोगों ने मंदिर में शादी कर लिया है बाद मे युवक के द्वारा बहनों की शादी के बाद रखूंगा कहकर समझौता किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Hanuman Jayanti 2023: बेहद चमत्कारी है हनुमान चालीसा की ये 4 चौपाई, जाप मात्र से ही होता है असर

Hanuman Chalisa Chaupai Jaap: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल, गुरुवार के दिन की पड़ रही है. बता दें कि देश के कई हिस्सों में हनुमान जी का जन्मोत्सव बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन बजंरगबली की उपासना करने और हनुमान चालीसा का पाठ भक्तों को हनुमान जी की कृपा दिलाता है. साथ ही, बजरंगबली भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

 

 

Chanakya Niti: आज ही छोड़ दें ऐसे लोगों का साथ, नहीं तो घर करने लगेंगे नकारात्मक विचार

 

 

 

धर्म शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से साधकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं, इस दिन कुछ विशेष चौपाइयों का पाठ व्यक्ति की सभी दुख-पीड़ाएं और कष्ट दूर करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान चालीसा की चार चौपाइयों का पाठ करने से व्यक्ति को धन, बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है

 

 

 

 

 

हनुमान चालीसा की ये चौपाई हैं बहुत चमत्कारी

धन और विद्या की प्राप्ति के लिए

चौपाई- विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।

मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन अगर हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ किया जाए, तो विद्या और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. कहते हैं कि श्री राम जी का स्मरण करने से व्यक्ति को जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति होती है.

 

 

 

 

 

 

रोग और पीड़ाओं से मुक्ति पाने के लिए

चौपाई- नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।

शास्त्रों के अनुसार अगर आप रोग और पीड़ाओं से मुक्ति पाना जाता हैं, तो इस चौपाई का कम से कम 108 बार जाप करें. हनुमान चालीसा के दिन इस चौपाई का जाप लाभदायी रहता है. इससे व्यक्ति की शारीरिक पीड़ाएं दूर होती हैं. साथ ही, रोग और दोष का भय नहीं सताता.

मनोकामना पूर्ति के लिए

चौपाई- और मनोरथ जो कोई लावै। सोइ अमित जीवन फल पावै।।

अगर आपकी कोई खास मनोकामना है, और उसे पू्रण करना चाहते हैं, तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान चजालीसा की इस चौपाई का निरंतर पाठ करने से बजरंगबली जल्द आपकी पुकार सुनेंगे. इतना ही नहीं, भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उन्हें सुखद फल प्रदान करेंगे

 

 

 

 

 

 

संकटों के नाश के लिए

चौपाई- संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान चालीसा की इस चौपाई को कम से कम 108 बार जाप करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं हीं, व्यक्ति को भविष्य में आने वाली समस्याओं से लड़ने की शक्ति मिलती है

Joint Pain में राहत प्रदान करती है शिमला मिर्च की चटपटी चटनी, जानें रेसिपी

How To Make Capsicum Chutney: शिमला मिर्च एक हरी सब्जी है जोकि प्रोटीन, फाइबर, आयरन, विटामिन सी और कार्बोहाइड्रेट जैसे गुणों से भरपूर होती है. इसलिए शिमला मिर्च के सेवन से आपको कई पोषक तत्व प्राप्त होते हैं. शिमला मिर्च की मदद से आमतौर पर सब्जी या पिज्जा बनाकर खाया जाता है. लेकिन क्या कभी आपने शिमला मिर्च की चटनी का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए शिमला मिर्च की चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं

 

 

 

Horoscope Of 2 April : अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए करें Maa Mahagauri की पूजा, ये उपाय देगा आपको लाभ …

 

 

 

शिमला मिर्च के सेवन से आपको डायबिटीज से लेकर वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके सेवन से आपको जोड़ो के दर्द में राहत प्रदान होती है. इतना ही नहीं शिमला मिर्च आपके शरीर में खून की कमी को भी पूरा करने में मदद करती है. शिमला मिर्च की चटनी स्वाद में बेहद चटपटी लगती है. इसको बनाने में भी मात्र 10 मिनट ही लगते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Capsicum Chutney) शिमला मिर्च की चटनी कैसे बनाएं……

 

 

 

 

 

 

हरी मिर्च 3-4
शिमला मिर्च 1
तेल थोड़ा सा
धनिया 1 कप
पुदीना 1 कप
लहसुन का कलियां 3-4
अदरक 1 छोटा
नींबू का रस थोड़ा सा
चाट मसाला 1 चम्मच
काला नमक आधा चम्मच
जीरा 1 चम्मच भुना हुआ
नमक स्वाद अनुसार
दही 2 चम्मच
बर्फ का पानी आधा कप

 

 

 

 

 

शिमला मिर्च की चटनी कैसे बनाएं? (How To Make Capsicum Chutney)

शिमला मिर्च की चटनी बनाने के लिए आप सबसे पहले धनिया और पुदीना लें.
इसके साथ ही आप हरी मिर्च, अदरक और शिमला मिर्च भी लें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से धो लें.
इसके बाद आप हरी मिर्च और शिमला मिर्च पर हल्का सा तेल लगाकर भून लें.
फिर आप शिमला मिर्च को साफ करके छोट-छोटे टुकड़ों में काट लें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को मिक्सर जार में डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर चटनी बना लें.
अब आपकी स्वादिष्ट शिमला मिर्च की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है

 

KORBA : बच्चा चोरी के शक में युवक की लोगों ने जमकर की पिटाई,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- दीपका थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के बगल में लोगों ने युवक को बिजली के खंभे से बांधा और उसे जमकर पीटा, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से युवक को छुड़ाया, जिसके चलते उसकी जान बच सकी।

 

 

 

 

 

और पढ़िए –KORBA : स्व. बिसाहूदास महंत की 99वीं जयंती

 

जानकारी के मुताबिक, शांति नगर दीपका की रहने वाली महिला प्रीति झा ने बताया कि शुक्रवार रात उसकी छोटी बेटी, जो 3 साल की है, वो घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ उसकी बड़ी बहन भी थी। बड़ी बहन किसी काम से अंदर आ गई। बड़ी बेटी को घर आया देख, वो अपनी छोटी बेटी को देखने के लिए बाहर गई। इस दौरान उसने देखा कि आरोपी युवक राम कुमार प्रजापति उसे बोरी में भरने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां बाकी लोग आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया।

डॉक्टर आरोपी रामकुमार प्रजापति को थपथपाकर होश में लाने की कोशिश करते हुए।

आरोपी शराब के नशे में धुत था। गुस्साए लोगों ने उसे बिजली के खंभे से रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे आरोपी बेहोश हो गया। इसकी सूचना लोगों ने दीपका थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और डॉक्टर एचपी कंवर एक साथ पहुंचे। उन्होंने बेहोश युवक की जांच की। इसके बाद उसे लोगों से छुड़ाया गया और फिर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

दीपका पुलिस थाना पदस्थ केएस दुबे ने बताया कि राम कुमार प्रजापति कबाड़ी का काम करता है। वो शराब के नशे में धुत मिला। उसका इलाज कराया गया है। फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी मूल रूप से रतनपुर का रहने वाला है और जहां सब्जियां बेची जाती हैं, वहीं इधर-उधर रात में सो जाता था। वहीं बच्ची की मां ने बताया कि अगर वो नहीं देखती, तो आरोपी उसके बच्चे को लेकर चला जाता, इसलिए उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Horoscope 2 April 2023: मेष, वृषभ व मिथुन समेत इन राशियों की आज चमकेगी किस्मत, यहां देखें अपना राशिफल

गणेशजी कहते हैं आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। जो लोग प्रसिद्ध हैं उनके लिए थोड़ा खतरा रह सकता है। क्योंकि कोई उनके खिलाफ इसका इस्तेमाल करने का प्रयास कर सकता है। परिवार के खर्चे बढ़ सकते हैं, जो चिंताजनक हो सकते हैं। संयम बनाए रखने से आप रिश्तों को बनाए रखने में सक्षम हो सकते हैं। व्यापार के लिहाज से आज का दिन किसी नए उद्यम या पद को शुरू करने के लिए बहुत अच्छा है। आप करियर बदलने पर भी विचार कर सकते हैं। आज जिस मानसिक उथल-पुथल का आप अनुभव कर रहे हैं, वह आपको अस्वस्थ महसूस करा सकता है। आप अपने आप को आराम करने के लिए कुछ समय देना चाह सकते हैं। भावनाओं के क्षेत्र में अपने प्रिय को पूर्ण विश्वास देना आजकल एक अच्छा विचार है।
भाग्यशाली संख्या: 14
शुभ रंग : हरा

आज का वृषभ राशिफल (Aaj Ka Vrishabh Rashifal)

 

गणेशजी कहते हैं, आज महत्वपूर्ण पारिवारिक परंपराओं की योजना बनाई जाएगी। कार्य क्षेत्र में कौशल के स्तर से सिद्धि का स्तर ऊंचा उठेगा। आज आपके सामाजिक विरोधी आपसे आगे निकलने की कोशिश करेंगे। नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए दिन ठीक नहीं है। आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा और आय में वृद्धि होगी। अपना इलाज करने के लिए कुछ समय निकालें। चीजों को खरीदने के अवसर का उपयोग करें। आज आपको सूचित किया जाएगा कि शीघ्र ही आपको प्रतिस्पर्धी वेतन के साथ एक पद की पेशकश की जाएगी।
भाग्यशाली संख्या: 05
शुभ रंग : नीला

आज का मिथुन राशिफल (Aaj Ka Mithun Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, आज किए गए नए कॉरपोरेट लेन-देन लाभ देंगे। छात्र विकास के अवसर पैदा करेंगे और उन्हें लागू करने पर विचार करेंगे। उसके बाद, कुछ माता-पिता की ओर से मार्गदर्शन होगा। आज का दिन आपके और आपके परिवार के लिए मौज-मस्ती भरा रहेगा। बच्चों के दृष्टिकोण से लाजवाब आइटम आपको ऊर्जा से भर देगा। साथी के साथ कई महत्वपूर्ण बातचीत होगी। इस समय आपको पारिवारिक समस्याएँ हो सकती हैं। समाधान खोजने का प्रयास करने पर विचार करें।
भाग्यशाली संख्या: 14
शुभ रंग : लाल

आज का कर्क राशिफल (Aaj Ka Kark Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, वर्तमान के तनाव और अव्यवस्था के बावजूद आपको अपने वर्तमान संबंध के लिए जगह मिलेगी। घर में छोटे बच्चों के साथ आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा। यदि सभी पक्ष में हैं तो स्थानांतरित करने की संभावना लाई जा सकती है। शानदार चीजें मिलने के योग हैं। आपकी टीम आपके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करेगी। रोजगार की स्थिति में सुधार के आसार हैं। आपकी कंपनी की पसंद सफल होगी। अप्रत्याशित रूप से आज कोई आपका बहुत सम्मान करेगा। आपके रोमांटिक संबंध के बारे में आपकी पसंद आपके और आपके साथी के बीच आसानी और सहमति से बनेगी।
भाग्यशाली संख्या: 08
लकी कलर: मैरून

आज का सिंह राशिफल (Aaj Ka Singh Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, आज आपका दिन ज्यादातर फलदायी रहेगा। आप लाभकारी स्थिति में नहीं रहेंगे। लेकिन उद्यमियों से मदद मिलेगी। विदेशों में व्यापार करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान बनाए रखने से आपको सफलता मिलेगी। भाग्य हमेशा आपके पक्ष में रहेगा। गठबंधन की रणनीति में कमी आएगी। लंबे समय से चले आ रहे विवाद शांति से सुलझेंगे और नए रिश्ते बनेंगे। यदि आप अपने कार्य पर पूरा ध्यान देंगे तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। जब आप ऐसा करते हैं तो आपको उन लोगों के बारे में अधिक चयनात्मक होना चाहिए जिनकी आप सहायता करते हैं। आज अपने जीवनसाथी की तारीफ करने से न डरें। यह आपके लाभ के लिए काम करेगा।
शुभ अंक : 16
शुभ रंग : नीला

आज का कन्या राशिफल (Aaj Ka Ka Kanya Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आज काफ़ी समय निवेश करने की जरूरत है। नए अवसरों को हड़पें नहीं। किसी मित्र के सहयोग से आय के नए साधन स्थापित होंगे। व्यवसायों को नए अवसर प्राप्त होंगे। इस समय की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भाई-बहनों की सलाह फायदेमंद हो सकती है। आप आज अपने कार्यक्षेत्र के प्रतिस्पर्धियों को परेशान करेंगे। अपने मिशन को पूरा करने की कोशिश करते हुए आप दिलचस्प लोगों से मिल सकते हैं। शायद आपके दोस्त मदद कर सकते हैं। आप अपने जीवन में प्रेम से संबंधित आनंद का अनुभव करेंगे। आपकी आंखों में दर्द हो सकता है।
शुभ अंक : 19
शुभ रंग : भूरा

आज का तुला राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, यदि आपके पास पूर्ण समर्थन है तो आप जोखिम भरे व्यापार में संलग्न हो सकते हैं। कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों की सहायता करने के लिए देखभाल करने में सक्षम होंगे। जब आप किसी पूर्व प्रतिद्वंद्वी से मिलते हैं, तो आपको उनके साथ अपनी नकारात्मक बातचीत की याद दिलाई जा सकती है। आज व्यापारिक सौदा समाप्त हो जाएगा। यदि आप आज समाचार फैला सकते हैं तो उच्च प्रशासक एक दो दिनों में आपको धन्यवाद देने वाले हैं। जीवन साथी होना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शैक्षिक अवसरों में भाग ले सकेंगे। कष्टप्रद विचारों को अपने मन में प्रवेश करने देना हानिकारक हो सकता है। भावनाओं के क्षेत्र में अपने प्रिय को पूर्ण विश्वास देना आजकल एक अच्छा विचार है।
शुभ अंक : 13
शुभ रंग : गुलाबी

आज का वृश्चिक राशिफल (Aaj Ka Vrishchika Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, शत्रु का साया बरकरार रहेगा, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। खुदरा विक्रेताओं के लिए अपने उद्यमों का विस्तार करने के अधिक अवसर होंगे। काम में वृद्धि हो सकती है और सफलता से खुशी भी होगी। व्यवसाय में आपके विपरीत प्रतिस्पर्धियों का गिरोह दिखाई दे सकता है। आपके पास बुद्धिमानी से चुनने और इन स्थितियों से बचने की शक्ति है। काम पर सहयोगी और अन्य स्टाफ सदस्य कार्य को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। यदि छात्र कठिन परीक्षा में अपने परीक्षा के अंकों में सुधार करना चाहते हैं तो उन्हें अधिक प्रयास करने की आवश्यकता होगी। आप इच्छा के मामले में अपने बंधन को मजबूत करने पर विचार कर सकते हैं। आप अपने आप को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं और अपने प्रेमी को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि आपकी स्वास्थ्य आज कुछ ठीक नहीं रहेगी।
भाग्यशाली संख्या: 05
शुभ रंग : नारंगी

आज का धनु राशिफल (Aaj Ka Dhanu Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, इस समय आपके शत्रु भले ही आपको चोट पहुंचाना चाहें लेकिन आप उन पर काबू पा लेंगे। व्यवसाय की मौजूदा गतिविधियों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और फिजूलखर्ची से बचें। आपके पास दिन के बीच आधिकारिक रूप से किसी भी खेल में भाग लेने का विकल्प होगा। आपके कारोबार तगड़ा मुनाफा होगा।। यदि आप बड़ी आय प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ छोटे योगदानों को अलग रखना पड़ेगा। अपनों के साथ समय बिताने से शांति और आनंद मिलेगा। व्यापक लक्ष्य के लिए आप जो कुछ काम करते हैं उसे अलग रखें। अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए आपको अपने आउटपुट का मूल्यांकन करना होगा। आपके साथी की आपके साथ बिताया जाने वाला समय आपको चकित कर देगा।
शुभ अंक : 19
शुभ रंग : लाल

आज का मकर राशिफल (Aaj Ka Makar Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, आपकी महत्वाकांक्षाओं के लिहाज से आपका दिन शानदार रहेगा। आपको अपने मित्रों, परिवार और सहकर्मियों से विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होंगे। आपको अपनी पर्सनैलिटी पर काम करना होगा। आप जो पकड़ रहे हैं उस पर नज़र रखें और अपने सामान की रक्षा करें। एक अद्भुत व्यक्ति आपके जीवन में प्रवेश करेगा क्योंकि शुक्र आपके लिए शानदार स्थिति में है। उन तरीकों पर विचार करें जिनसे आप मित्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब आपके लिए कंपनी शुरू करने का सही समय है। आप अपनी कंपनी को संभावित निवेशकों के सामने पेश कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप खुद को प्रदर्शित करें और दूसरे आपके प्रयासों को नोटिस करेंगे। आज आपमें काफी उत्साह रहेगा।
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : भूरा

आज का कुंभ राशिफल (Aaj Ka Kumbh Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, आप अपने पुराने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ना पसंद करेंगे और जल्द ही उन्हें फिर से देखकर बहुत खुश होंगे। आज आपकी ऊर्जा की कमी के कारण आपके प्रयास विफल रहेंगे। अपनी बातचीत से विचलित होने और महत्वपूर्ण जानकारी से चूकने से बचने के लिए आज सक्रिय रहने का प्रयास करें। आपके दबंग रवैये के कारण आपका जीवनसाथी आपसे कुछ स्पेस मांगेगा। जो आपको देना होगा। आज जीवनसाथी के बीच भरोसे की दिक्कतों पर विजय पाने के बाद आप फिर से संवाद कायम करेंगे। शुक्र आज आपका पक्ष नहीं ले रहा है, इसलिए आपको वाणिज्य से जुड़ी हर चीज में सावधानी बरतनी चाहिए। दोपहर बाद कोई भी निर्णय लेने से बचें।
शुभ अंक : 10
शुभ रंग : ग्रे

आज का मीन राशिफल (Aaj Ka Meen Rashifal)

गणेशजी कहते हैं, कई अच्छी चीजें होने के कारण आप दिन भर मुस्कुराते रहेंगे। यदि आप रात 8 बजे के आसपास अपना कार्य पूरा कर लेते हैं, तो आपको दोगुने परिणाम प्राप्त होंगे। आपके सूर्य की स्थिति आपको अपना काम करने से रोकने का प्रयास करती है। इसलिए आज करियर शुरू करने का आपका सपना सच नहीं हो सका। दिन के अंत तक चीज़ें बेहतर होती चली जाएँगी भले ही आज आप और आपके जीवनसाथी के बीच झगड़ा हो जाए। रास्ते में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं। लेकिन आप उन सभी पर काबू पा लेंगे। साथ ही, अधिकारी आपकी आलोचना कर सकते हैं। लेकिन यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो वे इसकी सराहना करेंगे। आज अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने पर ध्यान देने की जरूरत है।
भाग्यशाली संख्या: 04
शुभ रंग : लाल

Chanakya Niti: लक्ष्य पाना है तो रोज सुबह करें ये 5 काम, हर हाल में होंगे कामयाब

Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि जो लक्ष्य को पाने के लिए तत्पर्य रहते हैं उन्हें सफलता जरुर मिलती है. रोजाना सुबह उठने के बाद चाणक्य के बताए ये 6 काम कर लिए तो कामयाबी मुठ्‌ठी में होगी

 

 

और पढ़िए –KORBA : स्व. बिसाहूदास महंत की 99वीं जयंती

 

 

 

पूरे दिन का प्लान बनाएं – चाणक्य कहते हैं कि सुबह उठने के बाद समय की बर्बादी न करें, आलस का त्याग करें और पूरे दिन की कार्यप्रणाली बनाएं. जो लोग पूरे दिन के प्लान के हिसाब से काम करते हैं वह सफलता की पहली सीढ़ी को पार कर लेते हैं.
आज का काम, आज ही करें – चाणक्य के अनुसार खोया हुआ धन तो वापस हासिल किया जा सकता है, लेकिन गुजरा हुआ वक्त किसी भी स्थिति में लौटकर नहीं आता है. ऐसे में काम को कल पर न टालें, समय की कद्र करेंगे तो हर काम में सफलता मिलेगी.
खान-पान – चाणक्य कहते हैं कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में व्यक्ति अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखता, समय से अच्छा और पौष्टिक भोजन करेंगे तो चुस्त और तंदरुस्त रहेंगे. कामयाबी की ओर स्फूर्ति से बढ़ेंगे.
स्वास्थ पर ध्यान – शरीर अस्वस्थ हो तो कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता. सपनो को सार्थक करना है तो रोजाना सुबह थोड़ा समय योग और व्यायाम के लिए निकालें. निरोगी रहेंगे तो पूरी शक्ति से कार्य कर पाएंगे.

BREAKING : घर से चोरी कर बच्चे को नदी में फेंका,6 माह के मासूम का शव; अपहरण का मामला दर्ज

दुर्ग /ब्लैकआउट न्यूज़- 6 माह के मासूम बच्चे को चोरी कर शिवनाथ नदी में फेंक दिया गया। शनिवार सुबह गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव नदी से निकाला गया। इस घटना के बाद से लोग काफी डरे हुए हैं। दुर्ग पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

 

 

 

 

 

और पढ़िए –KORBA : स्व. बिसाहूदास महंत की 99वीं जयंती

सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर से मिली जानकारी के मुताबिक हिर्री निवासी दिलीप यादव का 6 माह का बच्चा नगपुरा से 30-31 मार्च की रात चोरी हो गया था। दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मालती यादव डिलीवरी के बाद से अपने मायके नगपुरा में थी। डिलीवरी के बाद वहीं रहकर इलाज करा रही थी।