Next CM of Chhattisgarh दिल्ली। बीजेपी सीएम फेस के नाम का ऐलान कर सबकों चौंका सकती है. खबर है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में ग़ैर विधायक भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वर्तमान में महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैस एक विश्वसनीय नाम में एक है. जिसे बीजेपी छग का सीएम बना सकती है.
आज सांसदों ने दिया इस्तीफा
राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी , किरोड़ी लाल मीना, नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल , राकेश सिंह , रीति पाठक , उदय प्रताप सिंह, गोमती साईं और अरुण साव ने लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है.
CG में Cyclone Michaung का असर : लगातार हो रही बारिश से ढहा किसान का घर, सो रहे 4 लोग मलबे में दबे
बता दें कि बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है. जबकि तेलंगाना में आठ सीटें जीती हैं. बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था. वहीं, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था.