कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) Korba road accident two died कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बिलासपुर से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
मनाली ट्रिप से लौटते वक्त हुआ हादसा Korba road accident two died

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।
पाली थाना क्षेत्र में हुआ हादसा Korba road accident two died

जानकारी के मुताबिक यह लोग अपनी सियाज कार क्रमांक सी जी 12 ए एल 2600 में सवार होकर मंगलवार को बिलासपुर से कोरबा आ रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे पाली थाना अंतर्गत चैतमा के समीप स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री चैतमा मोड़ के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। इस हादसे में दीक्षा राठौर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि मोनिका चटर्जी और चालक देवराज लांझेकर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कटघोरा अस्पताल भेजा गया। रास्ते में मोनिका चटर्जी की भी मौत हो गई। घटना के समय युवतियों का मित्र हिमांशु मोटर साइकिल से आ रहा था। उसने घटना की जानकारी परिवार तक पहुँचाई और अन्य मित्रों को भी घटना स्थल पर बुलाया।
जानकारी मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे घटना स्थल पहुंचे और घायल युवती और चालक को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने बताया कि यह लोग मनाली से यात्रा कर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतिका कुमारी दीक्षा राठौर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष सीपीएस राठौर की छोटी पुत्री थी। वह अपनी सहेलियों के साथ मनाली घूमने गई थी।