नक्सलियों ने जनरेटर को लगाई आग

- Advertisement -

सुकमा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से नक्सलियों ने हमला किया। जवाबी कार्रवाई में भाग गए। इसी रात को चिंतलनार के पास जनरेटर में आग लगाई और बम विस्फोट भी किया। ज्ञात हो कि 2 से 8 दिसंबर तक नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाएंगे।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2 दिसंबर को नक्सल अभियान के अंतर्गत कैंप चिंतलनार से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं जिला बल एवं कोबरा 201 के जवान रात करीब 9 बजे एरिया डॉमिनेशन अभियान में कोत्तागुड़ा के जंगल की ओर रवाना हुए थे।

- Advertisement -

अभियान के दौरान कोत्तागुड़ा के जंगलों में सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से नक्सलियों ने हमला किया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया। डीआरजी,बस्तर फाइटर्स एवं जिला बल एवं कोबरा 201 की यह कार्रवाई उल्लेखनीय रही एवं सभी जवान सकुशल हैं। इसी रात को नक्सलियों ने चिंतलनार के पास जनरेटर में आग लगाई और रात में बम भी फोड़े। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -