बीजापुर : पहले चरण के मतदान के बीच अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं पदेड़ा मतदान केंद्र में हुए मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई के दौरान तीन से ज्यादा नक्सली मारे जाने का दावा पुलिस कर रही थी। लेकिन अब मतदान के दौरान हुए पदेड़ा में मुठभेड़ के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है।
इस मुठभेड़ के मामले में नक्सली नेता मोहन ने प्रेस नोट जारी किया। मोहन ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस के दावों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड लॉन्चर मिस फायर के कारण चोंटे आई हैं। लेकिन ड्रोन शॉट देखकर 2-3 नक्सली मारे जाने का दावा झूठा है। बता दें कि नेता मोहन पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव हैं। दरअसल, नक्सलियों ने 7 नवंबर को मतदान के दौरान हमला किया था।