कोरबा 05 मार्च 2024/ National Lok Adalat जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा श्री सत्येंद्र कुमार साहू के द्वारा 09 मार्च 2024 को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा/क्लेम संबंधी राजीनामा योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकरण किये जाने हेतु जिले के समस्त बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं की बैठक ली गई। बैठक में जिला न्यायाधीश के द्वारा बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं से शीघ्र प्रस्ताव देने हेतु निर्देशित किया गया।
National Lok Adalat
बैठक में श्री जॉन टोप्पो नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, श्री प्रताप केरकेट्टा, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, श्री आर.एन. राठौर, श्री श्रीराम श्रीवास, श्री सुनील यादव, श्री श्रेष गुप्ता, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा सूर्यवंशी, श्री अशोक सोनी, श्री राज कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुए।
National Lok Adalat
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने लंबित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराना चाहते है वे पक्षकार अपने प्रकरण को संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि न्यायालय में प्रस्तुत होने वाले मामले जिनमें कोर्ट फीस चस्पा है उन प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से निराकरण होता है उक्त प्रकरणों में कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान है, साथ ही लोक अदालत में निराकरण होने वाले प्रकरणों में किसी भी न्यायालय में अपील स्वीकार्य नहीं होती। नेशनल लोक अदालत में बैंक, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिक निगम कोरबा के प्रीलिटिगेशन के प्रकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है।