रायपुर। murder then suicide छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. चरित्र शंका के चलते पति ने भोथरे हथियार से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
murder then suicide

यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, कबीर नगर थाना अंतर्गत सोन डोगरी निवासी फल व्यापारी ने अपनी बीवी की हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर लिया. यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. इस खौफनाक वारदात की जानकारी घर वालों को सुबह लगी. प्राथमिक जांच के अनुसार पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था.
इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी और खुद को भी मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.