राजनांदगाॉंव। Slogan of Asharam’s disciples जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू के समुचित उपचार और रिहाई की मांग को लेकर साधकों ने शहर में आम सभा और रैली का आयोजन किया. इस दौरान साधकों ने ‘जो हमारे साथ नहीं है. हम चुनाव में उनके साथ नहीं’ का नारा बुलंद किया.
Slogan of Asharam’s disciples

राजनांदगांव शहर के इमाम चौक पर महिला उत्थान मंडल की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित साधक-साधिकाओं ने कहा कि आसाराम बापू पर लगाए गए इल्जाम झूठे हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग बताई गई लड़की बालिग थी, और कई ऐसे साक्ष्य है जो इस मामले में आसाराम बापू को फंसाने की ओर इशारा कर रहे हैं. आयोजन के दौरान तृप्ति वैष्णव ने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए.
Slogan of Asharam’s disciples

वहीं श्री योग वेदांत समिति के बाल संस्कार प्रभारी संजय साहू ने कहा कि बापू के साथ अन्याय हो रहा है. इस उम्र में भी वे जेल की सलाखों के पीछे है, जबकि कई संगीन अपराधी पैरोल और बेल में बाहर घूम रहे हैं. आम सभा के पश्चात शहर में रैली निकालकर साधकों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के नाम से ज्ञापन सौंपकर आसाराम बापू के बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिहा करने की गुजारिश की है.