राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है।अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला स्टार्टर है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से विकास कैसे कर रहा है? हम जो ठान लेते हैं, पूरा करके दिखाते हैं।
चूरू से भाजपा ने पैरालंपियन पैरालंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले राहुल कस्वां को टिकट दिया है। कस्वां ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर टिकट कटवाने का अरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार मोदी आज की सभा से चूरू के साथ झुंझुनूं, सीकर और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा सीटों को भी साधेंगे।