राजिम: फिंगेश्वर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4 लाख रुपए का गांजा भी जब्त किया है। बता दें कि आचार संहिता की घोषणा होते ही जगह-जगह चेकपोस्ट लगाकर पुलिस के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।
इसी दरम्यान आरोपी सोनू यादव,चेतन यादव जो कि खरियार रोड उड़ीसा के रहने वाले हैं उनके द्वारा मोटरसाइकिल में 20 किलो गांजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे थे जिन्हें बोरिद चौक में वाहन चेकिंग के दौरान फिंगेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बात दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और सख्ती के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही है।