ISIS आतंकी साजिश के मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 जगहों पर छापे

- Advertisement -

नई दिल्ली : आतंकी साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज बड़ी कार्रवाई कर रही है। जांच एजेंसी कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 जगहों पर छापेमारी कर रही है।  एनआईए ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 जगह छापे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान NIA ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक एनआईए महाराष्ट्र और कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। महाराष्ट्र में कथित आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर एनआईए ने इस साल जून में केस दर्ज किया था। जुलाई में एनआईए ने ताबिश नसेर सिद्दिकी को मुंबई से, जुबैर नूर मोहमम्मद शेख ऊर्फ अबू नौसाईबा को पुणे से, शरजील शेख और  जुल्फिकार अली को ठाणे से, डॉ. अदनाम सरकार को पुणे से गिरफ्तार किया था।

मुंबई से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने मुंबई और थाने के अलग-अलग इलाकों में देर रात से ही छापेमारी शुरू कर दी है। इस छापेमारी में भिवंडी शहर के अलग-अलग ठिकानों पर एनआईए की टीम ने रात से ही दबिश डालकर बैठी हुई है । एनआईए की टीम ने भिवंडी शहर के तीन बत्ती इलाके में एक शख्स के घर पर रात 4:00 बजे ही दबिश डालने गई थी लेकिन महिला पुलिस दरवाजा खोलने को कह रही है और वही घर के अंदर मौजूद महिला ने दरवाजा नहीं खोलते हुए सुबह में आने के लिए कहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -