कोरबा : कटघोरा वन मंडल के एतमानगर रेंज में बाड़ी में घुसे हाथियों को खदेड़ने पहुंचे दो ग्रामीणों को दौड़ाया तो भागते समय गिरकर घायल हो गए। दोनों को डायल 112 वहां की मदद से पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने घायलों को 500 -500 रुपए की सहायता राशि दी है।
एतमानगर रेंज में 38 हाथियों का झुंड घूम रहा है। बुधवार शाम हाथियों का झुंड सलिहाभाठा गांव के पास पहुंच गया। उस दौरान वन अमला भी निगरानी में जुटा हुआ था। ग्रामीण जब बाड़ी में घुसकर हाथी अरहर की फसल को नुकसान पहुंचाने लगे तो भगाने के लिए शोर मचाने लगे। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाइश भी दी।