KORBA procession of Mohammadi जुलूसे मोहम्मदी निकला बड़ी शान से, जश्ने पैदाइश का 1500 वां साल रहा खास,कोरबा शहर जगमगा उठा

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) KORBA procession of Mohammadi पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइशी दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस बार 1500 साल मुकम्मल होने पर मरकजी सीरत कमेटी के तत्वाधान में आलीशान जुलूस से मोहम्मदी का आगाज़ किया गया जो अपने तय समय अनुसार सुबह 9:00 बजे बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद से निकाल कर एसइसीएल कॉलोनी मस्जिद मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मदरसा गौसिया पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगों जुलूस में शामिल हुए जहां से परचम की रश्म अदायगी के पश्चात जुलुस विशाल रूप लेकर फिर शहर का गस्त करता हुआ पावर हाउस रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड कोरबा पहुंचा.

KORBA procession of Mohammadi

KORBA procession of Mohammadi 
KORBA procession of Mohammadi

इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार कहीं लंगर तो कहीं शरबत तो कहीं बिस्किट कहीं चाय नाश्ते का इंतजाम किया था जिसमें छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे और युवाओं का जोश देखते ही बनता था इस तरह से जुलुस शहर का गस्त करता हुआ जुलूस ए मोहम्मदी पुरानी बस्ती स्थित मदीना मस्जिद पहुंचा जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई इस दौरान किछौछा शरीफ उत्तर प्रदेश से सरकारे कलां के साहबजादे हजरत अल्लामा मौलाना हसन अशरफ साहब जुलूस के दौरान पूरे जुलूस में उनकी गरिमा मई उपस्थिति रही.

- Advertisement -

KORBA procession of Mohammadi 

KORBA procession of Mohammadi 
KORBA procession of Mohammadi

आखिरकार मदीना मस्जिद पहुंचकर उनके हाथों से परचम कुशई की रस्म में अदा की गई और जुम्मा में लोगों को उन्होंने संबोधित किया इसके पश्चात नमाज से जुमा अदा की गई नमाज के बाद पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाल मुबारक के दर्शन पश्चात समस्त कार्यक्रम का सिद्धांत पजीर हुआ इस दौरान मरकरी सीरत कमेटी के सर सरपरस्त जनाब मोहम्मद रफीक मेमन मो.आरिफ खान साहब महबूब खान साहब,महबूब खान साहब, मकबूल खान साहब, जावेद रब्बानी,एवं नौशाद खान, फारुख मेमन,समस्त बड़े बुजुर्ग और सभी मस्जिदों के इमाम और उलमा इकराम की सरपरसती में जुलूस निकाला गया था.

KORBA procession of Mohammadi 

KORBA procession of Mohammadi 
KORBA procession of Mohammadi

इस दौरान सभी मस्जिदों में मस्जिदों के इमाम किछोछा शरीफ से मेहमाने खुशुशी के हाथों परचम कुसाई की रश्म अदायगी की गई चुंकि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का 1500 वर्ष मुकम्मल होने पर यह आयोजन मुसलमानों के लिए खास -ओ -खास था इसके मद्दे नजर मरकाजी सीरत कमेटी ने पूरे शहर को रोशन किया था चौक चौराहे में सजावट की गई थी.

मो आसिफ बेग, एवं मोहसिन मे मेमन ने कहाKORBA procession of Mohammadi 
KORBA procession of Mohammadi 
KORBA procession of Mohammadi

मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ बेग(निशु)एवं मोहम्मद मोहसिन मेमन ने जुलूस में शामिल सभी हाजरात का शुक्रिया अदा किया है वही उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान एवं जुलूस के पहले निगम प्रशासन शासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है वही जुलूस को अनुशासित ढंग से निकालना एवं व्यवस्थित करने वाले मरकजी सीरत कमेटी के वॉलिंटियर्स का भी शुक्रिया अदा किया गया है.

 

जुलूस में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा मरकजी सीरत कमेटी ने शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -