KORBA NEWS : रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए महापौर सभापति और पार्षदों का सुन्नी मुस्लिम जमात ने किया स्वागत

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैक आउट न्यूज़) KORBA NEWS मुस्लिम समाज के पवित्र महीने रमजान में मुस्लिम समाज दिन और रात इबादतों में गुजार रहा है रमजान के इस मुकद्दस महीने में आज पुरानी बस्ती कोरबा में इत्तीहात कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर नवनिर्वाचित पार्षद एवं  भाजयुमो जिला मंत्री नरेंद्र देवांगन, पार्षद द्वय अब्दुल रहमान टामेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.

KORBA NEWS  

KORBA NEWS  
roza iftar प्रत्येक

सिख समुदाय एवं मसीह समुदाय ने पेश की शुभकामनाएं

 

- Advertisement -

हर साल की तरह इस साल भी सिख समुदाय के सिक्ख युवा फेडरेशन ने रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सभी मुस्लिम भाइयों को तहेदिल से मुबारकबाद पेश की मसीह समाज से युवा मसीह समाज ने भी रोज़ा इफ्तार पार्टी मे शामिल होकर अपनी शुभकामनाये दी,इस अवसर पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत नवनिर्वाचित सभापति ठाकुर नूतन सिंह ठाकुर पार्षद एवं भाजपा के जिला मंत्री नरेन्द्र देवांगन एवं नवनिर्वाचित पार्षद द्वे अब्दुल रहमान एवं टामेश का श्रीफल और बुके देकर सम्मान किया गया.

KORBA NEWS  

KORBA NEWS  
KORBA NEWS

इस अवसर पर जिला सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन, सचिव मिर्जा सरवर बेग कोषाध्यक्ष नौशाद खान बरकत खान, मेमन जमात के अध्यक्ष आमीन शेखानी एवं युथ मुस्लिम कमेटी के मिर्जा आसिफ बेग (निशु), मोहसिन मेमन, एहसान खान महबूब खान,अब्दुल गाणी,इदरीश सिद्दीकी रउफ मेमन भाजपा के सोशल मिडिया प्रभारी जावेद रब्बानी,सय्यद फिरोज अहमद कार्यक्रम में मौजूद थे .

कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर, अहतेशाम, इजहार खान, अदनान, जस्सीम, दानिस , मिर्ज़ा आफताब, कुमेल, बाबू मिर्ज़ा जीशान , साहिल, जमाल ,कमाल, इरफ़ान, नूर आलम सहित बड़ी संख्या युथ ने अपनी सहभागिता निभाई.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -