कोरबा : बालकोनगर में सड़क पर बिना इंडीकेटर के खड़े भारी वाहन से बाइक टकरा गई। घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बालकोनगर थाना अंतर्गत रूमगरा निवासी चैन दास (50) ड्यूटी से बाइक से घर लौट रहा था। बालकोनगर के मुख्य मार्ग पर गुजरते समय अंधेरे में सड़क पर खडा मालवाहक नजर नहीं आया।
सड़क पर अंधेरा व अंधा मोड़ होने से बाइक में जा रहा चैन दास की बाइक मालवाहक के पीछे टकरा गई। चैन दास को गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। चैन दास को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए सोमवार की सुबह उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।