बीजापुर : जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, जवानों के साथ बीजापुर के चिन्नागेलुर के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि एरिया डॉमिनेशन पर सी आर पी एफ और एसटीएफ की सयुंक्त टीम निकली थी। इसी दौरान चिन्नोगेलुर के जंगलों में जवानों का नक्सलियों के साथ सामना हो गया। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया गया। जिसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में जंगल की आड़ लेकर नक्सली वहां से भाग निकले। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही सीएम विष्णु ने अधिकारियों के साथ बैठक की और नक्सली घटनाओं पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए। जिसके बाद कल बीजापुर से 10 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किए।