कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Korba murder breaking कोरबा सीतामढ़ी स्थित होटल चंदेला में फिर एक लाश मिली है प्रथम दृश्य मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है इस बार भी कोई जोड़ी बाहर से आकर ठहरी थी माना जा रहा है की युवती की हत्या कर हत्यारा फरार हो गया है आज इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.
Korba murder breaking
बताया जा रहा है की कल शाम ही जांजगीर जिले का यूवक और अकलतरा के कापन की युवती होटल चंदेला मे रुके थे सुबह 11 बजे चेक आउट टाइम मे जब दरवाजा नहीं खुला तब होटल स्टॉफ ने दरवाजा खटखटाया उसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ में होटल मालिक को सूचना दी होटल मालिक ने इसकी सूचना लिखित में पुलिस में दर्ज कराई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करवाई कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा Korba murder breaking

इस संबंध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि सीतामढ़ी स्थित होटल चंदला में एक 20 वारसी युति की लाश मिली है दोपहर पुलिस को सूचना मिलने पर उसकी जांच कराई जा रही है कल से युवक की युवती होटल मैं रुके हुए थे युवती की लाश मिली है पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा कि मामला क्या है. बहरहाल युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष है और युवक की पतासाजी की जा रही है.




