Korba Fraud Case कोरबा जामा मस्जिद वक्फ की संपत्ति बेचे जाने का मामला पहुंचा न्यायलय,धोखा धड़ी का मामला दर्ज करने की लगाई गुहार

- Advertisement -

 

कोरबा/ ब्लैकआउट न्यूज़ – Korba Fraud Case पावर हाउस रोड स्थित जामा मस्जिद की दो दुकानों को बेचे जाने का मामला अब न्यायालय पहुंच गया है कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने उक्त वक्फ संपत्ति को बेचे जाने पर आपत्ति जताते हुए न्यायालय से भारतीय दंड संहिता की धारा 420 467 468 34 के तहत अपराध पंजीकृत करने की गुहार लगायी है.

- Advertisement -

पावर हॉउस रोड स्थित जामा मस्जिद जो कि वक्फ द्वारा संचालित है जिसकी दो दुकान क्रमशः जगदेव सिंह पिता सुरवंशी निवासी अमरैया पारा कोरबा तहसील व जिला कोरबा सुरेंद्र सिंह पिता वारियम सिंह निवासी एस एस प्लाजा कोरबा के द्वारा लंबे समय से 800 रूपये महीने की किराएदारी पर लिया गया था किंतु विगत दिनों उक्त दोनों किराएदारों के द्वारा दिनांक 15 6 2021 को दुकान का मालिकाना हक्क बताते हुए क्रेता शाहिद खान पिता मोहम्मद खान निवासी पुरानी बस्ती कोरबा को दुकान का विक्रय नाम सम्पादित कर विक्रय कर दिया गया.

 

,इसी तरह दुकान क्रमांक 14 को भी झूठ एवं फर्जी तौर पर अपनी संपत्ति बताते हुए गलत जानकारी देते हुए जमाल अहमद पिता हाजी हाफिज जहुर निवासी रामसागर पारा को विक्रय कर दिया गया.

Korba Fraud Case

Korba Fraud Case
Korba Fraud Case

इस पर आपत्ति करते हुए कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष आरिफ खान ने इसकी शिकायत कोतवाली में की जहां कार्यवाही के अभाव में पुनः इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की किंतु यहां अपेक्षित न्याय नहीं मिल पाने के कारण आरिफ खान ने उक्त मामले को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है न्यायालय ने मामले को की गंभीरता को देखते हुए विक्रेता गणो को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

यहां बताना लाजिमी होगा की पावर हॉउस रोड स्थित जामा मस्जिद का संचालन एक कमेटी बनाकर किया जाता है उक्त कमेटी वक्फ बोर्ड के अधीन आती है जिसके पदेन आयुक्त कलेक्टर कोरबा हुआ करते हैं वक्फ की संपत्ति जो की एक तरह की सरकारी संपत्ति मानी जाती है जिसे बेचने का अधिकार न ही वक्त बोर्ड को है और ना ही किसी कमेटी को है किंतु उक्त दुकानों को किराए पर देने का प्रावधान है कमेटी द्वारा जगदेव सिंह पिता सरमन सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह पिता वरियाम सिंह को दुकान किराए पर दी थी.

 

लंबे समय तक जिसका ₹800 प्रतिमाह किराया मिलता रहा बाद में उक्त दोनों किराएदारों ने एक बिक्री नामा संपादित कर उक्त दोनों दुकानों को लाखों रुपए लेकर बाकायदा बिक्री नामा सम्पादित कर दुकान बेचने का सौदा कर लिया जिसकी राशि भी प्राप्त की जा चुकी है एवं दुकान का हस्तांतरण उक्त क्रेताओं को किया जा चुका है.

Korba Fraud Case

Korba Fraud Case
Korba Fraud Case

इस मामले मे गंभीर विषय यह है की दोनों विक्रेताओं द्वारा दुकान बेचैवजानेबकी जानकारी जामा मस्जिद कमेटी को दी है अगर दिभाई तो क्या कमेटी ने उक्त दुकान को बेचे जाने की अनुमति दे दी और अगर कमेटी को जानकारी नहीं दी गयी है तो कमेटी ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं की दुकान हस्ताँटार्न पर अपनी सहमति कैसे दे दी इन तमाम सवालों के जवाब आना बाकि है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -