कुरुद : Anger against TI नगर पंचायत भखारा के पालिका बाजार में बीती रात चोरों ने 5 दुकानों का ताला तोडक़र दो दुकानों से नगदी एवं सामानों की चोरी कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार युवकों की पहचान करने में जुटी है। गुरुवार की रात भखारा के पालिका बाजार में चोरों ने 5 दुकानों का ताला तोड़ा। देवांगन फैंसी स्टोर एवं पूनम इलेक्ट्रनिक दुकान से गल्ले में रखे नगदी एवं कुछ समानों पर हाथ साफ कर दिया। पास ही की तीन और दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने भीतर घुसने का असफल प्रयास किया।
Anger against TI
सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत क़ैद हो चुकी है। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पीडि़त दुकानदारों ने इसके लिए भखारा पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए रात्रि गश्त पर सवाल उठाया। इस बारे में टीआई शरद ताम्रकार ने बताया कि पुलिस बल की कमी को देखते हुए हमने पहले ही पालिका बाजार के व्यवसायियों को खुद का चौकीदार रखने की समझाइश दी थी। वर्तमान में गांवों में मड़ाई मेला का आयोजन हो रहा है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत पड़ रही है। दो दुकानों से कुछ समान और नगद राशि की चोरी हुई है, हम जल्द ही चोरों को धर दबोचेंगे।